आईआरसीटीसी (IRCTC) जयपुर ने चलाया ट्रेनों में अभियान "शुद्ध के लिए युद्ध*

 *आईआरसीटीसी (IRCTC) जयपुर ने चलाया ट्रेनों में अभियान "शुद्ध के लिए युद्ध*



आईआरसीटीसी हमेशा ही रेल यात्रियों को शुद्ध भोजन और PDW (रेलनीर )उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है, इसी कड़ी में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय,जयपुर द्वारा खाने की गुणवत्ता, मात्रा तथा यात्रियों को  शुद्ध नीर रेलनीर मुहैया कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसको नाम दिया है: *शुद्ध के लिए युद्ध*  इसके तहत *जयपुर और अजमेर* स्टेशन पर आईआरसीटीसी के पर्यवेक्षकों और अधिकारियों  द्वारा आईआरसीटीसी संचालित ट्रेनों में और स्टेशनों पर गहन जांच की जा रही है ।


इस दौरान गाड़ी संख्या 15013,14311, 14702,19610,15631 में आईआरसीटीसी द्वारा स्वीकृत ब्रांड और रेलनीर के अतिरिक्त दूसरा पानी , खाद्य पदार्थ और PAD आइटम्स मिलने पर उसको तुरंत जब्त किया जा रहा है और संबंधित ठेका फर्म पर कॉन्ट्रैक्ट नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला