नीमकाथाना में नगर पालिका सभागार में चल रहा था शहरी सेवा शिविर जिसमें औचक पहुंचे ,मंत्री संजय शर्मा**

 *नीमकाथाना में नगर पालिका सभागार में चल रहा था शहरी सेवा शिविर जिसमें औचक पहुंचे ,मंत्री संजय शर्मा**


****

राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश अनुसार शहरी सेवा शिविरों का आयोजन संपूर्ण राजस्थान में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक संपन्न किए जाने का निर्देशानुसार संपूर्ण राजस्थान के समस्त  जिलों, तहसीलों , और पंचायत समितियों में दिए गए थे। उसी के अंतर्गत नीमकाथाना के नगर पालिका सभागार में यही शहरी सेवा शिविर 17 सितंबर से होने को तो कागजों में संचालित या संपन्न हो रहा था । सिर्फ लीपा पोती हो रही थी। इसके सिवाय कुछ नहीं था। यह तो सीकर जिले के  प्रभारी मंत्री महोदय , *संजय शर्मा ने कल दिनांक का 24 9 2025 को औचक निरीक्षण किया गया । तो मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी एवं  कुछ एक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे, अन्य कोई भी अधिकारी नहीं थे। उनके स्थान पर लिपिक वर्गीय कार्मिक बैठे मिले, उससे मंत्री जी ज्यादा गुस्से में आए । और अधिकारियों की क्लास ली गयी है उससे  संजय शर्मा विचलित हो गए । और उन्होंने कहा कि *शिविर को मजाक बना रखा है* यह उन्होंने सत्य ही कहा है??? क्योंकि यहां पर यह शिविर मजाक ही बना रहता! ।। यदि मंत्री महोदय का दौरा नहीं होता ।अब देखते हैं ,,, कि शेष दिनों में यही नीमकाथाना के प्रशासनिक उच्च अधिकारी शहरी सेवा शिविरों का राज्य सरकार के नियमानुसार संचालित करते हैं । या नहीं , वर्तमान में तो सिर्फ महज कागजी खाना पूर्ति हो रही थी।

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई