इस बार गहलोत सरकार की योजनाओं और सांसद डांगी के कराए कार्यों के बाद भी हम जीत नही पाए तो आने वाले 20-25 सालों तक भूल जाना कि कांग्रेस के लिए कोई युवा या कोई कार्यकर्ता भाग दौड़ करेगा - जोशी

इस बार गहलोत सरकार की योजनाओं और सांसद डांगी के कराए कार्यों के बाद भी हम जीत नही पाए तो आने वाले 20-25 सालों तक भूल जाना कि कांग्रेस के लिए कोई युवा या कोई कार्यकर्ता भाग दौड़ करेगा - जोशी आबूरोड। विधानसभा चुनाव को लेकर आबूरोड और रेवदर ब्लॉक कांग्रेस की सयुक्त बैठक विधानसभा समन्वयक गुजरात विधायक रघुभाई देसाई के सामने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमित जोशी ने भरी हुकार कहा अगर इस बार गहलोत सरकार की योजनाओं और सांसद डांगी के कराए कार्यों के बाद भी हम जीत नही पाए तो आने वाले 20-25 सालों तक भूल जाना कि कांग्रेस के लिए कोई युवा या कोई कार्यकर्ता भाग दौड़ करेगा जिस पर अंबेडकर हॉल में उपस्थित सैकड़ो कांग्रेस चुनाव ने ताली की गरमाहट और नीरज डांगी जिंदाबाद के नारों से सभा स्थल को गुंजा दिया जोशी यही नहीं रुके जोशी ने उपस्थित कांग्रेस जनों को आगाह किया कि अभी भी समय है आपसी खींचतान बंद कर कांग्रेस को जीतने पर ध्यान दें जिसने काम कराया है उसे श्रेय तो देना पड़ेगा सांसद नीरज डांगी ने आबूरोड और रेवदर का कोई गांव ढाणी वार्ड या ब्लॉक बाकी नहीं रखा है जहां विकास की गंगा नही बहाई हो जो कार्य...