जलवायु परिवर्तन की कार्यशाला आयोजित की गई राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला - सीकर
जलवायु परिवर्तन की कार्यशाला आयोजित की गई
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला - सीकर
राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में ylacc प्रोजेक्ट पर Ylacc का मास्टर ट्रेनर राम प्रसाद भास्कर ने स्थानीय संघ -थोई में ylacc की कार्यशाला आयोजित कराई गई
जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा के निर्देशन में जिला यूथ कॉमेटी सचिव राम प्रसाद भास्कर (रोवर स्काउट लीडर ) ने जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया। ट्रेनर राम प्रसाद भास्कर ने प्रोजेक्ट की गतिविधि को स्थानीय संघ पर आयोजित किया गया। और आने वाले नेशनल /इंटरनेशनल कैंपों की जानकारी दी
साथ ही स्काउट गाइड की जानकारी प्रदान की गई इस मौके पर सचिव सुवालाल कुमावत, सहायक सचिव घासीराम वर्मा, स्काउट मास्टर, रामकुमार यादव, गोपाल राम, गिरधारी सैनी नरेंद्र जी,झाबर मल, रोवर लीडर नवीन कुमार भास्कर, रोवर सुंदरलाल, स्काउट गाइड मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें