संदेश

जनवरी 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्र की अखंडता के लिए सामाजिक समरसता बहुत ही जरुरी :- सोमाणी*

चित्र
 *राष्ट्र की अखंडता के लिए सामाजिक समरसता बहुत ही जरुरी :- सोमाणी*  प्यारे लाल कुमावत राजसमंद के समीप चारभुजा में रविवार रात्रि को विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता का आयोजनअभियान के प्रांत प्रमुख बद्रीलाल सोमानी की अध्यक्षता में किया गया, विश्व हिंदू परिषद चारभुजा प्रखंड के प्रखंड मंत्री बंशीलाल पालीवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया इमली के बालाजी के स्थान पर रात्रि को सर्व समाज संगोष्ठी कार्यक्रम चारभुजा प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर के सानिध्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत श्री चारभुजा जी और रामभक्त हनुमान जी को वंदन करके,"ओंकार ध्वनि" और "विजय महामंत्र" का जाप करके की गई, विश्व हिंदू परिषद की इस बैठक में पूरे प्रखंड में चल रहे कार्यक्रमो की समीक्षा भी की गई, चारभुजा प्रखंड में साप्ताहिक सत्संग नियमित कर ने व विजय महामंत्र के साथ प्रभात फेरी, सभी गांवो में चल रहे कार्यक्रम पर भी चिंतन मनन किया गया,अभियान में प्रांत प्रमुख सोमानी ने कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए बताया कि आज पूरी दुनियाँ की आस भारत है, वर्तमान समय में राष्ट्रीय एकता,...

कुशलगढ़ *खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आपसी भाईचारा बनता है हेमेंद्र गायरी*

चित्र
 *कुशलगढ़  *खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आपसी भाईचारा बनता है हेमेंद्र गायरी* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* अखिल भारतीय गायरी महासभा के लोहारिया चोकला की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन* कार्यक्रम के सयोजक प्रकाशचन्द्र गायरी ने बताया कि अखेपान जी गड़ा में स्थानीय सरपंच कमजी भाई मुख्य अतिथि व कालूराम जी गायरी की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह हुआ दिनाँक 2 से 4 जनवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम में 16 गांवों से समाज के खिलाड़ी भाग लेंगे समाज के सक्रिय सदस्य अशोक गायरी व समाज के *जिलाउपाध्यक्ष हेमेंद्र जी गायरी गड़ा* ने समाज उत्थान के विचार व्यक्त करते हुए कहा की किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो उसका लक्ष्य केवल जीत प्राप्त करने के साथ साथ खेल भावना प्रतिस्पर्धा आपसी प्रेम व भाईचारा बनाए रखना भी होता है    आभार भरत जी गायरी ने व्यक्त किया।

स्थानीय संघ धोद के जम्बूरी दल को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्र
 *स्थानीय संघ धोद के जम्बूरी दल को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना।*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ धोद के 50 सदस्य दल को सिहोट बड़ी से पीईईओ एवं सहायक जिला कमिश्नर रश्मि दाधीच सरपंच ओमप्रकाश जांगिड़ रिटायर्ड तहसीलदार गिगराज मीणा सचिव पुरुषोत्तम चेजारा पूर्व सचिव महेश कुमार जाखड़ ने हरि झंडी दिखाकर 18वीं नेशनल जंबूरी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक रोहट, पाली के लिए  रवाना किया रश्मि दाधीच ने सभी स्काउट गाइड को चाय नाश्ता करवाया व पूर्व सचिव महेश कुमार जाखड़ ने पांच हजार रास्ते में चाय नाश्ता के लिए राशि भेंट की। जम्बूरी में राउमावि सिहोट बड़ी के स्काउट अपनी हैंडीक्राफ्ट एवं कैम्प क्राफ्ट कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। वहीं महात्मा गांधी स्कूल पालवास के स्काउट आंख बंद कर किताब पढ़ने जैसी अनौखी कला का प्रदर्शन करते हुए जम्बूरी में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। राउमावि टाटनवां की गाइड पेपर कला, मीनाकारी के साथ लाख कि चुड़ियों कि कला कृति के प्रदर्शन के साथ राउमावि तासर बड़ी एवं खोरी डुंगर के स्काउट भी अनेक गतिविधियों का प्रदर्शन करे...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ की बैठक माता मगरी परिसर कुशलगढ़ में रखी गई जिसमें जिला सहसंयोजक कान्तिलाल गरासिया ने कुशलगढ़ तहसील कार्यकारिणी एवम् मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ की कार्यकारिणी की घोषणा की

चित्र
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ की बैठक माता मगरी परिसर कुशलगढ़ में रखी गई जिसमें जिला सहसंयोजक कान्तिलाल गरासिया ने कुशलगढ़ तहसील कार्यकारिणी एवम् मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ की कार्यकारिणी की घोषणा की ,तहसील संयोजक प्रकाश मई डा एवम् कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्वीन डामोर बने, तहसील कार्यकारिणी में तहसील सह संयोजक राजेश हूवर, कुलदीप डामोर,हेमचंद्र निहरता, भूपेंद्र पड़वाल तहसील मीडिया प्रमुख रोहित भोई, हितेश डामोर, सह-प्रमुख भरत मई डा,छात्रावास प्रमुख निलेश कटारा,छात्रावास सह प्रमुख -चरण सिंह डामोर, प्रकाश भाभोर,विद्यालय प्रमुख विलेश भूरिया , सह प्रमुख पंकज डिंडोर, सुभाष डिंडोर एवम् कॉलेज ईकाई कार्यकारिणी में कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष लता वसुनिया, पिंटेश देवदा, अजमल मई डा, कॉलेज महासचिव रविंद्र वसुनिया, सह सचिव रितेश भोई,छात्रावास प्रमुख महेंद्र निनामा, सह प्रमुख विक्रम कटारा, संजय रावत, छात्रा प्रमुख गुड्डी निनामा सह प्रमुख कमला डामोर, रोशिता डामोर, मीडिया प्रमुख आयुष पिठाया , नरेश गरासिया, विद्यालय प्रमुख कमलेश मई डा, सह प्रमुख मणिलाल अड़ के नाम की घोषणा की गई एवम्...

एक्ट्रेस सोनी रावत ने नए साल में कराया फोटो शूट

चित्र
 एक्ट्रेस सोनी रावत  ने नए साल में कराया फोटो शूट आप सभी दर्शकों को एक्ट्रेस सोनी रावत -की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।  मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि आप सभी दर्शक हमेशा स्वस्थ रहें खुश रहें और अपने जीवन में तरक्की करें । एक्ट्रेस सोनी रावत ने बताया कि वह बहुत मेहनत कर रही हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा जुड़ी रहती है, हर रोज कुछ ना कुछ नया अपडेट करती रहती है। इसी दौरान एक्ट्रेस सोनी रावत को एक नई मूवी का ऑफर मिला है और वह इस मूवी में अलग अभिनय के साथ एक अलग किरदार के साथ नजर आएंगी। यह मेरी दूसरी मूवी है। जिस मूवी में मैंने पहले काम किया हुआ है वह अभी रिलीज नहीं हुई है तांत्रिक की वजह से।