बीकानेर में संपूर्ण जिले में हजारों बीघा जमीन गोचर के नाम से राजाओं महाराजाओं के समय से रिकॉर्ड में है*

 *बीकानेर में संपूर्ण जिले में हजारों बीघा जमीन गोचर के नाम से राजाओं महाराजाओं के समय से रिकॉर्ड में है*


बीकानेर जो की जोधपुर रियासत के ही वंशज है । बीकाजी के द्वारा बीकानेर की स्थापना हुई इसलिए इसका नाम बीकानेर हो गया एवं उनके साथ एक नेहरा कोई इंजीनियर था या सलाहकार था उनका भी नाम मिलाकर बीकानेर जिला अस्तित्व में आया। 

बीकानेर के राजाओं महाराजाओं के समय से ही उन्होंने गोवंश के लिए हजारों बीघा जमीनों को उस समय के राजस्व अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड में अर्जित करवाया दी गई थी जो कि आज तक कायम है ।।।।।कहीं कोई अतिक्रमण होता है ,तो बीकानेर के प्रबुद्ध नागरिक और जैसे वंदे मातरम टीम है श्रीमान देवी सिंह जी भाटी हैं, ऐसे महानुभाव बीकानेर के प्रशासन को सीधे और शिष्टाचार से उन अतिक्रमणों को हटाने का ज्ञापन या सलाह देते हैं, जिससे अविलंब कार्रवाई भी हो जाती है।।

लेकिन बीकानेर की धरा रेगिस्तान धरा कहलाती है ।और पूरे वर्ष में वर्षा काल के समय में बादल क्षोभमंडल में बीकानेर की जनता को दर्शन तो देते हैं।। लेकिन बरसते नहीं।। जब भी बरसते हैं तो प्राकृतिक रूप से बादलों की आपस में  टक्कर होने के उपरांत ही या धरती से नजदीक से गुजरते हुए जब बादल निकलते हैं, तो मूसलाधार रूप में बरसते हैं ,अर्थात किसानों के लिए निश्चित समय पर वर्षा न होकर ऐसे बिना समय में भी हो जाती है उसके लिए कहीं-कहीं हम मानव सभ्यता भी जिम्मेवार है क्योंकि जब धरती हरी भरी नहीं रहेगी तो वर्षा कहां से होगी वर्षा काल में बहुत अधिक से अधिक संख्या में बड़े और गाने वर्क लगाकर उनका संरक्षण का भी संकल्प साथ में लेवे।।।तो ही वृक्षारोपण की सार्थकता सिद्ध होगी ।और हमारी धरती हरी भरी रहेगी। अन्यथा वह दिन दूर नहीं कि हमारी धरती से वनस्पति गायब भी हो सकती है,इसके बहुत ही भयानक परिणाम होंगे जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। जिसका खामियाजा  गरीब किसान उठाते है ।  लेकिन श्री भाटी साहब एवं अनेकों सनातनी यह संगठनों द्वारा तथा वंदे मातरम टीम के द्वारा निराश्रित गोवंश की और वन्य जीवों, जो जंगल में विचरण करने वाले प्राणियों की सेवा करने में अग्रसर रहते हैं।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। यह इनकी महानता है 🙏🌸

रिपोर्टर,, वॉइस ऑफ़ मीडिया शिंभू सिंह शेखावत राजस्थान ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई