दौसा रेलवे स्टेशन पर लगे कोर्ट कैंप में 96 व्यक्तियों पर जुर्माना व आरपीएफ द्वारा चलाया गया विशेष अभियान में 07 लोगो को पकड़ा गया*

 *दौसा रेलवे स्टेशन पर लगे कोर्ट कैंप में 96 व्यक्तियों पर जुर्माना व आरपीएफ द्वारा चलाया गया विशेष अभियान में 07 लोगो को पकड़ा गया*


दौसा / सुमित कुमार बैरवा। आज दिनांक 02:08.2025 को रेलवे स्टेशन दौसा पर आरपीएफ थाना बांदीकुई प्रभारी महावीर प्रसाद व दौसा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उदयवीर सिंह के साथ उप निरी. धीर सिह, सउनि देवीसिंह सउनि केशन लाल व हरवीर सिंह प्रधान आरक्षक लेखराज, ओम प्रकाश, गोपाल यादव व आरक्षक मंगलाराम द्वारा रेल अधिनियम के तहत सवारी गाडियों में अनाधिकृत रूप से खादय सामग्री बेचने वाले व महिला / विकलांग / रिजर्व कोचो मे अनाधिकृत रूप से यात्रा करने व चैन पुलिंग करने, रेज परिसर में अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर रेल लाइन पार करने, रेल परिसर में नो पार्किंग स्थान पर वाहन खडे करने वाले 96 बाहरी व्यक्तियों को अभियान के दौरान पकड़कर उनके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही कर पकडे गए व्यक्तियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे महानगर जयपुर, कोर्ट केम्प दौसा में श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत के समक्ष पेश किया। रेसुब प्रकरणो की पैरवी लोक अभियोजक  दीनदयाल जॉगिड द्वारा की गई। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सभी आरोपियो पर कुल 39740/-रुपयें के जुर्माने की सजा से दण्डित कर प्रकरणो का निस्तारण किया।  श्रीमान द्वारा दौसा स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 07 व्यक्तियो को पकड कर 2060 रूपये की रसीद बनवाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार