राष्ट्र की अखंडता के लिए सामाजिक समरसता बहुत ही जरुरी :- सोमाणी*

*राष्ट्र की अखंडता के लिए सामाजिक समरसता बहुत ही जरुरी :- सोमाणी* प्यारे लाल कुमावत राजसमंद के समीप चारभुजा में रविवार रात्रि को विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता का आयोजनअभियान के प्रांत प्रमुख बद्रीलाल सोमानी की अध्यक्षता में किया गया, विश्व हिंदू परिषद चारभुजा प्रखंड के प्रखंड मंत्री बंशीलाल पालीवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया इमली के बालाजी के स्थान पर रात्रि को सर्व समाज संगोष्ठी कार्यक्रम चारभुजा प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर के सानिध्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत श्री चारभुजा जी और रामभक्त हनुमान जी को वंदन करके,"ओंकार ध्वनि" और "विजय महामंत्र" का जाप करके की गई, विश्व हिंदू परिषद की इस बैठक में पूरे प्रखंड में चल रहे कार्यक्रमो की समीक्षा भी की गई, चारभुजा प्रखंड में साप्ताहिक सत्संग नियमित कर ने व विजय महामंत्र के साथ प्रभात फेरी, सभी गांवो में चल रहे कार्यक्रम पर भी चिंतन मनन किया गया,अभियान में प्रांत प्रमुख सोमानी ने कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए बताया कि आज पूरी दुनियाँ की आस भारत है, वर्तमान समय में राष्ट्रीय एकता,...