पुलिस प्रेक्षक ने मावली दौरा कर अधिकारियों की बैठक ली

 पुलिस प्रेक्षक ने मावली दौरा कर अधिकारियों की बैठक ली



उदयपुर, 11 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 में चित्तौड़गढ संसदीय क्षेत्र-21 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मण्डल ने गुरुवार को मावली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और मावली में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रेक्षक ने विधानसभा क्षेत्र मावली में कानून-व्यवस्था की जानकारी ली तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा वृत्ताधिकारी मावली तथा थानाधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही अधिकारियों को क्रिटिकल, वलनेरेबल तथा व्यय संवेदनशील बूथों के लिए विशेष निगरानी रखने तथा क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करने के लिये भी निर्देशित किया। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनसुख राम डामोर, पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार तथा विधानसभा क्षेत्र के मावली, घासा, डबोक तथा फतहनगर के थानाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई