संदेश

अगस्त 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के दौसा जिले में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में महिला ने दम तोड़ा

चित्र
 *राजस्थान के दौसा जिले में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में महिला ने दम तोड़ा ****** राजस्थान के दौसा जिले की सीख राय क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानोली की पहाड़ी क्षेत्र के गांव मोरली में इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई महिला के परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया पर रास्तों में पानी भरा होने के कारण कोई मदद नहीं मिल पाई।  उसके बाद महिला के घर वालों ने चारपाई पर खुद ही लेट कर आए लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया क्योंकि इस गांव में अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ पहाड़ी क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क भी सही नहीं आते हैं ग्रामीण बोले की नेताओं के चुनाव के समय तो दिखते हैं नेता लेकिन बाद में कभी नहीं दिखते स्कूल ऑन के बच्चों को भी पानी में से ही होकर निकलना पड़ता है पानी के भाव में भाव में जिंदगी अदाओं पर लगाकर बच्चन को स्कूल जाना पड़ता है।  आजादी के 78 साल बाद भी सीख रहा है क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानोली के आमजन लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जिंदगी जीनी पड़ रही है राजनेताओं और प्रशासन एक अधिकारियों का नामुख होना। एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए  अच्छा नहीं है।। रिपो...

राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड एवं रोवर,रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड एवं रोवर,रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन              राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य पुरस्कार व रोवर,रेंजर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय संघ नीमकाथाना प्रशिक्षण केंद्र हंसनला ,गुहाला पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे नीमकाथाना,खण्डेला के स्काउट भाग ले रहे हैं। कुल 66 स्काउट भाग ले रहे है। नीमकाथाना सेठ नन्द किशोर पटवारी के 8रैंजर 13 रोवर  प्रशिक्षण मे भाग ले रहे हैं।आज प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस को नियम,प्रतिज्ञा,प्राथमिक चिकित्सा,स्काउट आन्दोलन का ज्ञान, गाठों का ज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर संचालक हरफूल सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्ष प्रशिक्षण टीम  कैलाश चन्द शर्मा, भंवर लाल ,नेमी चन्द जांगिड,दिलीप कुमार तिवारी,सहायक शिविर संचालक गिरधारी लाल डांसर द्वारा प्रशिक्षण  दिया जा रहा है। प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी बसंती लाल  सैनी द्वारा प्रशिक्षण की समस्त भौतिक व्यवस्था ओं के साथ-साथ क्वार्टर मास्टर का दायित्व संभाल रहे हैं।शिविर  पांच दिवसीय होगा। शिविर के अन्तिम दिव...

डिस्ट्रिक्ट जूनियर ओपन चेस चैंपियन शिप का शुभारम्भ

चित्र
 डिस्ट्रिक्ट जूनियर ओपन चेस चैंपियन शिप का शुभारम्भ -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ! 02, अगस्त,2025 को डिस्ट्रिक्ट जूनियर (अंडर-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर में हुआ। आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि सेंट सोल्जर स्कूल के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह जी एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता जी ने प्रथम चाल चलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दौसा जिला शतरंज संघ के सचिव कृष्ण गोपाल शर्मा जी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में पहली बार  कुल 222 खिलाड़ी 173 लड़के रेटेड 44 एवं 49 लड़कियां रेटेड 12 भाग ले रहे हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है !  इन खिलाड़ियों में से चार लड़के एवं चार लड़कियां चयनित होकर स्टेट जूनियर चेस चैंपियनशिप 2025 में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में चीफ आर्बिट्रेटर भगवती प्रसाद शर्मा,फिडे आर्बिटर कमर अब्बास हैं। यह आयोजन जयपुर चेस एकेडमी एवं जयपुर चेस क्लब द्वारा, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल के सहयोग से, जयपु...

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और सीरी पिलानी के बीच अकादमिक सहयोग हेतु सम्पन्न हुआ एमओयू

चित्र
 बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और सीरी पिलानी के बीच अकादमिक सहयोग हेतु सम्पन्न हुआ एमओयू बीटीयू-सीरी का यह एमओयू अनुसंधान और कौशल विकास का मार्ग करेगा प्रशस्त : प्रो अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीटीयू और सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट सीरी पिलानी के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण एमओयू सम्पन्न हुआ है, जिस पर दोनों पक्षो ने हस्ताक्षर किए। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस एमओयू की आधिकारिक सहमति 7 जुलाई 2025 को बीटीयू के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय बीटीयू प्रतिनिधिमंडल के सीरी पिलानी दौरे के दौरान बनी थी। इस प्रतिनिधिमंडल में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य श्री ओ. पी. जाखड़, डॉ. गणेश प्रजापत, डॉ. ऋतुराज सोनी, श्री रानू लाल चौहान और डॉ. राजकुमार चौधरी शामिल थे। इस एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान कार्यक्रम, संयुक्त परियोजनाएं, छात्रों की इंटर्नशिप, तकनीकी सहयोग एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। इससे...

तीऐ की वेठक सुचना

चित्र
 

दौसा रेलवे स्टेशन पर लगे कोर्ट कैंप में 96 व्यक्तियों पर जुर्माना व आरपीएफ द्वारा चलाया गया विशेष अभियान में 07 लोगो को पकड़ा गया*

चित्र
 *दौसा रेलवे स्टेशन पर लगे कोर्ट कैंप में 96 व्यक्तियों पर जुर्माना व आरपीएफ द्वारा चलाया गया विशेष अभियान में 07 लोगो को पकड़ा गया* दौसा / सुमित कुमार बैरवा। आज दिनांक 02:08.2025 को रेलवे स्टेशन दौसा पर आरपीएफ थाना बांदीकुई प्रभारी महावीर प्रसाद व दौसा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उदयवीर सिंह के साथ उप निरी. धीर सिह, सउनि देवीसिंह सउनि केशन लाल व हरवीर सिंह प्रधान आरक्षक लेखराज, ओम प्रकाश, गोपाल यादव व आरक्षक मंगलाराम द्वारा रेल अधिनियम के तहत सवारी गाडियों में अनाधिकृत रूप से खादय सामग्री बेचने वाले व महिला / विकलांग / रिजर्व कोचो मे अनाधिकृत रूप से यात्रा करने व चैन पुलिंग करने, रेज परिसर में अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर रेल लाइन पार करने, रेल परिसर में नो पार्किंग स्थान पर वाहन खडे करने वाले 96 बाहरी व्यक्तियों को अभियान के दौरान पकड़कर उनके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही कर पकडे गए व्यक्तियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे महानगर जयपुर, कोर्ट केम्प दौसा में श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत के समक्ष पेश किया। रेसुब प्रकरणो की पैरवी लोक अभियोजक  दीनदयाल जॉगिड द्वा...

रेलवे ने स्वच्छता अभियान का किया आगाज • 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर चलेगा अभियान।

चित्र
 रेलवे ने स्वच्छता अभियान का किया आगाज • 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर चलेगा अभियान।  • रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने नई दिल्ली स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ। • इस अवसर पर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर श्रमदान के माध्यम से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।  • स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से यात्रियों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के उल्लास को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए रेलवे ने 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक देशभर के स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस अभियान की शुरुआत करते हुए रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रमदान में भी भाग लिया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।  सतीश कुमार ने स्टेशन पर प्...

प्रथम अखिल भारतीय रेलवे जनसंपर्क सेमिनार का कोटा में सफल आयोजन*

चित्र
*प्रथम अखिल भारतीय रेलवे जनसंपर्क सेमिनार का कोटा में सफल आयोजन* *मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की गरिमामयी उपस्थिति* *"रेलवे जनसंपर्क विभाग की मांगो एवं उनकी केडर की कठिनाइयां, चुनोतियाँ रेल मन्त्री तक पहुँचाई जाएगी" - *श्री ओम बिरला, माननीय अध्यक्ष - लोकसभा*   02 अगस्त 2025। भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अखिल भारतीय रेलवे जनसंपर्क सेमिनार का भव्य आयोजन शनिवार को कोटा के मेनाल रेलवे ऑफिसर्स क्लब में किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी  ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की और भारतीय रेलवे जनसंपर्क कैडर की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बिरला जी के आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत से हुआ। तत्पश्चात, मंडल रेल प्रबंधक, कोटा श्री अनिल कालरा सहित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन किया गया।  मंडल रेल प्रबंधक श्री कालरा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण ...

बीकानेर में संपूर्ण जिले में हजारों बीघा जमीन गोचर के नाम से राजाओं महाराजाओं के समय से रिकॉर्ड में है*

 *बीकानेर में संपूर्ण जिले में हजारों बीघा जमीन गोचर के नाम से राजाओं महाराजाओं के समय से रिकॉर्ड में है* बीकानेर जो की जोधपुर रियासत के ही वंशज है । बीकाजी के द्वारा बीकानेर की स्थापना हुई इसलिए इसका नाम बीकानेर हो गया एवं उनके साथ एक नेहरा कोई इंजीनियर था या सलाहकार था उनका भी नाम मिलाकर बीकानेर जिला अस्तित्व में आया।  बीकानेर के राजाओं महाराजाओं के समय से ही उन्होंने गोवंश के लिए हजारों बीघा जमीनों को उस समय के राजस्व अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड में अर्जित करवाया दी गई थी जो कि आज तक कायम है ।।।।।कहीं कोई अतिक्रमण होता है ,तो बीकानेर के प्रबुद्ध नागरिक और जैसे वंदे मातरम टीम है श्रीमान देवी सिंह जी भाटी हैं, ऐसे महानुभाव बीकानेर के प्रशासन को सीधे और शिष्टाचार से उन अतिक्रमणों को हटाने का ज्ञापन या सलाह देते हैं, जिससे अविलंब कार्रवाई भी हो जाती है।। लेकिन बीकानेर की धरा रेगिस्तान धरा कहलाती है ।और पूरे वर्ष में वर्षा काल के समय में बादल क्षोभमंडल में बीकानेर की जनता को दर्शन तो देते हैं।। लेकिन बरसते नहीं।। जब भी बरसते हैं तो प्राकृतिक रूप से बादलों की आपस में  टक्कर हो...

मालवांचल की वैष्णो देवी महामाया माताजी की महिमा पर आधारित ,महामाया, फिल्म 3 अगस्त 2025 को रिलीज होगी

चित्र
 *मालवांचल की वैष्णो देवी महामाया माताजी की महिमा पर आधारित ,महामाया, फिल्म 3 अगस्त 2025 को रिलीज होगी ****** मानव अंचल जोगी मध्य प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नीमच ,मालवांचल  की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता जी की अनूपम महिमा पर आधारित *महामाया* फिल्म 3 अगस्त 2025 को रिलीज जोगी होगी । भारत के मध्य प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ ,नीमच मालवांचल तथा देश के सनातनीयौं को मां भादवा माता जी की महिमा विश्वास और आस्था से रुबरु कराने के लिए नीमच क्षेत्र के होनहार कलाकारों द्वारा बूंद प्रोडक्शन के माध्यम से एक फिल्म बनाई गई है। जिसे 3 अगस्त 2025 को youtube प्लेटफार्म पर प्रोडक्शन चैनल पर रिलीज किया जाएगा । इस फिल्म में मुख्य किरदार नीमच के जाने-माने कलाकार आर एन चौधरी जी ने जी ने पटेल जी और बागोड़ा के नाम से पहचाना जाता है इसके साथ महाकाल की भक्ति करें।। star ऐसटा ग्राम  के माध्यम से फैलाने वाली कलाकार मीनाक्षी यादव और साथी टीम के रूप में मंदसोर की चंचल  ,चरण जाट ,राकेश मिश्रा ,विनोद भाटी ,आस्था पाटिल, कृपा सिंह ,दिनेश पाटीदार ,निरंजन इत्यादि  फिल्म का बूंद एजुकेशन बोर्ड प्रोडक...