राज्य स्तरीय अमृता हाट जयपुर मेले में जिला उद्योग प्रबंधक का भ्रमण -
राज्य स्तरीय अमृता हाट जयपुर मेले में जिला उद्योग प्रबंधक का भ्रमण - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राज्य स्तरीय अमृता हाट जयपुर मेले में आज जिला उद्योग प्रबंधक श्री सुभाष शर्मा अपने परिवार सहित एवं जिला उद्योग अधिकारी कविता घोंसल्या ने मेले का भ्रमण किया। मेले में विभिन्न स्टॉलों पर जाकर उन्होंने महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की जानकारी ली तथा उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने महिला स्वय-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे मेले ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं की आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण मंच साबित होते हैं। महिला समूह की महिलाओं ने श्री शर्मा एवं श्रीमती घोंसल्या का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया।