संदेश

अप्रैल 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दीपदान कर मतदान हेतु किया प्रेरित।

चित्र
 दीपदान कर मतदान हेतु किया प्रेरित।  उदयपुर। नगर निगम उदयपुर के तत्वावधान में फतह सागर पाल पर दीपदान कर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में शहर में कोई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में फतेहसागर पाल पर दीपदान कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। आयुक्त राम प्रकाश स्वयं इस अवसर पर मौजूद रह कर वह आने वाले शहर वासियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने और कारवाने हेतु प्रेरित कर रहे थे। दीपदान कार्यक्रम में स्वीप प्रकोष्ठ से जिला समन्वयक देवी लाल गर्ग, जिला परियोजना अधिकारी ज्योति बाला पंवार, हेमंत घारू, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

नवाचार महिला प्रकोष्ठ द्वारा औषधीय पौधों पर व्याख्यान

चित्र
 नवाचार महिला प्रकोष्ठ द्वारा औषधीय पौधों पर व्याख्यान  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। विज्ञान समिति नवाचार महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मासिक कार्यशाला की अध्यक्षता डॉक्टर पुष्पा कोठारी ने की । स्वागत उद्बोधन प्रकोष्ठ अध्यक्ष संगीता भानावत ने दिया और मुख्य वक्ता राजेश भंसाली ने घर के अंदर व बाहर गमलों व जमीन में उगाये जाने वाले औषधीय पेड़ पौधों के औषधीय गुण व उनके रखरखाव पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए बताया कि कैसे ऐक ग्रहणी सरल नवाचारों से अपना व अपने पूरे परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती है । साथ ही बोनसाई बनाना सीख अपने टेरेस गार्डन को बहुत आकर्षक बना सकती हैं ।  अनु , कविता खीमावत और मंजू सिंघवी ने पत्तियों पर आधारित एक मनोरंजन खेल से सभी को आनंदित किया ।   मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में सविता कोठारी, नलीना लोढ़ा का सहयोग रहा व प्रकोष्ठ की 45 महिला सदस्य उपस्थित रही । धन्यवाद आभा झंवर ने ज्ञापित किया ।

अहमदाबाद से खेरवाड़ा आ रही सफेद इनोवा में 40 लाख का अवैध सोना पकड़ा दो गिरफ्तार पुलिस द्वारा 10 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

चित्र
 अहमदाबाद से खेरवाड़ा आ रही सफेद इनोवा में 40 लाख का अवैध सोना पकड़ा दो गिरफ्तार पुलिस द्वारा 10 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने 40 लाख रूपये का अवैध सोना एवं इनोवा कार जब्त  कर 10 दिन के अंदर दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है। थाना खेरवाडा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर  योगेश गोयल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्रदान किये गये थे। जिस पर श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं  राजीव राडर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में  दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी, खेरवाडा के नेत्तृव में नाकाबन्दी के दौरान 11 अप्रैल  को 542 ग्राम अवैध सोना मय इनोवा कार जब्त कर 02 व्यक्तियों को डिटेन किया गया।  पुलिस थाना खेरवाडा की टीम को 11 अप्रैल को  नाकाबन्दी जरिए मुखबीर सूचना मिली की एक सफेद इनोवा कार नम्बर आरजे 27 टी ए 6416 जो अहमदाबाद से खेरवाडा की तरफ आ रही जिसमे अवैध रूप से सोना ले जाया जा रहा है। मुखबीर क...

पुलिस प्रेक्षक ने मावली दौरा कर अधिकारियों की बैठक ली

चित्र
 पुलिस प्रेक्षक ने मावली दौरा कर अधिकारियों की बैठक ली उदयपुर, 11 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 में चित्तौड़गढ संसदीय क्षेत्र-21 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मण्डल ने गुरुवार को मावली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और मावली में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रेक्षक ने विधानसभा क्षेत्र मावली में कानून-व्यवस्था की जानकारी ली तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा वृत्ताधिकारी मावली तथा थानाधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही अधिकारियों को क्रिटिकल, वलनेरेबल तथा व्यय संवेदनशील बूथों के लिए विशेष निगरानी रखने तथा क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करने के लिये भी निर्देशित किया। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनसुख राम डामोर, पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार तथा विधानसभा क्षेत्र के मावली, घासा, डबोक तथा फतहनगर के थानाधिकारी उपस्थित रहे।

आमजन को मतदान के लिए किया प्रेरित

चित्र
 आमजन को मतदान के लिए किया प्रेरित उदयपुर, 11 अप्रेल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन स्वीप गतिविधियां जारी है। मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड के मार्गदर्शन गुरुवार को शहर के महाराणा भूपाल महाविद्यालय के विभिन्न खेल मैदानों पर प्रैक्टिस करते खिलाडियों को लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई। कृषि मंडी में सीपीओ पुनीत शर्मा व उनकी टीम ने कृषकों एवं आमजनां को विभिन्न एप और आओ बूथ चले अभियान की जानकारी दी। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में बंबोरा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया।

धूमधाम से हुआ तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव आगाज

चित्र
 धूमधाम से हुआ तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव आगाज पिछोला झील किनारे लोक संस्कृति और परम्पराओं के अनूठे संगम ने बांधा समा, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने खूब बटोरी तालियां उदयपुर, 11 अप्रेल। विश्वविख्यात झीलों की नगरी उदयपुर में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का आगाज गुरुवार को धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर हुए विविध पारंपरिक आयोजनों के दौरान झीलों के सौंदर्य के साथ ही मेवाड़ की संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। पुराने शहर में घंटाघर से गणगौर घाट तक विभिन्न समाज की ओर से गणगौर सवारी निकाली गई। विभिन्न समाज की महिलाओं एवं पुरूषों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर गणगौर की सवारी निकाली। लोकगीतों एवं लोकनृत्यों के साथ लोक संस्कृति की अनुपम छटा के बीच निकली गणगौर की सवारी से वातावरण सुरम्य और आकर्षक बन गया। शाही गणगौर ने किया मंत्रमुग्ध बंशी घाट से गणगौर घाट तक शाही ठाठ-बाट के साथ निकली गणगौर की शाही सवारी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। राजसी ठाट-बाट के साथ पिछोला झील की लहरों के संग मधुर स्वर लहरियों के बीच निकली गणगौर की सवारी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सुं...

अवैध रूप से बायोडीजल का भण्डारण व विक्रय करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 अवैध रूप से बायोडीजल का भण्डारण व विक्रय करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से बायोडीजल का भण्डारण व विक्रय करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में दो अलग-अलग जगहों से 12000 लीटर बायोडीजल व 2 वाहन जब्त किए हैं।  जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध पेट्रोलियम पदार्थों की धरपकड के हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन पुरोहित वृताधिकारी, वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में निश्चय प्रसाद IPS (P) मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग जगह नेशनल हाईवे नम्बर 27. देबारी तथा सुथारो का मोहल्ला देबारी में अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बायोडीजल का भण्डारण करते हुए 12000 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बायो डीजल मय एक टाटा 407 व एक पिकअप वाहन तथा कय/विक्रय एव भंडारण किये जाने सम्बन्धित उपकरण विधुत मोटर आदि जब्त किये जाकर आरोपी राजेन्द्र कुमार पुत्र पप्पु लाल डांगी निवासी महादेव मन्दिर के पास, विजनवास, घासा, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्त...

ईशर गणगौर सवारी की तैयारी पूर्ण

चित्र
 ईशर गणगौर सवारी की तैयारी पूर्ण    प्रतिवर्ष की भांति नीमकाथाना में इस बार भी गणगौर की सवारी निकाली जायेगी। नीमकाथाना नगरपालिका की स्थापना के समय से ही क्षेत्र के पंडित हनुमान प्रसाद जोशी अपने हाथों से गणगौर को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाते हैं। 93 वर्षीय पंडित जी के घर से ही 1952 से लगातार गणगौर की सवारी निकाली जाती रही है। 2016 से पहले नीमकाथाना में अकेली गणगौर की सवारी निकाली जाती थी। उसके बाद से गणगौर के साथ ईशर को भी सजाकर शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण करवाया जाता है। पंडित हनुमान प्रसाद जी झुकी कमर और कांपते हाथों से आज भी ईशर गणगौर के स्वरूप को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वृद्धावस्था के कारण आज इस काम में अपने पौत्र प्रणव प्रताप शर्मा को निर्देश देते हुए सहयोग लेते हैं।  पहली नगरपालिका में पार्षद रहते हुए शिक्षाविद् श्री जोशी ने नीमकाथाना में अनेकों मेलों और सामाजिक आयोजनों को आयोजित करवाने में महति भूमिका अदा की है। विगत कई वर्षों से ईशर गणगौर की सवारी को सजाने संवारने का सारा खर्चा पंडित जी स्वयं करते हैं।इनके जीवट को और आने वाले समय में परिवार ...

पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबाॅल प्रतियोगिता का आगाज आज चारों जोन की 16 टीमें ले रही है भाग

चित्र
 पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबाॅल प्रतियोगिता का आगाज आज चारों जोन की 16 टीमें ले रही है भाग  देशभर के खिलाड़ी स्वर्ण, रजत, कास्य पदकों लिए दिखायेगे अपना दम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जनार्दन राय  नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोटर््स बोर्ड की ओर से विद्यापीठ की मेजबानी में आयोजित पांच दिवसीय आॅल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी महिला हैण्डबाॅल चैम्पियनशीप 2023-24 का आगाज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे भूपाल नोबल्स विवि के खेल मैदान पर होगा। आयेाजन सचिव डाॅ. दिलीप सिंह चैहान ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भटट्, विशिष्ट अतिथि कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान के मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, वित मंत्री शक्ति सिंह कारोही करेंगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे।  प्रो. सारंगदेवोत ने प्रतियोगिता के तहत की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गुरूवार को चारों जाॅन की सभी 16 टीमें...

मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने जीता मेवाड़ टूरिज्म कप 2024 का खि़ताब

चित्र
 मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने जीता मेवाड़ टूरिज्म कप 2024 का खि़ताब उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड़ टूरिज्म कप के फाइनल मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने आरटीसी को पांच विकेट से हराया। आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि फाइनल के इस रोमांचक मुकाबले में आरटीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। आरटीसी की ओर से कप्तान ओम बड़लियास ने 51 रन और हर्षित धाभाई ने 48 रनों का योगदान दिया। सूरजप्रीत सोनी ने 40 रन बनाएं। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से विनय नाहटा और सिद्धराज सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किये। जवाब में निर्धारित लक्ष्य को मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से कप्तान प्रतीक परिहार ने नाबाद 47 रन और अंशुल बाबेल ने 44 रनों का योगदान दिया। आरटीसी की ओर से कप्तान ओम बड़लियास ने 2 विकेट प्राप्त किये। मेवाड़ टूरिज्म क्लब के अंशुल बाबेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ एमटीसी के प्रतीक परिहार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ आरटीसी के ईशान प्रताप और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिला...

ज्योतिबा फुले का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक : दिनेश माली।

चित्र
 ज्योतिबा फुले का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक : दिनेश माली। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल सावित्रीबाई फुले पर्यावरण शिक्षण संस्थान उदयपुर के तत्वाधान में व्याख्यान माला एवं पुरस्कार वितरण समारोह ज्योतिबा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक दिनेश माली ने की | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत के सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख डॉ. भारत भूषण ओझा थे | उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ज्योतिबा फुले ने अपना जीवन सांस्कृतिक जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए लगा दिया| इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं रामकिशन शिक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रंजना सालगिया एवं प्राध्यापक गायत्री पालीवाल, प्रियंका सैनी,मधु जैनम, प्रमोद आमेटा,एवं सुनीता श्रीमाली का सम्मान किया गया| संस्थापक दिनेश माली ने कहा कि ज्योतिबा फुले का जीवन आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणादायक है साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीष सक्सेना ने समता मूलक समाज के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम का संचालन कौशल्या कुंवर एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापित डॉ रंजना सालगिया ने किया यह जानकारी महाव...

लोकसभा आम चुनाव-2024 महिलाएं, युवा व दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान की कमान हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे आठ-आठ सखी और युवा बूथ - महिलाएं और 40 वर्ष से कम आयु के युवा मतदान अधिकारी संभालेंगे निर्वाचन का जिम्मा - हर विधानसभा में दिव्यांगों के लिए एक-एक विशेष बूथ, संचालन भी दिव्यांगजन करेंगे

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव-2024 महिलाएं, युवा व दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान की कमान हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे आठ-आठ सखी और युवा बूथ - महिलाएं और 40 वर्ष से कम आयु के युवा मतदान अधिकारी संभालेंगे निर्वाचन का जिम्मा - हर विधानसभा में दिव्यांगों के लिए एक-एक विशेष बूथ, संचालन भी दिव्यांगजन करेंगे -  उदयपुर, 11 अप्रैल। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है। इसके लिए आयोग की ओर से कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ सखी और युवा बूथ तैयार किए जा रहे हैं। वहीं एक विशेष बूथ दिव्यांगजन के लिए रहेगा। इन बूथों का संचालन संबंधित श्रेणी के मतदान दल ही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन विशेष बूथ को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। महिलाएं संभालेंगे सखी बूथों की व्यवस्थाएं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके लिए निर्वाचन आयोग न...

भगवान श्रीकृष्ण के प्रति संगीतमय भक्ति संध्या 12 अप्रैल को

चित्र
 भगवान श्रीकृष्ण के प्रति संगीतमय भक्ति संध्या 12 अप्रैल को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हरे कृष्ण मूवमेंट, उदयपुर, और सुरों की मंडली की ओर से 12 अप्रैल शाम 5 बजे अशोका पैलेस में विशाल भजन संध्या का आयोजन जाएगा। भगवान कृष्ण के भजनों और कीर्तनों की प्रेमभरी धुनों से सजी भजन संध्या में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होंगे। हरे कृष्ण मूवमेंट, उदयपुर के प्रवक्ता आचार्य सेवक दास ने कहा, "भजन संध्या में संगीत और भक्ति के माध्यम से भगवान कृष्ण की महिमा को बताया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण के भजन गाए जाएंगे, जिससे आमजन में आध्यात्मिक चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति हमें आत्मशांति और मानसिक समृद्धि, आध्यात्मिक उन्नति और निष्काम कर्म की शिक्षा प्रदान करती है। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी जी ने कहा, "हम हरे कृष्ण मूवमेंट, उदयपुर के साथ मिलकर भजन संध्या की मेजबानी करना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भजन संध्या जीवन में आध्यात्मिकता को बढ़ाती है जो मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। यह विशेष रूप से मानव जीवन को आदर्श, शांतिमय, संबंधों की महत...

ज्योतिबा फुले के मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

चित्र
 ज्योतिबा फुले के मार्गों पर चलने का लिया संकल्प दौसा/जयपुर/ उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सैनी समाज महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान, दौसा के तत्वावधान में गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कलश यात्रा निकाली तथा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा के मुख्य अतिथि बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया। इस दौरान समाज लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंदकर समारोह में हिस्सा लिया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, अध्यक्षता ईश्वर लाल सैनी तहसील अध्यक्ष सैनी समाज दौसाने की। विशिष्ट अतिथि गिर्राज प्रसाद सैनी जिला अध्यक्ष सैनी समाज, छात्रावास अध्यक्ष गिरधारी लाल सैनी, एडवोकेट भावना सैनी, प्रभु दयाल सैनी पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, मूलचंद सैनी नगर अध्यक्ष सैनी समाज दौसा रहे। अतिथि महानुभावों द्वारा महात्मा फुले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भागचंद टाकड़ा ने कहा कि ज्योतिबा फु...

आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनार्थ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिन हुए विविध आयोजन

चित्र
 आठ दिवसीय नाकोड़ा पाश्र्वनार्थ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिन हुए विविध आयोजन    उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री मोती कृष्ण गौधाम, नाकोड़ा कामधेनु पाश्र्वनार्थ मंदिर राणाकुई वल्लभनगर में चल रही आठ ,दिवसीय नाकोड़ा पाŸवनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिन गुरुवार 11 अपे्रल को परमात्मा का जन्म कल्याणक, 56 दिक्मुमारिका महोत्सव, 64 इन्द्रों द्वारा मेरु महोत्सव, अ_ारह अभिषेक किया गया। साथ ही अष्टप्रकार पूजन की विधि विधान से सम्पन हुई। संस्था के हस्तीमल लोढ़ा एवं श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य गुरुदेव चन्द्राननसागरसूरीश्व महाराज की निश्रा में सुरेखादेवी लोढ़ा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नवनिर्मित जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा में विधि कारक कल्पेश भाई अहमदाबाद वाले ने विधि विधान से अष्ठ प्रकार के मंत्रोच्चारण से पूजा विधि के कार्य सम्पन्न कराएं। कार्यक्रम में भगवान के जन्मोत्सव पर सुन्दर नाटिका का मंचन किया गया। इस दौरान आयोजित धर्मसभा में आचार्य चन्द्राननसागर सूरिश्वर ने कहां कि वा...

108 कुंडीय महायज्ञ 14 अप्रैल को जयपुर में

चित्र
 108 कुंडीय महायज्ञ 14 अप्रैल को जयपुर में जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सार्वदेशिक आर्य वीर दल जयपुर की ओर से 108 कुंडिय नव वर्ष के उपलक्ष में स्वस्ति महायज्ञ का आयोजन 14 अप्रैल रविवार को सामुदायिक भवन गोम्स डिफेंस कॉलोनी वैशाली गुरुद्वारा के पास वैशाली नगर जयपुर में दिन में 3:30 बजे से 7:30 बजे तक किया जाएगा। आर्य वीर दल जयपुर की ओर से प्राप्त आमंत्रण पत्र के अनुसार यज्ञ ब्रह्मा की प्रस्तुति आचार्य रवि शंकर आर्य दर्शनाचार्य प्रस्तुत करेंगे और भजन संगीत आचार्या श्रुति शास्त्री एवं श्