विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर हरीश यादव द्वारा पोस्टर का विमोचन, संदीप बबेरवाल बने निर्विरोध ब्लॉक फार्मासिस्ट अध्यक्ष*।
*विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर हरीश यादव द्वारा पोस्टर का विमोचन, संदीप बबेरवाल बने निर्विरोध ब्लॉक फार्मासिस्ट अध्यक्ष*।
पाटन---फार्मासिस्ट द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फार्मासिस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं फार्मासिस्ट दिवस पर डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर हरीश यादव खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया, डॉक्टर यादव ने बताया कि चिकित्सा विभाग में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका होती है,
1. *दवाओं का वितरण और परामर्श*: फार्मासिस्ट मरीजों को सही दवाएं देते हैं और उनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हैं।
2. *दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना*: वे दवाओं की गुणवत्ता की जांच करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि वे मानकों के अनुसार हों।
3. *रोगी परामर्श*: फार्मासिस्ट मरीजों को दवाओं के प्रभाव, संभावित दुष्प्रभाव और आहार संबंधी सलाह देते हैं।
4. *स्वास्थ्य जागरूकता*: वे स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में भी योगदान करते हैं।
5. *दवाओं के इंटरैक्शन की जांच*: फार्मासिस्ट यह सुनिश्चित करते हैं कि विभिन्न दवाएं एक-दूसरे के साथ सही तरीके से काम करें और कोई नुकसान न हो।एवं दवाइयां के संबंधित मरीजों को संपूर्ण जानकारी केवल फार्मासिस्ट द्वारा ही सही तरीके से दी जा सकती है, फार्मासिस्ट की मेहनत से ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर रही है, कार्यक्रम के दौरान ही फार्मासिस्ट ब्लॉक अध्यक्ष संदीप बबेरवाल के श्रेष्ठ कार्य को देखते हुए सभी फार्मासिस्टों ने उन्हें तीसरी बार भी निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करके उन्हें अपने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी। फार्मासिस्ट ने बताया कि अध्यक्ष संदीप बबेरवाल का कार्यकाल श्रेष्ठ होने एवं फार्मासिस्टों के हितों की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने व फार्मासिस्ट का सहयोग करने में अहम भूमिका रहे हैं एवं आगे भी उसी प्रकार से फार्मासिस्ट के हित में कार्य करने का आग्रह किया, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप बबेरवाल ने कहा कि फार्मासिस्टों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उन्हें मैं पूर्व की तरह करूंगा एवं फार्मासिस्ट की जो भी समस्या होगी पुणे समय पर करूंगा, अध्यक्ष संदीप का सभी फार्मासिस्टों ने माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया एवं बधाई दी, इस दौरान डॉक्टर महेंद्र कुमार सैनी, राजकीय उप जिला चिकित्सालय के मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना के स्टोर इंचार्ज फार्मासिस्ट कैलाश सैनी, महेंद्र खटाना, सुशीला,राकेश जाखड़, धर्मपाल, महेश अग्रवाल,लालचंद सैनी अनिल कुमार, के के सैनी सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। ,एवं विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर राजकीय उप जिला चिकित्सालय खेतड़ी में भी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के स्टोर इंचार्ज कैलाश सैनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एवं इस दौरान डॉक्टर एम एल रावत डॉक्टर,अनिल जांगिड़, डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर प्रदीप एवं फार्मासिस्ट राधा,लालचंद,के के सैनी, महेश, राकेश, देवेंद्र सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें