मालवांचल की वैष्णो देवी महामाया माताजी की महिमा पर आधारित ,महामाया, फिल्म 3 अगस्त 2025 को रिलीज होगी
*मालवांचल की वैष्णो देवी महामाया माताजी की महिमा पर आधारित ,महामाया, फिल्म 3 अगस्त 2025 को रिलीज होगी
******
मानव अंचल जोगी मध्य प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नीमच ,मालवांचल की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता जी की अनूपम महिमा पर आधारित *महामाया* फिल्म 3 अगस्त 2025 को रिलीज जोगी होगी ।
भारत के मध्य प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ ,नीमच मालवांचल तथा देश के सनातनीयौं को मां भादवा माता जी की महिमा विश्वास और आस्था से रुबरु कराने के लिए नीमच क्षेत्र के होनहार कलाकारों द्वारा बूंद प्रोडक्शन के माध्यम से एक फिल्म बनाई गई है। जिसे 3 अगस्त 2025 को youtube प्लेटफार्म पर प्रोडक्शन चैनल पर रिलीज किया जाएगा । इस फिल्म में मुख्य किरदार नीमच के जाने-माने कलाकार आर एन चौधरी जी ने जी ने पटेल जी और बागोड़ा के नाम से पहचाना जाता है इसके साथ महाकाल की भक्ति करें।। star ऐसटा ग्राम के माध्यम से फैलाने वाली कलाकार मीनाक्षी यादव और साथी टीम के रूप में मंदसोर की चंचल ,चरण जाट ,राकेश मिश्रा ,विनोद भाटी ,आस्था पाटिल, कृपा सिंह ,दिनेश पाटीदार ,निरंजन इत्यादि
फिल्म का बूंद एजुकेशन बोर्ड प्रोडक्शन के डायरेक्टर विनोद परमार द्वारा किया गया है। उक्त जानकारी टीम के सदस्य मंच शर्मा द्वारा दी गई।
जय माता दी जय मां भवानी 🙏🏼 🙏🏼 🌸 जय भवानी जय मां भवानी 🙏
रिपोर्टर ,,वॉइस ऑफ इंडिया राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें