संदेश

जनवरी 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों का धरना 36 वें दिन रहा जारी

चित्र
 आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों का धरना 36 वें दिन रहा जारी कोटपूतली, 12 जनवरी 2023 निकटवर्ती ग्राम जोधपुरा-मोहनपुरा में मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में जोधपुरा के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को लगातार 36 वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा। उल्लेखनीय है कि मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ना तो पुर्नवासित किया जा रहा है। साथ ही आबादी के निकट ब्लास्टिंग व क्रेशर लगा दिये जाने से भय का माहौल है। कम्पनी प्रबंधन द्वारा ना तो उनका गाँव अधिगृहित किया गया है एवं ना ही उन्हें पुर्नवासित किया जा रहा है। ग्रामीण निरन्तर आबादी के नजदीक ब्लास्टिंग व खनन को बंद किये जाने की मांग कर रहे है। इस दौरान समिति अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया, उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच सांवरमल शर्मा, प्रभुदयाल गुरूजी, राकेश योगी, कानाराम यादव, जयसिंह सौरेला, विष्णु सौरला, रामनिवास गुरूजी, जितेन्द्र, उत्तम योगी, पूर...

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

चित्र
 अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कोटपूतली, 12 जनवरी 2023 स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार 11 जनवरी की तडक़े करीब 06.30 बजे कस्बे के रोड़वेज बस डिपो के सामने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। मृतक के शव को पहचान के लिए राजकीय बीडीएम चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

गांव की खुशियां खेलों से जुड़ी हुई है :- कर्नल राज्यवर्धन जयपुर महाखेल का हुआ आगाज, सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने किया उद्घाटन कहा :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित जयपुर ग्रामीण की 8 विधानसभाओं में 32 खेल मैदान तैयार 512 पुरूषों व 128 महिलाओं की टीमें लेगी भाग

चित्र
 गांव की खुशियां खेलों से जुड़ी हुई है :- कर्नल राज्यवर्धन जयपुर महाखेल का हुआ आगाज, सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने किया उद्घाटन कहा :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित जयपुर ग्रामीण की 8 विधानसभाओं में 32 खेल मैदान तैयार 512 पुरूषों व 128 महिलाओं की टीमें लेगी भाग कोटपूतली, 12 जनवरी 2023 क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के संरक्षण में गुरूवार को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती युवा दिवस के अवसर पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में जयपुर महाखेल का आगाज हुआ। सांसद राठौड़ ने गुरूवार को स्वामी विवेकानन्द को पुष्पांजली अर्पित कर जयपुर महाखेल के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत की। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि देश के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिले, इसके लिए उनके प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। हमारे युवाओं की शक्ति और कौशल देश को नई उंचाईयां प्रदान करेगें। युवाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि ...

मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की गई बाईक बरामद

चित्र
 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की गई बाईक बरामद कोटपूतली, 12 जनवरी 2023 स्थानीय थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी हुई बाईक बरामद करते हुए बाईक चोर को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सवाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 10 जनवरी को पीडि़त भूपसिंह पुत्र पूरण सिंह राजपूत निवासी ग्राम खेड़ा, थाना बानसूर (अलवर) ने दर्ज करवाया था कि 9 जनवरी की शाम करीब 6.30 बजे अपनी बाईक बानसूर रोड़ अनाज मंडी के सामने गली में प्लाजा के पास खड़ी करके गया था। थोड़ी देर बाद आकर देखा तो अज्ञात चोर उसकी बाईक को चुराकर ले गये थे। इस पर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सूचना पर बाईक चोर ओमवीर उर्फ कालू (35) पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी ग्राम नांगल नुनिया, थाना नांगल चौधरी (महेन्द्रगढ़) को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की गई बाईक को बरामद किया। पुलिस को आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों के खुलासा होने की भी उम्मीद है।

सेम स्कूल में मनाया युवा महोत्सव*

चित्र
 *सेम स्कूल में मनाया युवा महोत्सव*  सेम स्कूल में विवेकानंद जयंती पर विद्यालय में युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें भाषण प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन आदि l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश टेलर प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय नवरंगपुरा रहे उन्होंने विवेकानंद के जीवन का परिचय दिया l कार्यक्रम में वक्ताओं ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को उनके पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया l कार्यक्रम के अंत में क्विज कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल वरुण प्रताप सिंह ने विवेकानंद के जीवन से युवाओं को नियंत्रित मन, चरित्र, कुशाग्र बुद्धि, शोर्य साहस, राष्ट्रीय चेतना समाज सेवा कि सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में सेम स्कूल शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

युवा दिवस पर युवाओं ने तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने हेतु सरकार से की अपील* *तंबाकू मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं का बेहतर प्रयास- मुख्य चिकित्सा अधिकारी*

चित्र
 *युवा दिवस पर युवाओं ने तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने हेतु सरकार से की अपील* *तंबाकू मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं का बेहतर प्रयास- मुख्य चिकित्सा अधिकारी*   सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़! राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज तरुण चेतना व महिला एवं बाल अधिकार संगठननई दिल्ली द्वारा पट्टी व जिला मुख्यालय पर सीएमओ ऑफिस, AHTO थाना, जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें एक हजार से ज्यादा युवाओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से तंबाकू उत्पाद पर टैक्स बढ़ाने के लिए आग्रह किया, ताकि तंबाकू जैसे हानिकारक पदार्थ बच्चों की पहुंच से दूर रहे। युवाओं ने हस्ताक्षर कर एवं पत्र भेजकर आगामी केंद्रीय बजट 2023 -24 में सभी तंबाकू उत्पादों पर प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री से उत्पाद शुल्क एवं टैक्स बढ़ाने की मांग की इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी जी.एम. शुक्ला ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं इनके बेहतर स्वास्थ्य के प्रति इस प्रयास को सफल बनाने के लिए हम सब को आगे आना होगा। तंबाकू मुक्त भार...

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई* *राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ* *लक्ष्मणगढ़* आज 12 जनवरी 2023 को श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया *राष्ट्रीय युवा दिवस अर्थात स्वामी विवेकानंद जयंती को आज श्री ऋषि कुल परिवार में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया* l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए *प्रशासनिक अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हम सब भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं तथा उन्होंने केवल भारत में नहीं विदेशों में भी भारत का परचम लहराया है* l डॉक्टर सुमित कुमार शर्मा ने भी मंच संचालन करते हुए विद्यार्थियों को विवेकानंद के जीवन से जुड़े विविध रोचक तथ्यो को प्रस्तुत किया l विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं में ऋषि कुल b.ed कॉलेज एवं स्कूल के छात्रों ने भाग लिया वाद विवाद प्रतियोगिता में विषय भारत के लोकतंत्र की चुनौतियां के पक्ष में...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज माता मगरी परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को abvp के चार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक ,राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया गया

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज माता मगरी परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को abvp के चार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक ,राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया इस अवसर पर जिला सहसंयोजक कान्ति लाल गरासिया ने बताया है कि एक विशेषज्ञ एक दार्शनिक एवम् आध्यात्मिक दृष्टि से स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला तथा विवेकान्द जी ने पश्चिमी देशों में वेदांत और योग के भारतीय विचारों और प्रथाओं को सम्मान दिलाया आज के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए एवम् विवेकानंद जी के बताएं मार्ग पर चलकर देश के निर्माण में अपने योगदान को महत्वपूर्ण बताया कार्यक्रम में तहसील संयोजक प्रकाश मई डा तहसील सह संयोजक एडवोकेट कुलदीप डामोर तहसील सोशल मीडिया प्रभारी हितेश डामोर ,कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, पर्वत सिंग कटारा, दिनेश सुरावत ,सबू देवदा ,धर्मेंद्र वसुनिया ,महेश सुरावत , श्यामलाल आदि मौजूद थे।*

जयपुर रोड नंबर 8 की कॉलोनी वासियों को पट्टे वितरित नहीं

चित्र
 जयपुर शहर की नगर निगम मुरलीपुरा मैं प्रशासन शहरों के तहत अभियान मैं पट्टे वितरित जॉन 6 जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे मैं विश्वकर्मा रोड नंबर 8 की कॉलोनी जेल नगर जोकि 300 फिट नाले में बताकर पट्टे वितरित नहीं किए गए जबकि उक्त कॉलोनी खसरा नंबर 41 के प्लाट धारकों के पास रजिस्ट्री तथा जयपुर विकास प्राधिकरण का नामकरण रसीद है जिसके कारण करीब 60 प्लॉट धारियों द्वारा नगर निगम मुरलीपुरा जोन में लगे कैंप से पुलिस बल प्रयोग कर बाहर निकाला गया तथा इन्हें पट्टे नहीं दिए गए