संदेश

जून 21, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिलाओं को सामूहिक योग कराया गया ,,,,,,,,,,,,

चित्र
, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिलाओं को सामूहिक योग कराया गया ,,,,,,,,,,,, ,,आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयपुर के सी /स्कीम स्थित दिव्या योग फाउंडेशन के तहत योग दिवस मनाया गया ,योग संस्थान की संचालिका दिव्या शर्मा ने बताया की योग के फायदे और नुकसान के चलते में लगभग 11 वर्षों से योग आसन करवा रही हूं ,जिससे महिलाओं बुजुर्गों के हाथ पैरों जोड़ों में दर्द की बीमारी से निजात मिलती है, ओर तन मन स्वस्थ रहता हैं,जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में रोज प्रतिदिन योग कराया जाता है, आज विशेष तौर से 21 मई विश्व योग दिवस पर सामुहिक योग कराया गया, सभी ने दिव्या संस्थान का धन्यवाद दिया गया l

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय विद्यालय में योग दिवस मनाया गया।

चित्र
 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय विद्यालय में योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य दीप सिंह यादव के द्वारा योग के महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई।। प्राध्यापक योगेश शर्मा द्वारा विभिन्न योग , प्राणायाम कराए गए।। शिक्षक प्रवीण कुमार, ओमप्रकाश बबेरवाल, रामगोपाल मीना, हरिराम सैनी, अमित रोलान, सरिता मान, मंजू रानी मौर्य, कमला सैनी सहित विभिन्न ग्रामीण, छात्र, छात्राएं, विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।।

जयपुर ग्रामीण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह

चित्र
 जयपुर ग्रामीण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी के नेतृत्व में बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चोमू में मनाया गया। साथ में करणी सिंह पालावत विधि जिला प्रकोष्ठ प्रभारी रहे व पतंजलि किसान सेवा समिति जिला संरक्षक डॉ श्रवण जी बराला भी उपस्थित रहे मीना जांगिड़, मदान पारीक, संतरा कुमावत ,अनिता कुमावत ,मनोहर एडवोकेट, बाबूलाल कुमावत, हेमराज, विनोद शर्मा पत्रकार ,सुरेश महरिया, पंडित मदनलाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा लीडर योग साधक उपस्थित रहे

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं न्यू टैगोर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया योग दिवस*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं न्यू टैगोर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया योग दिवस* *तोदी कॉलेज रोड केसरिया कंवर मंदिर के पास न्यू टैगोर पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में मनाया गया योग दिवस* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ सुबह 9:00 बजे निकाली गई योग जागरूकता रैली तोदी कॉलेज N C C अधिकारी डॉ़ नरेश कुमार वर्मा संरक्षक दीनदयाल जोशी अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रैली को किया गया रवाना* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा योग गुरु प्रमोद (लालजी) काछवाल को ट्रस्ट का दुपट्टा पहनाकर एवं श्री रामचरितमानस सरल गीता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया* *लक्ष्मणगढ़* आज बुधवार 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं न्यू टैगोर पब्लिक स्कूल के द्वारा स्कूल के ग्राउंड तोदी कॉलेज रोड केसरिया कंवर मंदिर के पास मे सुबह 6:00 बजे योग गुरु प्रमोद काछवाल के द्वारा योग करवा कर योग दिवस मनाया गया* ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि *अंतरराष्ट्र...

विद्यालय में मनाया गया योग दिवस

चित्र
 विद्यालय में मनाया गया योग दिवस शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवम लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापडा (झुंझुनूं) विद्यालय प्रांगण में आज 9वा विश्व योग दिवस समारोह प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ और अधीनस्थ विद्यालय के स्टॉफ साथी तथा अन्य जिलों में कार्यरत अध्यापकों एवम ग्रामीण जनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रधानाचार्य महोदय ने सभी स्टॉफ साथियों से योग करने से होने वाले फायदों के बारे मे बताया। कार्यक्रम में सुमेर सिंह,पप्पू मल जांगिड़, सायर सिंह,अशोक कुमार,पंकज कुमार,दशरथ सिंह, मामन राम,देशराज पी टी आई,राकेश कुमार,आदि सदस्यों ने भाग लिया।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में चलाए जा रहे 17 मई से 21 जून 2023 तक अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण का स्थानीय संघ के प्रधान दौलत राम गोयल की अध्यक्षता में आज समापन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में चलाए जा रहे 17 मई से 21 जून 2023 तक अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण का स्थानीय संघ के प्रधान दौलत राम गोयल की अध्यक्षता में आज समापन का कार्यक्रम किया गया ।इस अवधि में चित्रकला, मेहंदी ,नृत्य, सिलाई, कंप्यूटर ,ब्यूटीशियन आदि का कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । स्थानीय संघ के प्रधान दौलतराम गोयल ने बताया कि स्काउटिंग एक अच्छे नागरिक का निर्माण करती है ।तथा उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थी इस कला को अपने जीवन में उतार कर घर पर भी अभ्यास जारी रखें । संभागीय के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई तथा संभागीय द्वारा बनाए गए कला कौशल ,सिलाई के कपड़े ,चित्रकारी ,मेहंदी आदिको देखकर सभी आए हुए अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा की ।शिविर प्रभारी शेर सिंह प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताया और कहा कि सभी ने शांतिपूर्ण माहौल में प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो धन्यवाद के पात्र हैं ।सचिव दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि अगले सत्र में भी 17 मई से यह कार्यक्रम दोबारा किया जाएगा। अतः सभी प्रशिक्षण का लाभ उठाएं । बा...

*योग गुरु संतोष ढाका के द्वारा कराया गया योग*

चित्र
 *ऋषि कुल विद्यापीठ में मनाया गया योग दिवस* *योग गुरु संतोष ढाका के द्वारा कराया गया योग* *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ इकाई के सचिव भी रहे उपस्थित* *लक्ष्मणगढ़* नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस मनाने का कार्यक्रम रखा गया *संस्था प्रधान डॉ़ रेखा शर्मा के सानिध्य में योग गुरु संतोष ढाका के द्वारा विद्यालय के बच्चों अध्यापकों एवं नगर वासियों को एवं स्काउट गाइड लक्ष्मणगढ़ इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को भी योग करवाया गया* आज के दिन पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है इसी के तहत श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में भी योग दिवस मनाया गया *संस्था प्रधान डॉ रेखा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की इस अविश्वसनीय तकनीक को आज पूरे विश्व ने अपनाया है और निरंतर योग करने से अनेक असाध्य रोगों में लाभ प्राप्त होता है स्थानीय संघ सचिव प्यारेलाल नायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए योग्य के द्वारा अपने शरीर एवं मन मस्तिष्क...

स्काउट गाइड ने मनाया विश्व योग दिवस

चित्र
स्काउट गाइड ने मनाया विश्व योग दिवस राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विश्व योग दिवस के अंतर्गत आज योग दिवस पर राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक शिक्षा सीकर से जनसाधारण में योग के प्रति जागरूकता के लिए करो योग रहो निरोग जन चेतना रैली निकाली गई । जोकि पुलिया कल्याण सर्किल होते हुए एस के स्कूल के मैदान पर पहुंची वहां पर जिला प्रशासन के साथ  योगाभ्यास में भाग लिया एवं वहां से रैली निकालते हुए वापस मारू स्कूल पहुंचे मारू स्कूल में योग दिवस पर समारोह आयोजित कर योग प्राणायाम आसन करवाए गए वह प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में जल सेवा शिविरका समापन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में जल सेवा शिविर रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में 17 मई 2023 से निरंतर चल रहा था जिसमें पर 56 स्काउट सरोवर तीन रेंजर्स नियमित ड्यूटी दे रहे थे जल सेवा शिविर में भामाशाह श्री महावीर प्रसाद शर्मा और ओम नारायण सर ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन निशुल्क पर किस लिया उपलब्ध करवाई जा रही थी आज के शरबत के भामाशाह राकेश अग्रवाल चीप लाटा वाले अनमोल ज्वेलर्स नीमकाथाना के द्वारा शरबत व्यवस्था की गई आज जल सेवा शिविर का समापन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दौलतराम गोयल प्रधान स्थानीय संघ नीमकाथाना मुख्य अतिथि वीरांगना कविता समोसा व राजेश जी मोदी मैराथन फुटवियर विशेष अतिथि ओम नारायण जांगिड़ मूलचंद जी कलावत सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर श्री पूरणमल शर्मा समाजसेवी राकेश जी अनमोल ज्वेलर्स नरेश कुमार शर्मा वार्ड पार्षद वरुण प्रताप सिंह निदेशक सेम स्कूल नीम का थाना जीआरपी थाना अधिकारी तथा श्री लालचंद सोनी राधेश्याम शर्मा श्रीमती सरोज शर्मा गिरधारी लाल डावर दामोदर प्रसाद ट्रेलर सुवालाल अध्यापक मनोज कुमार जिंदल छैल बिहारी ज...

श्री गोविंद देव जी आश्रय स्थल जनता मार्केट में मनाया गया योग दिवस

चित्र
 श्री गोविंद देव जी आश्रय स्थल जनता मार्केट में मनाया गया योग दिवस जयपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मां आस्था सामाजिक विकाससेवा संस्था प्रमुख संतोष झा के निर्देशन में गत वर्ष की भाटी योग दिवस मनाया गया जिसमें योग गुरु आदित्य पारीक गोविंद सोनी के सदित्य मैं सभी को योग अभ्यास कराया गया जिसका मुख्य उद्देश आमजन तक योग से होने वाले लाभ एवं योग द्वारा व्यक्ति को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया इसमें सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ योग अभ्यास किया शिविर में संस्था के सभी संचालक कवि हिमांशु मोहनलाल केशव प्रकाश सुमन आती वरिष्ठ जन मौजूद रहे संस्था के सचिव श्री संतोष झा ने बताया कि आगे हमें इसी तरह की और भी प्रोग्राम का आयोजन करेंगे और जल्दी आधार कार्ड कैंपस एवं हेल्थ चेकअप कैंप का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा मां आस्था सेवा संस्थान की इस कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा