संदेश

जुलाई 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धारता मे आयोजित श्री महाशिवपुराण कथा मे उमडा भक्तो का सेलाब

चित्र
 धारता मे आयोजित श्री महाशिवपुराण कथा मे उमडा भक्तो का सेलाब  भुवनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर! मावली तहसील के खेमपुर ग्राम पंचायत के  धारता गाँव मे माणकचंद जी  महाराज द्वारा की जा रही महाशिवपुराण कथा मे बड़ी संख्या मे  भक्त सुनने के लिए आ रहे है! महाराज ने कहा की शिव पुराण कथा के श्रवण से व्यक्ति अपने पापों से मुक्त हो सकता है, मोक्ष के मार्ग की ओर बढ़ सकता है, संतानहीन लोगों को संतान की प्राप्ति हो सकती है, और गंभीर रोगी व भाग्यहीन व्यक्तियों को भी लाभ मिल सकता है। इस अवसर पर प्रभूदास वेष्णव्, प्रेम शंकर आमेटा, जगदीश प्रसाद आमेटा, अशोक लोहार, सत्य नारायण वेष्णव, भगा गाडरी, गौतम वेष्णव् द्वारा महाराज का समस्त ग्राम की तरफ से अभिनदंन किया गया!

मेवाड़ संक्रमण काल विजय दिवस 21 जुलाई मना ठाकुर अमरचंद बड़वा को किया नमन

चित्र
 मेवाड़ संक्रमण काल विजय दिवस 21 जुलाई मना ठाकुर अमरचंद बड़वा को किया नमन  जैन राजस्थान उदयपुर ठाकुर अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान ने महादराव (माधवराव) सिंधिया को 6 माह तक उदयपुर के बाहर रोक कर आज ही के दिन 21 जुलाई को पुनः लौटने पर मजबूर करने वाले "विजय दिवस" पर गोष्ठी का आयोजन कर ठाकुर अमरचंद बड़वा की कुशल युद्ध नीति पर उन्हें नमन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा के आवास पर आयोजित इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ राजेंद्रनाथ पुरोहित ने बताया कि मेवाड़ की विद्रोही सरदार फितरती रतन सिंह को मेवाड़ की गद्दी पर आसीन करने के लिए मेवाड़ राजधानी उदयपुर पर जनवरी 1769 मे सिंधिया ने आक्रमण कर उदयपुर के बाहर डेरा डाला। सेनापति व प्रधान ठाकुर अमरचंद बड़वा ने नगर के मुख्य द्वारों, गढियों पर  राजपूत योद्धाओं सहित तोपों को स्थापित कर सिंधिया से डटकर मुकाबला किया । माछला मंगरा  स्थित दुश्मन भंजन तोप की मार  द्वारा बाघ सिंह (कजराली) ने सिंधिया को सूरजपोल में घुसने नहीं  दिया। शेष द्वारों पर नियुक्त योद्धाओं ने भी सिंधिया को शहरकोट के नजदीक फटकने नहीं दिया । लम्बे...

आईआरसीटीसी (IRCTC) जयपुर ने चलाया ट्रेनों में अभियान "शुद्ध के लिए युद्ध*

चित्र
 *आईआरसीटीसी (IRCTC) जयपुर ने चलाया ट्रेनों में अभियान "शुद्ध के लिए युद्ध* आईआरसीटीसी हमेशा ही रेल यात्रियों को शुद्ध भोजन और PDW (रेलनीर )उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है, इसी कड़ी में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय,जयपुर द्वारा खाने की गुणवत्ता, मात्रा तथा यात्रियों को  शुद्ध नीर रेलनीर मुहैया कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसको नाम दिया है: *शुद्ध के लिए युद्ध*  इसके तहत *जयपुर और अजमेर* स्टेशन पर आईआरसीटीसी के पर्यवेक्षकों और अधिकारियों  द्वारा आईआरसीटीसी संचालित ट्रेनों में और स्टेशनों पर गहन जांच की जा रही है । इस दौरान गाड़ी संख्या 15013,14311, 14702,19610,15631 में आईआरसीटीसी द्वारा स्वीकृत ब्रांड और रेलनीर के अतिरिक्त दूसरा पानी , खाद्य पदार्थ और PAD आइटम्स मिलने पर उसको तुरंत जब्त किया जा रहा है और संबंधित ठेका फर्म पर कॉन्ट्रैक्ट नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

जिला अध्यक्ष श्री मुकेश जी झाझवाड जन्मदिन की बधाई दी

चित्र
 हम सबके प्रिय  लाडले नव निर्वाचन जिला अध्यक्ष श्री मुकेश जी झाझवाड   के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज उनके निवास स्थान जयपुर पर राष्ट्रीय उप प्रधान श्री रामस्वरूप जी खटवाडीया, श्री मामराज जी डेरोलिया, श्री राजेश जी पंवार, श्री हनुमान जी अध्यापक, श्री अरविंद जी पंवार, और श्री रामदयाल जी बोदलिया, इन सभी ने आज जिला अध्यक्ष जी के निवास स्थान जयपुर पर पहुंच कर सबसे पहले जन्मदिन की बधाई दी और माला एवं साफा से अध्यक्ष जी का सम्मान सभी के द्वारा किया गया हम सब की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं🌹🌹🙏🙏 राष्ट्रीय उप प्रधान रामस्वरूप खटवाडीया चोमू,

खण्ड स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत दुधवा के गोलोलाई तलाई में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम

चित्र
 खण्ड स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत दुधवा के गोलोलाई तलाई में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के इको क्लब दुधवा द्वारा सुरेंद्र कुमार सी बी ई ओ दातारामगढ़ , गजानंद कुमावत प्रभुसिंह गोगावास, श्रीमती मोनिका सामोर एस डी एम,तहसीलदार शश राजावत साहब , श्रीमती प्रेम देवी सरपंच ग्राम पंचायत दुधवा, विजय सिंह पी ई ईओ दुधवा, स्काउट मास्टर प्रभुदयाल गर्वा एवं समस्त ग्रामवासी दुधवा की पावन उपस्थिति में परिंडा एवं पेड़ लगाकर सुनी धरती के श्रृंगार का आह्वान किया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड रा उ मा विद्यालय दूधवा के 17 स्काउट एवं इको क्लब सदस्यो ने इस कार्यक्रम को यादगार एवं शानदार बनाने में महती भूमिका अदा करते हुए स्काउट के धर्म एवं कर्म सेवा का परिचय दिया ।कार्यक्रम का संचालन पी डी कुमावत ने किया।

भामाशाह के सहयोग से विद्यालय में लगाये पौधे

चित्र
भामाशाह के सहयोग से विद्यालय में लगाये पौधे  राजकीय उ मा वि खटूंद्रा में आज़ भामाशाह चौथमल जांगिड़ निवासी खटूंद्रा द्वारा 51 पौधे लगवाये गये   राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थनीय संघ खंडेला के सचिव जगदीश बाजिया ने बताया कि हरियालो राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत आज़ विद्यालय में भामाशाह चौथमल जांगिड़ के सहयोग से विद्यालय स्टॉफ, स्काउट्स व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया भामाशाह चौथमल जांगिड़ ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत अपनी माताजी के हाथों एक पीपल का पेड़ लगवाया विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल एवं महेंद्र कुमार बेनीवाल व्यख्याता विनोद कुमावत प्रमोद बिजारणिया श्रीराम सामोता व बिमला जाट व अ ओमप्रकाश यादव हरलाल सेवदा मोहन लाल वर्मा सुशीला मीणा एवं राजेंद्र बगड़िया, सुरेश गुप्ता कैलाश स्वामी  खेमराम मांडिया संदीप अग्रवाल अध्यापक सहित स्काउट्स मनीष सैन अमन सैन आदित्य सैन आदेश वर्मा प्रतीक कार्तिक वर्मा हनीश शेख समीर शेख दिव्यांशु संजय वर्मा  कानाराम कुमावत सहित विद्यालय के छात्र ...

आज हनुमान आर्य जिला प्रभारी भाषा विमान जयपुर ग्रामीण व अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी के साथ करणी सिंह जी पालावत जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी के घर पर प्रवास कार्यक्रम रहा

चित्र
 आज  हनुमान आर्य जिला प्रभारी भाषा विमान जयपुर ग्रामीण व अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी के साथ  करणी सिंह जी पालावत जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी के घर पर प्रवास कार्यक्रम रहा

गुहाला क्षेत्रीय नागरिक संस्थान का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्न

चित्र
गुहाला क्षेत्रीय नागरिक संस्थान का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्न जयपुर। पापड़ के हनुमान जी मंदिर, विद्याधर नगर में गुहाला क्षेत्रीय नागरिक संस्थान, जयपुर द्वारा स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुहाला क्षेत्र के सरकारी उच्च सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया। समारोह के पश्चात सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन भी हुआ, जिसमें लगभग 500 व्यक्तियों ने प्रसादी ग्रहण की। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बनवारी लाल नाटिया ने बताया कि यह संस्थान का तीसरा मिलन समारोह है। उन्होंने कहा कि यह संस्था गुहाला, डेहरा एवं नरसिंहपुरी पंचायत के जयपुर प्रवासी नागरिकों को आपस में जोड़ने, एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनने तथा ग्राम विकास में सहयोग के उद्देश्य से बनाई गई है। समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान के मंत्री श्री मनीष गोयल, संयोजक ओम सिंह, सम्मान समारोह के आयोजक मुकेश नायक, कोषाध्यक्ष महेश जांगिड़, उपाध्यक्ष करण सिंह, संरक्षक मथुरा प्रसाद मोदी, अमी लाल मेहरिया, अतर सिंह तथा एंकर श्री लोकेश अग्रवाल, डॉ गंग...

माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल विद्याधर नगर में बम की सूचना समूचे क्षेत्र में मचा हड़कम* *सूचना झूठी,,,,थाना अधिकारी*

चित्र
 *माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल विद्याधर नगर में बम की सूचना समूचे क्षेत्र में मचा हड़कम*   *सूचना झूठी,,,,थाना अधिकारी*  जयपुर विद्याधर नगर सेक्टर 2 के माहेश्वरी पब्लिक गर्ल्स  स्कूल मैं बम की सूचना से स्कूल प्रशासन सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया स्कूल प्रशासन में स्कूल के बच्चों के लिए अपने-अपने पेरेंट्स को फोन किया जिसके कारण समूचे विद्यानगर क्षेत्र में अपरा तफरी मच गई  स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला पुलिस थाना विद्याधर नगर के थाना अधिकारी राकेश खावालियां ने बताया कि विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित माहेश्वरी पब्लिक गर्ल्स स्कूल में एक मेल द्वारा बम होने की सूचना मेल पर दी गई जिसके कारण स्कूल प्रशासन में खलबली मच गई मौके पर डोंग स्कोर फायर ब्रिगेड आदि प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया गया थाना अधिकारी ने बताया कि सारी जांच करने के बाद ईमेल की सूचना झूठी व फर्जी निकली है मौके से अभी तक कोई भी वस्तु बरामद नहीं हुई है ना ही मिली है केवल  एबाओं का दोर जा रही है

प्रतापगढ़जिले के पट्टी क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने चली गोली।इलाके में हड़कंप

चित्र
  प्रतापगढ़*  सुभाष तिवारी लखनऊ जिले के पट्टी क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने चली गोली। बदमाशो ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना भरे बाजार  हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। खास बात यह है कि घटनास्थल पट्टी कोतवाली से मात्र कुछ कदम की दूरी पर है, फिर भी सूचना मिलने के बावजूद कोतवाल मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद भारी पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया है, लेकिन इस घटना ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जयपुर अग्रवाल समाज समिति मुरलीपुरा के तत्वाधान में नारायण गार्डन मुरलीपुरा में लहरिया उत्सव गणेश उत्सव में सावन की गोट का कार्यक्रम किया गया

चित्र
 जयपुर अग्रवाल समाज समिति मुरलीपुरा के तत्वाधान में नारायण गार्डन मुरलीपुरा में लहरिया उत्सव गणेश उत्सव में सावन की गोट का कार्यक्रम किया गया  अग्रवाल समाज मुरलीपुरा क्षेत्र के महामंत्री मदनलाल जी काड़ा ने बताया कि अग्रवाल समाज समिति मुरलीपुरा क्षेत्र का सावन की गोट तथा महिलाओं के लिए लहरिया उत्सव वह गणेश उत्सव का कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा श्याम को समाज बंधुओ के लिए सावन की गोट का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुरलीपुरा क्षेत्र में आसपास के समाज बंधुओ द्वारा भोजन प्रसादी की गई कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ

जलवायु परिवर्तन की कार्यशाला आयोजित की गई राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला - सीकर

चित्र
 जलवायु परिवर्तन की कार्यशाला आयोजित की गई  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला - सीकर   राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में ylacc प्रोजेक्ट पर Ylacc का मास्टर ट्रेनर राम प्रसाद भास्कर ने स्थानीय संघ -थोई में ylacc की कार्यशाला आयोजित कराई गई जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा के निर्देशन में जिला यूथ कॉमेटी सचिव राम प्रसाद भास्कर (रोवर स्काउट लीडर ) ने जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया। ट्रेनर राम प्रसाद भास्कर ने प्रोजेक्ट की गतिविधि को स्थानीय संघ पर आयोजित  किया गया। और आने वाले नेशनल /इंटरनेशनल कैंपों की जानकारी दी साथ ही स्काउट गाइड की जानकारी प्रदान की गई इस मौके पर सचिव सुवालाल कुमावत, सहायक सचिव घासीराम वर्मा, स्काउट मास्टर, रामकुमार यादव, गोपाल राम, गिरधारी सैनी नरेंद्र जी,झाबर मल, रोवर लीडर नवीन कुमार भास्कर, रोवर सुंदरलाल, स्काउट गाइड मौजूद रहे।

इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट डूंगरपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा

चित्र
 *इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट डूंगरपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा ***** पत्रकार चाहे, प्रिंट मीडिया से हो या इलेक्ट्रिक मीडिया दोनों ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाते हैं।। उस चौथे स्तंभ की वर्तमान में अवहेलना कर उसका मजाक उड़ाया जाता है ,यहां तक तो सीमित था । लेकिन अब तो जानलेवा हमले भी होने लग गए, जो कि स्वस्थ लोकतंत्र की हत्या के समान है।  हाल ही में माउंट आबू में पत्रकार हरपाल सिंह उखरड़ा पर हुए जानलेवा हमले व मारपीट करने वालों आरोपियों पर कठोर कार्यवाही हेतु पत्रकार संगठनों  एवं पदाधिकारीयों ने सिरोही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर रोष जाहिर किया, तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो ⁉️ क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ द्वारा निस्वार्थ ,निशुल्क देश  सेवा देने के उपरांत प्रदेश में कुछ तथा कथित सरकारी कार्यालयों के कार्मिक व असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला या उन्हें मारा पीटा जाता है जो की अन्याय व लोकतंत्र की हत्या है। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार राजस्थान अविलंब से सख्त कानून...

मीरा दर्शन यात्रा (मेड़ता से वृंदावन) वाया पुष्कर व जयपुर होती हुई वृंदावन जाएगी**

 *मीरा दर्शन यात्रा (मेड़ता से वृंदावन) वाया पुष्कर व जयपुर होती हुई वृंदावन जाएगी** *** राजस्थान की भक्ति में शक्ति का अद्वितीय अनुपम केंद्र बिंदु मीरा  स्मारक ,चारभुजा व मीराबाई मंदिर मेड़ता सिटी, नागौर जिले में स्थित है।  भक्ति मति मीराबाई जो कि बाल्यकाल  से ही भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहा करती थी। एवं उनकी अनन्य भक्ति के कारण आज विश्व में प्रसिद्ध है ।और हमारे भारत की शान ,आन-बान है। मीराबाई की अनन्य  कृष्ण भक्ति ,जो कि राणा जी को पसंद नहीं थी, उन्होंने जहर का प्याला मीराबाई के लिए भेजा । जिसे मां मीराबाई ने भगवान श्री नारायण का अमृत मानकर पी गई।। उसके बाद राणा जी भी आश्चर्य चकित  रह गए , इसका शायद सभी को मालूम है।  नागौर जिले के मेड़ता सिटी में मां मीराबाई का सुप्रसिद्ध एकमात्र मंदिर है ।उस। मंदिर से भक्ति यात्रा मीरा स्मारक चारभुजा एवं मीराबाई मंदिर मेड़ता सिटी से 25 जुलाई को आरंभ होकर पुष्कर वाया जयपुर होती हुई वृंदावन पहुंचेगी । जिसमें हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी भाग लेकर एक नई उमंग ,उल्लास और भक्ति से और ओत - प्रोत होकर, भक्ति म...

जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर* *जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी*

चित्र
 *जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर*  *जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी*  उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत दिनांक 30.07.2025 को तकनीकी कार्य (ग्रिडर लॉन्चिंग) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी । *रीशड्यूल रेलसेवा ( प्रारम्भिक स्टेशन से)* गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.07.2025 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

सावन के द्वितीय सोमवार की शुभकामनाएं

चित्र