संदेश

सितंबर 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अग्रसेन जयंती पर शहर में निकली अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा, सिन्दूर ऑपरेशन की झांकी ने जवानों की सफलता को दर्शाया

चित्र
 अग्रसेन जयंती पर शहर में निकली अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा, सिन्दूर ऑपरेशन की झांकी ने जवानों की सफलता को दर्शाया -शहर में सैंकडों स्वागत द्वार बनाए, अग्रसेन महाराज की आरती की -जय-जय अग्रसेन महाराज, जय-जय अग्रवाल समाज की धून पर नाचते हुए चले अग्रजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी के 5149वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से सोमवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जहां ऑपरेशन सिन्दूर की झांकी ने देश के जवानों की सफलता को दर्शाया वहीं श्री अग्रसेन महाराज और दादी राणी सती की झांकी ने भी मन मोह लिया। प्रचार प्रसार समिति संयोजक राजेश अग्रवाल व रवींद्र अग्रवाल ने बताया विशाल शोभायात्रा शाम करीब पांच बजे सूरजपोल स्थित निम्बार्क कॉलेज प्रांगण से रवाना हुई जिसमें बडी संख्या में अग्रजनों ने भाग लिया। शोभायात्रा की अगवानी सबसे आगे समाज का बैनर लिए और दुपहिया वाहनों पर सवा युवक-युवतियां कर रहे थे जिन्होंने अग्रसेन महाराज की जयकारों को बूलंद किया। इनके पीछे छः घोडों पर सवार अग्रजन थे। इनके...

नीमकाथाना के हृदय स्थल खेतड़ी मोड़ पर बिना वर्षा ही जल भराव*

चित्र
 *नीमकाथाना के हृदय स्थल खेतड़ी मोड़ पर बिना वर्षा ही जल भराव*  नीमकाथाना शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाला खेतड़ी मोड़ चौराहा पर पर प्रतिदिन 10 दिनों से बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास बिना वर्षा के लगभग 20 * 20 फीट में जल भराव रहता है । विडंबना यह है , कि  यह पानी आता कहां से है । या तो पी एच ई डी की पाइपलाइन लीकेज है  या भूमि में से सड़क को लांधकर जल दे रही है, अपने आप ।। नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी , जनप्रतिनिधि प्रतिदिन यहां से आते-जाते रहते हैं । लेकिन अनदेखा किया जाता है । जबकि नीमकाथाना में सैकड़ो ऐसे घर है , जिनमें एक बाल्टी पानी नहीं आता । और यूं ही सैकड़ो लीटर पानी,नीमकाथाना में अनेकों जगह व्यर्थ बह जाता है । जिम्मेवार मौन है ,कोई कार्यवाही नहीं होती। रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ मीडिया सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

सैनी विकास संगठन रजि. के 6वें विवाह सम्मेलन में इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन का निर्णय*

चित्र
 *सैनी विकास संगठन रजि.  के 6वें विवाह सम्मेलन में इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन का निर्णय* पाटन।22 सितम्बर 2025 को शिव मंदिर ढाणी दीपावाली कोटपूतली में सैनी विकास संगठन रजि. के तत्वाधान में आगामी 2 नवंबर 2025 को आयोजित छठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन की विवाह समिति एवं कार्यकारिणी की अत्यावश्यक बैठक का आयोजन प्रधान संरक्षक देवीसहाय सैनी के मार्गदर्शन से जिलाअध्यक्ष बबलू बबेरवाल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। मीटिंग में अब तक विवाह योग्य जोड़ों व अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी अब तक 11 जोडो़ का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा 21 जोड़ो का लक्ष्य निर्धारित कर तदनुरूप आगामी कार्य योजना पर मंथनोपरान्त यह निर्णय लिया गया कि विवाह सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन फीस  जीरो (नि:शुल्क ) यानि बिल्कुल फ्री किया गया तथा एस.वी.एस.(एनजीओ) दिल्ली की तरफ से प्रत्येक जोडे़ को एक -एक इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का प्रस्ताव लिया। अब संशोधित घोषणा में सम्मेलन में प्रत्येक जोड़ें का निशुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ एक -एक स्कूटी दी जावेगी ताकि अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह किया जा सके। आगामी परिच...

आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 22 सितम्बर सोमवार से 01 अक्टूबर बुधवार महानवमी तक दस दिन रहेंगे शारदीय नवरात्र।*

चित्र
 .                          *शारदीय नवरात्र*  *आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 22 सितम्बर सोमवार से 01 अक्टूबर बुधवार महानवमी तक दस दिन रहेंगे शारदीय नवरात्र।* *स्थानीय सूर्योदय से ठीक चार घंटे तक घटस्थापनादि करना अत्यन्त श्रेयस्कर है।* *लोकाचार में नवरात्रों में तिथि का बढ़ना और श्राद्धपक्ष में तिथि का घटना श्रेयस्कर माना जाता है।* *इस वर्ष नवरात्रों में तिथिवृद्धि हुई है और श्राद्धों में तिथिक्षय जो शुभकारक है।* *नवरात्रों में सङ्कल्प, घटस्थापन, देवी का आवाहन, पूजन, विसर्जन आदि प्रातःकाल विशेष शुभ कहे गये हैं।* *घटस्थापना में प्रतिपदा को दिन के तीन भाग वाला प्रातः काल ग्रहण किया गया है अर्थात् सूर्योदय से दश घटी अर्थात् चार घंटे तक प्रातःकाल कहा गया है।* *चित्रा-वैधृति नक्षत्रादिक का कोई दोष हो तो अभिजित मुहूर्त भी श्रेष्ठ होता है।*  *स्थानीय समयानुसार दिन के ठीक बारह बजे अभिजित मुहूर्त का मध्यम रहता है इसके आगे पीछे एक-एक घटी अभिजित रहता है जो सब दोषों का शमन करता है। दिनमान के आधार पर अभिजित् मान घटता-बढ़ता रहता ह...

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर दो नींबू के पेड़ लगाते हुए

चित्र
 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर दो नींबू के पेड़ लगाते हुए शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार अपने पिता बंशीधर कुमावत माता संतोष देवी के नाम से विश्व पर्यावरण दिवस पर दो नींबू के पेड़ लगाए साथ में अमित सिंह और मनजीत सिंह भी पेड़ लगाने में सहयोग किया।

स्काउट राधेश्याम शर्मा द्वारा मनसा माता मानक सांस में वन्य जीव पक्षियों बंदरों गायों की सेवा

चित्र
 स्काउट राधेश्याम शर्मा द्वारा मनसा माता मानक सांस में वन्य जीव पक्षियों बंदरों गायों की सेवा कई वर्षों से सह परिवार कर रहे हैं पक्षियों के लिए दान दाने में मक्का गेहूं जवाहर बाजरा आदि पक्षियों के लिए तथा गेहूं की रोटियां बंदरों व गायों के लिए तैयार कर सेवाएं पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य हैं तथा पिछले कई वर्षों से स्काउट से जुड़े हुए हैं श्री शर्मा रेलवे स्टेशन पर भी ग्रीष्म अवकाश में डेट महीने तक जल सेवा करते हैं शर्मा राज्य पुरस्कृत शिक्षक हैं शर्मा की सेवाओं की अनेक सामाजिक संगठनों ने प्रशंसा की है यह धार्मिक प्रवृत्ति के अनुयाई हैं तथा समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के भारत स्काउटस गाइड्स ने विश्व शांति सप्ताह का आयोजन

चित्र
 स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के भारत स्काउटस गाइड्स ने विश्व शांति सप्ताह का आयोजन  राजस्थान  राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला सीकर के स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में दिनांक 15 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक विश्व शांति सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह के दौरान सचिव किशनलाल सियाक, सहायक सचिव अमिताब धोबी ,प्रेम पावड़ियां गाइडर, रोशन  डेबानियां ट्रेनिंग काउंसलर के निर्देशन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को विश्व शांति का संदेश दिया गया ।इस अवसर पर 15 सितंबर 2025 को ग्राम दौलतपुरा  कटराथल में विश्व शांति स्थापना के लिए स्काउट गाइड्स ने एक साथ प्रतिज्ञा के साथ शपथ ली, 16 सितंबर 2025 को विश्व एकता के नारे लगाते हुए बैनर के साथ गांव में चेतना रैली का महेंद्र कुमार पारीक पूर्व सचिव स्थानीय संघ सीकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। जो गांव के मुख्य बाजार में होते हुए केशा बालाजी स्थान के पास पहुंची । 17 सितंबर 2025 को पंचायत भवन दौलतपुरा परिसर में स्काउटस गाइड्स ने श्रमदान करते हुए परिसर से खरपतवार हठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। 18 सितंबर 2025 को ग्राम दौलत...

विनोद शर्मा की प्रेरणा से अपने घर पर 5 पेड़ लगाए है

चित्र
 जयस चौधरी पुत्र श्री ओमप्रकाश चौधरी ग्राम Radawas तहसील शाहपुरा जिला जयपुर का रहने वाला है मैने पर्यावरण स्वच्छता हेतु पत्रकार श्री विनोद शर्मा की प्रेरणा से अपने घर पर 5 पेड़ लगाए है उनकी देखरेख मेरी माताजी सावित्री तक्षक और बड़े भाई रोहन चौधरी के साथ करूंगा

बीकानेर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य तेजी से प्रगति पर*

चित्र
 *बीकानेर रेलवे स्टेशन  पुनर्विकास कार्य  तेजी से प्रगति पर*  *स्थानीय कला और आधुनिकता के साथ 471 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य* राजस्थान का बीकानेर क्षेत्र विश्व मानचित्र पर पर्यटन तथा मिठाई व नमकीन उद्योग के लिए विशिष्ट पहचान रखता है। बीकानेर के जूनागढ़, गजनेर किला, देशनोक मन्दिर तथा कैमल सफारी के लिए प्रतिवर्ष यहाँ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। बीकानेर में स्थित राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र भी आकर्षण का केन्द्र है।  बीकानेर शहर के महत्व, सामरिक दृष्टिकोण और पर्यटन संभावनाओं को देखते हुये रेलवे द्वारा यहाँ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बीकानेर स्टेशन पर  471 करोड़ रूपये की लागत से ‘‘अमृत भारत स्टेशन’’ योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के दिशानिर्देश में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य ने गति पकड़ी है। स्टेशन पर मुख्य प्रवेश व द्व...

रेलवे बोर्ड में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया स्वच्छता का महत्व

चित्र
 रेलवे बोर्ड में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया स्वच्छता का महत्व दिनांक 22 सितम्बर 2025 को ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ के अंतर्गत स्वच्छ आदतों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड सांस्कृतिक दल द्वारा रेल भवन के विचार सभागार में स्वच्छता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार, सदस्य (वित्त) उषा वेणुगोपाल, सदस्य (अवसंरचना) नवीन गुलाटी, महानिदेशक (आरपीएफ) सुश्री सोनाली मिश्रा, महानिदेशक (मानव संसाधन) आर. राजगोपाल, महानिदेशक (संरक्षा) हरि शंकर वर्मा तथा सचिव, रेलवे बोर्ड सुश्री अरुणा नायर सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति से साल में 100 घंटे और प्रति सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हम सबको संकल्प लेना होगा कि सदैव स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे और अपने गां...