संदेश

नवंबर 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर दीपावली के पावन पर्व**पर राजस्थान के माननीय* *मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत कल विद्याधर नगर स्टेडियम में* *शाम को 6:00 बजे🪔🪔 दीप प्रज्वलित 🪔🪔 कर पांच* *दिवसीय पर्व के दीपोत्सव समारोह का आगाज करेंगे,

चित्र
*जयपुर  दीपावली के पावन पर्व* *पर राजस्थान के माननीय* *मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत कल विद्याधर नगर स्टेडियम में* *शाम को 6:00 बजे🪔🪔 दीप प्रज्वलित 🪔🪔 कर पांच* *दिवसीय पर्व के दीपोत्सव समारोह का आगाज करेंगे, उक्त जानकारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल द्वारा दी गई तथा बताया कि कल दिनांक 11 /11/ 2023 को को विद्याधर नगर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में दीपावली महोत्सव पर 5दिवस दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे तथा कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को वोट देने की अपील करेंगे

बाइक से लोगों के बीच पहुंचे सीताराम अग्रवाल, बोले— मैं महलों वाला नहीं हूं, बुजुर्गों से पैर छूकर लिया आशिर्वादलोगों ने कहा — हम वोट कांग्रेस को ही देंगे, क्योंकि दूसरे दल वाले को जानते ही नहीं है

चित्र
बाइक से लोगों के बीच पहुंचे सीताराम अग्रवाल, बोले— मैं महलों वाला नहीं हूं, बुजुर्गों से पैर छूकर लिया आशिर्वाद लोगों ने कहा — हम वोट कांग्रेस को ही देंगे, क्योंकि दूसरे दल वाले को जानते ही नहीं है सीताराम अग्रवाल ने धन तेरस पर सभी क्षेत्रवासियों को दी बधाई जयपुर। विद्याधर नगर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को लोगों को भारी समर्थन मिल रहा है। सीताराम अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी क्षेत्रवासियों को धनतेरस के पावन पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अग्रवाल ने कहा कि माता लक्ष्मी की कृपा सभी लोगों पर आशिर्वाद सदैव बना रहें। यही मेरी कामना है।  सीताराम अग्रवाल ने शुक्रवार को कई स्थानों को कई वार्डों में दौरा किया। इस दौरान सीताराम अग्रवाल बाइक के पीछे बैठकर लोगों के बीच पहुंचे। जिन्हें देखकर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अग्रवाल को फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान अग्रवाल ने बुजुर्गेा के पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया। बाइक लेकर सीताराम अग्रवाल अपने क्षेत्रवासियों...

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा राजस्थान का हुआ विस्तार*

चित्र
*राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा राजस्थान का हुआ विस्तार* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने टी एन अई न्यूज चैनल के सम्पादक रमाकांत गोस्वामी को राजस्थान प्रदेस के युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया, गोविन्द ठाकुर ने बताया कि गोस्वामी का खुद का न्यूज चैनल और डेली पेपर है उनके पार्टी मे जुड़ने से उनके समर्थकों मे एक अलग ही खुशी देखने को मिली,

आकाशवाणी राजस्थान के सभी स्टेशन पर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रसारण 10 नवंबर से शुरू

चित्र
आकाशवाणी राजस्थान के सभी स्टेशन पर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रसारण 10 नवंबर से शुरू   जयपुर, उदयपुर 10 नवंबर। राजस्थान स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों पर दिनांक 10.11.2023 से 20.11.2023 तक सायं 5:00 बजे से 5:30 तक तथा सायं 7:30 बजे से 8:00 बजे तक और दिनांक 21 नवंबर 2023 को 5:00 बजे से 5:40 बजे तक आकाशवाणी जयपुर अजमेर से राजनीतिक दलों का चुनाव प्रसारण राज्य स्तर पर किया जाएगा। दिनांक 12.11.2023 रविवार (दीपावली) को चुनाव प्रसारण नहीं होगा यह जानकारी निलेश कालेभोर निदेशक समाचार / कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी केंद्र जयपुर से आकाशवाणी केंद्र को प्रेषित संदेश से प्राप्त हुई।

बेज़ुबान पक्षियों के लिए पांच परिंद लगवाये

चित्र
मंगलम सिटी चौमू की परधी मारवाल पुत्री सत्यनारायण कुमावत ने बेज़ुबान पक्षियों के लिए पांच परिंद लगवाये अपने नाना रामलाल कुमावत निवासी आष्टी की प्रेरणा से इनकी देखभाल उसकी मम्मी नीतू कुमावत करेंगी

भाजपा नेता अमित शाह के बयान की निंदा, वोटो के लिए धार्मिक उत्पाद फैलाने का षडयंत्र रच रही है भाजपा - अभिषेक जैन बिट्टू---

चित्र
भाजपा नेता अमित शाह के बयान की निंदा, वोटो के लिए धार्मिक उत्पाद फैलाने का षडयंत्र रच रही है भाजपा - अभिषेक जैन बिट्टू --- महावीर जयंती पर झूठा बयान देने की बजाय, अमित शाह अपने पूर्व सांसद महेश गिरी की धमकी पर चुप क्यों है जयपुर। राजस्थान में चुनावी माहौल लगातार अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है तो वही दूसरी तरफ नेताओं की बयान बाजी भी अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। नागौर जिले के कुचामन सिटी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगाने का झूठा बयान दिया था। जिसके बाद जेसे ही यह खबर जैन समाज के पहुंचने लगी तो जैन समाज अमित शाह के इस बयान की निंदा कर रहा है। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की राजस्थान में चुनाव चल रहे है हर दल अपने प्रयाशियों को जितवाने में लगे हुए और प्रचार - प्रसार व चुनावी सभाएं कर रहे है। जो सबका अधिकार है करना भी चाहिए। किंतु भाजपा जिस प्रकार से धर्मों का सहारा लेकर लोगों को बरगला...

सदीक के शोकाकुल परिवार के बीच आंशु पोंछने अबतक नहीं पहुंची सरकार,*

चित्र
*सदीक के शोकाकुल परिवार के बीच आंशु पोंछने अबतक नहीं पहुंची सरकार,* *मुस्लिम मंत्री भी बेखबर हैं।*  *मुस्लिमों की हितैषी* का दंभ भरकर उनका वोट हासिल कर विधायक बनने वाले सत्तारूढ़ दल के मंत्री, विधायक, तीन दिन के बाद भी उनके घर नहीं पहुंच पाए।   *लातेहार।* चंदवा थाना के चौकीदार सदीक के शोकाकुल परिवार की बीच आंशु पोंछने अबतक नहीं पहुंच पाई है सरकार। सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने कहा कि,  *मुस्लिम मंत्री भी अबतक बे बेखबर हैं।*  *मुस्लिमों की हितैषी* का दंभ भरकर उनका वोट हासिल कर विधायक बनने वाले सत्तारूढ़ दल के मंत्री, विधायक, तीन दिन के बाद भी उनके घर नहीं पहुंच पाए। *सायद सत्तारूढ़ दल* के मंत्री और विधायक को इस हादसे की खबर ही नहीं है। *मुस्लिमों का शिर्फ वोट चाहिए* *भाजपा नेता प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव* 100 किलोमीटर दूर रांची से चलकर जनाजा और मिट्टी में शरीक हुए, परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। *झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान*, पूर्व उप प्रमुख हाजी फ...

योग गुरु राधेश्याम पहुंचे आठवा आयुर्वेदीक दीन के अवसर पर*

चित्र
*योग गुरु राधेश्याम पहुंचे आठवा आयुर्वेदीक दीन के अवसर पर* संवाददाता मुंबई स्नेहा उत्तम मडावी     आज दिनांक 7 से शुरुआत सुबह 5:00 बजे रेस कोर्स मैदान में कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम आठवां आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन माननीय श्री डॉक्टर आर गोविंदा रेड्डी जी ने किया कार्यक्रम में बहुत सारे मेडिकल कॉलेज के बच्चे आए क्र सी सी पोद्दार हॉस्पिटल के सभी स्टूडेंट्स व पदाधिकारी डॉक्टर इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे पोद्दार हॉस्पिटल की डायरेक्टर संपदा .स . संत के सभी स्टूडेंट और पदाधिकारी कार्यक्रम में बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया डॉ अनिल शुक्ला सर ने बहुत अच्छी स्पीच दी आयुर्वेद दिन के ऊपर और संपदा संत मैडम जी ने बताया की कोविद कॉल से लेकर अभी तक लोगों को आयुर्वेद दिया जा रहा है लोगों को इम्युनिटी पावर में बढ़ोतरी देखने को मिली द ह्यूमन योग फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री योग गुरु राधेश्याम उनके साथ में उनसे बातचीत की और सभी लोगों ने योग गुरु राधेश्याम के साथ रेस कोर्स का मनोरंजन रन किया , मुंबई पोद्दार हॉस्पिटल की डायरेक्टर संपदा संत मैडम जी...