इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट डूंगरपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा
*इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट डूंगरपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा
*****
पत्रकार चाहे, प्रिंट मीडिया से हो या इलेक्ट्रिक मीडिया दोनों ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाते हैं।। उस चौथे स्तंभ की वर्तमान में अवहेलना कर उसका मजाक उड़ाया जाता है ,यहां तक तो सीमित था । लेकिन अब तो जानलेवा हमले भी होने लग गए, जो कि स्वस्थ लोकतंत्र की हत्या के समान है।
हाल ही में माउंट आबू में पत्रकार हरपाल सिंह उखरड़ा पर हुए जानलेवा हमले व मारपीट करने वालों आरोपियों पर कठोर कार्यवाही हेतु पत्रकार संगठनों एवं पदाधिकारीयों ने सिरोही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर रोष जाहिर किया, तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो ⁉️ क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ द्वारा निस्वार्थ ,निशुल्क देश सेवा देने के उपरांत प्रदेश में कुछ तथा कथित सरकारी कार्यालयों के कार्मिक व असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला या उन्हें मारा पीटा जाता है जो की अन्याय व लोकतंत्र की हत्या है।
इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार राजस्थान अविलंब से सख्त कानून बनाकर समस्त प्रदेश के गुंडा व अपने आप को लोकतंत्र से ऊपर समझने वालों पर अंकुश लगाया जाए। जिससे इन असामाजिक तत्वों द्वारा चाहे, वे लोक सेवक हो या राजनीतिक उन पर कानूनन कठोर कार्यवाही और त्वरित समाधान अमल में लाई जाए। अन्यथा जब पत्रकार इनको माकूल जवाब देना अर्थात कानून हाथ में लेना शुरू कर देगा ,तो क्या स्थिति होगी । अतः समय रहते केंद्र सरकार व राज्य सरकारें पत्रकारों की संपूर्ण सुरक्षा हेतु उन्हें आस्वस्त करें। जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का मनोबल नहीं गिरे, तथा वह अपना कार्य निर्वाध गति से संपन्न करता रहे ।इसलिए सख्त कानून बने, और दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाए ,चाहे वह किसी भी पार्टी से हो, चाहे वह कुछ भी हो।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू
सिंह शेखावतजयपुर राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें