स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के भारत स्काउटस गाइड्स ने विश्व शांति सप्ताह का आयोजन
स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के भारत स्काउटस गाइड्स ने विश्व शांति सप्ताह का आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला सीकर के स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में दिनांक 15 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक विश्व शांति सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह के दौरान सचिव किशनलाल सियाक, सहायक सचिव अमिताब धोबी ,प्रेम पावड़ियां गाइडर, रोशन डेबानियां ट्रेनिंग काउंसलर के निर्देशन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को विश्व शांति का संदेश दिया गया ।इस अवसर पर 15 सितंबर 2025 को ग्राम दौलतपुरा कटराथल में विश्व शांति स्थापना के लिए स्काउट गाइड्स ने एक साथ प्रतिज्ञा के साथ शपथ ली, 16 सितंबर 2025 को विश्व एकता के नारे लगाते हुए बैनर के साथ गांव में चेतना रैली का महेंद्र कुमार पारीक पूर्व सचिव स्थानीय संघ सीकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। जो गांव के मुख्य बाजार में होते हुए केशा बालाजी स्थान के पास पहुंची । 17 सितंबर 2025 को पंचायत भवन दौलतपुरा परिसर में स्काउटस गाइड्स ने श्रमदान करते हुए परिसर से खरपतवार हठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। 18 सितंबर 2025 को ग्राम दौलतपुरा के प्रांगण में स्काउटस गाइड्स ने पॉलिथीन एकत्रित कर नष्ट करके पॉलीथिन उन्मूलन का संदेश ग्रामीण जनों को दिया गया। इस दौरान 19 सितंबर 2025 को विश्व शांति पर निबंध, पोस्टर ,भाषण प्रतियोगिता ,नशा मुक्ति पर नाटक का आयोजन भी किया गया । 20 सितंबर 2025 को विश्व शांति स्थापना पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सप्ताह के दौरान 21 सितंबर 2025 को स्थानीय संघ के स्काउटस व गाइड्स ने पूरे राष्ट्र व विश्व में शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर विश्व शांति के लिए संदेश दिया गया ।इस दौरान प्रेम सिंह नेहरा कोषाध्यक्ष,डॉक्टर गरिमा सियाग ,डॉक्टर अविनाश, सौरभ जांगिड़ ,विनोद पाटोदिया ,रामपाल ,सुरेंद्र लांबा ,रचना ,ज्योति ,मुकेश , नवीन, गौरव, आदिल, देवेंद्र ,मोहनलाल सुखाड़िया ,कृष्णा भी उपस्थित रहकर कार्यक्रमों केआयोजन में सहयोग प्रदान किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें