संदेश

अगस्त 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तर पश्चिम रेलवे ने समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया* *श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया मुख्यालय में ध्वजारोहण*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ने समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया* *श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया मुख्यालय में ध्वजारोहण* जयपुर जनतंत्र की आवाज। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रधान कार्यालय, जगतपुरा में आयोजित समारोह में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज दिनांक 15.08.2024 को ध्वजारोहण किया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रधान कार्यालय, जयपुर में ध्वजारोहण किया तथा रेलकर्मियों के नाम उत्तर पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों का संदेश पढ़ा। महाप्रबंधक महोदय ने प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आकर्षक परेड़ की गई।  श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे सभी रेलकर्मी ऊर्जावान एवं मेहनती हैं और अपनी कार्यकुशलता से रेल कार्यों को बेहतर तरीके और नवाचारों से निष्पादित कर रेल विकास को गति प...

हर घर तिरंगा के अंतर्गत स्कूलों का निरीक्षण किया गया

चित्र
 रोहित कुमार ग्राम पंचायत भुरियावास में सहायक अभियंता सुरेश वर्मा द्वारा हर घर तिरंगा के अंतर्गत स्कूलों का निरीक्षण किया गया एवं जल संरक्षण हेतु बांधों का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

रामदेवरा मेला के लिए 5 मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

चित्र
 *रामदेवरा मेला के लिए 5 मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रामदेवरा मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी (2 जोड़ी), जोधपुर-आशापुर गोमट-जोधपुर, श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर व लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार- *1. भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेंला स्पेशल रेल सेवा* गाडी सं. 04863, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.08.24 से 20.09.24 तक भगत की कोठी से मध्य रात्रि 00.55 बजे रवाना होकर 05.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 04864, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.08.24 से 20.09.24 तक रामदेवरा से 06.00 बजे रवाना होकर 09.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।  मार्ग में यह रेल सेवा जोधपुर, राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगीं। इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होंगे। *2. भगत की कोठी-रामदेवरा-भग...

5 पौधे लगाए

चित्र
 पीयुष चौधरी पुत्र श्री कैलाश चंद्र जाट सेक्टर - 1, विद्याधर नगर, जयपुर ने अपने दादाजी श्री नानग राम जी और दादीजी श्रीमति पुष्पा देवी की प्ररेणा से अपने निवास स्थान पर पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 पौधे लगाए । इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी इनकी शिक्षाविद माताजी श्रीमति बिमला देवी और बहन सुश्री रितु चौधरी करेंगी।

अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा चुनाव 2024 मंथन बैठक शुरू* *02 सितम्बर 2024 को मोदराण मे बनेगी नई कार्यकारिणी*

चित्र
*अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा चुनाव 2024 मंथन बैठक शुरू* *02 सितम्बर 2024 को मोदराण मे बनेगी नई कार्यकारिणी*     बीकानेर 14 अगस्त। समाज का सबसे प्रतिष्ठित, संपन्न एंव शीर्ष संगठन *अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा* के त्रिवार्षिक चुनाव 02 सितम्बर 2024 को मोदराण मे होना तय हुआ है। चुनाव में *अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष* के साथ नई कार्यकारिणी चुनी जाएगी।      इस चुनाव में बीकानेर समाज के योगदान की महत्ती भूमिका पर मंथन हुआ। इस चर्चा में पूर्व महासभा अध्यक्ष श्रीमती मनीषा आर्य, प्रेमप्रकाश महेचा, राजाराम स्वर्णकार, कन्हैयालाल मथरिया, महेंद्र कट्टा, ‌महेश कोटडिया, भगवतीप्रसाद भजूड़ व गणेश सोनी ने भाग लिया।          चर्चा मे सबका मानना था कि प्रलोभन में आए बगैर योग्य प्रत्याशी को दिया गया मत ही अखिल भारतीय समाज विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है अतः योग्य प्रत्याशी का ही चयन करना है ताकि समाज उत्थान के रास्ते पर आगे बढ़ सके।

स्काउट गाइड सदस्यों ने रंगोली एवं जन चेतना रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया

चित्र
 स्काउट गाइड सदस्यों ने रंगोली एवं जन चेतना रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्काउट गाइड व रेंजर्स ने रंगोली बनाई एवं तिरंगा झंडा लहराते हुए हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया । इसके साथ-साथ आरटीओ ऑफिस क्षेत्र में बिहार अंबेडकर छात्रावास के स्टॉक मास्टर ओमप्रकाश रेगर के नेतृत्व में घर-घर तिरंगा जन चेतना रैली का आयोजन किया जिसमें जय कौशिक उपखंड अधिकारी सुमन चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र सिंह बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्काउट , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धमकाली जोड़ी के अन्य छात्र-छात्राओं भाग लिया l स्काउट हेमंत अलवरिया कवि ओम अलवरिया अनिल वर्मा गुलशन वर्मा  देवराज गौरव मीना दीपांशु वर्मा रणवीर मीणा सुधांशु वर्मा  विजेंद्र  सुनील कुमार जाट सोनू जाट बलवंत सिंह बजरंग लाल कपिल नायक स्काउट ने सहयोग प्रदान किया

पूर्व सांसद की अगुवाई में निकली प्रतापगढ़ में तिरंगा यात्रा।*

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ "आजादी को चली बिहाने दीवानों की टोलियां..खून से अपने रंग देंगे हम इंकलाब की बोलियां..!" ' *पूर्व सांसद की अगुवाई में निकली प्रतापगढ़ में तिरंगा यात्रा।* वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा। *जिला बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं संग यात्रा में उमड़ पड़ा हुजूम।* 'भारत माता की जय' के नारे लगाते कटरा मेदनीगंज टाउन एरिया में निकली तिरंगा यात्रा। यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों में दिखा उत्साह। 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत दुकानों और घरों पर लगाया गया तिरंगा। प्रतापगढ़ में जोरों पर है आजादी के जश्न की तैयारी । *डीएम डॉ संजीव रंजन और एस पी डॉ अनिल कुमार ने जनपदवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें।*

श्री उदित मुनि नाम साहब की विशाल शोभा यात्रा

चित्र
 श्री उदित मुनि नाम साहब की विशाल शोभा यात्रा     उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री उदित मुनि नाम साहब की विशाल शोभा यात्रा में जन सैलाब उमड़ा।केडीवी मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत पर्वत दास ने बताया कि पाठकों की मंगरी ,सेवाश्रम, सेक्टर 3,4,5,6, वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9 तक विशाल वाहन रैली निकल गई। सोमेश्वर महादेव मंदिर सवीना से सुहालका भवन तक विशाल शोभायात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया निकल गई। खुली जीप में गजेंद्र सुहालका सारथी थे और जीप में भक्त सत्यनाम की पताका लहरा रहे थे। ऊंट, घुड़सवार भी सत्यनाम की पताका ले कर चल रहे थे। पुरुष श्वेत वस्त्र में थे। वहीं महिलाएं पीले वस्त्र में कलश लिए हुए शोभा यात्रा की महिमा बढ़ा रही थी। बैंड की मधुर धुन में भक्त लोग नाचने में मग्न थे। श्री उदित मुनि नाम साहब बग्गी में विराजमान थे। भक्तों के लिए शोभा यात्रा के मार्ग पर शीतल जल की व्यवस्था थी। मार्ग में पानी पीने के बाद प्लास्टिक के खाली बोतल पुनः स्वयंसेवक एकत्र कर रहे थे। जिससे मार्ग में कहीं पर कचरा नजर नहीं आ रहा था। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के झलक शोभायात्रा में साफ...

प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान

चित्र
 - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान उदयपुर 14 अगस्त। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की। नाहर ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि हारो तो भी घमण्ड नहीं करना चाहिए और जीतो तो भी घमण्ड नहीं करना चाहिए। गरीब में भी घमण्ड हानिकार है और अमीरों में भी घमण्ड हानिकारक है। बचपन में भी घमण्ड से नुकसान है और योवन एवं बढ़ापे में भी घमण्ड नुकसान ही है। दुर्योधन इस विषय का उदाहरण है। घमण्ड का शिखर एवं तुलना का अतिरेख उनके जीवन में फाईल थे। इसी दुर्याधन में दुर्योधन पैदा किया। च...

78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन* *महाप्रबन्धक श्री अमिताभ करेंगे प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण

चित्र
 *78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन* *महाप्रबन्धक श्री अमिताभ करेंगे प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण *  उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 78वॉ स्वतन्त्रता दिवस उत्तर पष्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय, जगतपुरा, जयपुर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पष्चिम रेलवे, दिनांक 15 अगस्त, 2024 को प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा परेड व सलामी दी जायेगी एवं महाप्रबंधक महोदय का रेलकर्मियों के नाम संदेश भी पढा जायेगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय बिल्डिंगो को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। रोशनी से जगमगाते रेलवे स्टेशन और रेलवे कार्यालय बिल्डिंग आकर्षण लगने के साथ-साथ देशवासियों, ...

मारवाड़ी, वृद्ध, व्यापारीजनों हेतु कोयम्बटूर, तमिलनाडू से उदयपुर या जोधपुर की सीधी हवाई सेवा आरंभ की जाए - सांसद डांगी

चित्र
 मारवाड़ी, वृद्ध, व्यापारीजनों हेतु कोयम्बटूर, तमिलनाडू से उदयपुर या जोधपुर की सीधी हवाई सेवा आरंभ की जाए - सांसद डांगी आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को पत्र लिखकर कोयम्बटूर, तमिलनाडू से उदयपुर या जोधपुर राजस्थान हेतु सीधी हवाई जहाज यात्रा आरंभ करने की मांग की। उन्होंने मांग की कि इस रूठ पर बंगलूरू में हवाई जहाज बदलना सीनियर सिटीजन के लिये अत्यन्त पीडादायक होता है। उन्होंने पत्र के द्वारा नागर विमानन मंत्री को अवगत कराया कि राजस्थान के पाली, जोधपुर, सिरोही, जालौर में मारवाड़ के निवासी जो व्यापार एवं रोजगार हेतु तमिलनाडू राज्य में बसे हुए हैं ये जब कोयम्बटूर से उदयपुर या जोधपुर की हवाई यात्रा करते हैं तो उन्हें बंगलूरू में हवाई जहाज़ बदलना पड़ता है और बंगलूरू से उदयपुर या जोधपुर राजस्थान के लिये दूसरे हवाई जहाज में चढ़ना पड़ता है। इन मारवाड़ी व्यापारी व अन्य लोगों में वृद्धजन, सीनियर सिटीजन भी होते हैं जिनके लिये बार-बार विमान में चढ़ना ऊतरना अत्यन्त पीड़ादायक और असुविधाजनक होता है। सांसद डांगी ने बताया कि राजस्थान के मारवाड़ी क्षेत्र...

भुज-दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का पिण्डवाडा स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *भुज-दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का पिण्डवाडा स्टेशन पर ठहराव*  रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु भुज-दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का पिण्डवाडा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20983, भुज-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.08.24 से भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पिण्डवाडा स्टेशन पर 00.42 बजे आगमन एवं 00.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20984, दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.08.24 से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पिण्डवाडा स्टेशन पर 01.50 बजे आगमन एवं 01.52 बजे प्रस्थान करेगी।