संदेश

फ़रवरी 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नायगावचे आदर्श सरपंच जितेंद्र पांडुरंग चौधरी यांचा पुरस्कार डॉ दीपक शिकारपूर यांच्या हस्ते देण्यात आला

चित्र
 नायगावचे आदर्श सरपंच जितेंद्र पांडुरंग चौधरी यांचा पुरस्कार डॉ दीपक शिकारपूर यांच्या हस्ते देण्यात आला प्रतिनिधी सुनिल ज्ञानदेव भोसले पुणे  रोटरी क्लब नारायणगाव हायवे तालुका जुन्नर जिल्हा पुणे यांच्या सौजन्याने राष्ट्रबांधणीचे शिल्पकार गौरव समारंभ कार्यक्रम नुकताच पार पडला या कार्यक्रमांमध्ये आपल्या विभागातील समाजकार्यामध्ये तसेच विविध क्षेत्रांमध्ये उल्लेखनीय कामगिरी केलेल्या मान्यवरांना आमंत्रित केले होते तसेच नायगांव चे प्रथम नागरिक श्री जितेंद्र पांडुरंग चौधरी सरपंच यांना राष्ट्रवादीचे शिल्पकार हा पुरस्कार रोटरी क्लब मेंबर डॉक्टर दीपक शिकारपूर पी डी जी संगणक तज्ञ व लेखक यांच्या हस्ते देण्यात आला या कार्यक्रमाचे नियोजन श्री रवींद्र वाजगे व श्री अंबादास वामन संचालक जुन्नर तालुका प्राथमिक शिक्षक सहकारी पतसंस्था तसेच नारायण आरोटे नंदकुमार चिंचकर श्रीकांत फुलसुंदर शिवाजी टाकळकर गणेश गोडसे रामभाऊ सातपुते यांनी आयोजन केले होते व याप्रसंगी उपस्थित माननीय श्री राजेंद्र चौधरी पोपट चौधरी उत्तम घुले ही व मान्यवर उपस्थित होते

कुशलगढ़ 25 फरवरीरा. प्रा. वि. चकलीफला बांसडी पीईईओ काकनवानी में बडी धूमधाम से विद्यालय वार्षिकोत्सव एंव भामाशाह सम्मान समारोह सत्र 2023 मनाया गया

चित्र
 कुशलगढ़ 25 फरवरीरा. प्रा. वि. चकलीफला बांसडी पीईईओ काकनवानी में बडी धूमधाम से विद्यालय वार्षिकोत्सव एंव भामाशाह सम्मान समारोह सत्र 2023 मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक रमिला हुरतिंग खडिया बतौर मुख्यातिथि, अध्यक्षता श्री रवि कुमार नायक पीईईओ काकनविशिष्ट अतिथि श्री भीज्ञजी सुरावत प्रधानाचार्य कुशलगढ, श्री वालसिंह जी गणवा प्रधानाध्यापक बिलीपाडा, श्री भानु प्रताप म मईडा प्रधानाचार्य खेडपुर श्रीमती मिठू देवी सरपंच काकनवानी, श्री राकेश जी मईडा सरपंच रामगढ...कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए *क्षेत्रीय विधायक खड़िया ने बता कि इतने छोटे विद्यालय में इतना बडा कार्यक्रम करना व इतने नन्हे मुन्ने बच्चे जो पहली दूसरी कक्षा से होने के बावजूद कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं ये कहीं न कहीं यहा के शिक्षकों की बच्चों के प्रति उनकी निष्ठा व मेहनत को दर्शाती है*साथ ही विधायक ने अपने मद चहारदीवारी व हेंडपंप लगाने* की घोषणा* की,व स्कूल के लिए जमीन समर्पण करने वाले नरसिंह भूरीया ने प्रशंसा पत्र व साफा बंधवा कर सम्मानित किया लगभग अस्सी हज़ार रूपयों की लगत से निर्मित कार्यक्रम का मंच जिसे भामाश...

विधायक सुरेश मोदी द्वारा सेनेटरी ब्लॉक का उद्घाटन

चित्र
 विधायक सुरेश मोदी द्वारा सेनेटरी ब्लॉक का उद्घाटन पाटन।(के के धांधेला):-राजस्थान राज्य भारत सरकार व गाइड प्रशिक्षण के पद पर विधायक सुरेश मोदी ने सेनेटरी ब्लॉक का उद्वघाटन किया। सेनेटरी ब्लॉक का विधायक कोष से निरीक्षण हुआ जिसकी लागत 8 लाख रूपये है। विधायक मोदी ने स्काउट व गाइड प्रशिक्षण केन्द्र की चार दिवारी के लिए 10 लाख की घोषणा की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष बलदेव यादव, सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल सैनी, मदनलाल, हजारी लाल सैनी, धर्मेन्द्र शर्मा, कानाराम, छैल बिहारी, गिरधारी कंवर, दिलीप तिवाड़ी एवं अन्य जनमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हनुतिया देवनारायण मंदिर के सामने जंगल भूमि में लगी भीषण आग वनस्पति जलकर हुई राख

चित्र
 हनुतिया देवनारायण मंदिर के सामने जंगल भूमि में लगी भीषण आग वनस्पति जलकर हुई राख पास में किसान मुकेश महेश वर्मा के गेहूं की फसल छप्पर फव्वारा पाइप लगभग 300 पुले कड़बी के जलकर खाक हुए ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया इसमें दो दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया ग्रामीण कैलाश टेलर सुभाष गुर्जर लोकेश पलसानिया हरफूल यादव करणी सिंह विकास टेलर बंटी वर्मा रोशन धानका प्रमोद पुजारी सहित गांव के युवा लोगों ने मिट्टी और पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास करते रहे सरपंच महावीर मीणा नायब तहसीलदार हरिश चंद गिरदावर धन्नालाल राडावास पटवारी जितेंद्र पारीक हनुतिया पुलिस थाना अमरसर जाब्ता पहुंचा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीयों की ढाणी झड़ाया नगर विद्यालय में क्रमोन्नति समारोह व वार्षिकोत्सव का आयोजन

चित्र
 आज दिनांक 25/02/2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीयों की ढाणी झड़ाया नगर विद्यालय में क्रमोन्नति समारोह व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र सिंह गुड्डा (सैनिक कल्याण गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजस्थान सरकार) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती चंदा देवी पालीवाल (सरपंच ग्राम पंचायत पचलंगी) ने की I कार्यक्रम में राज्यमंत्री गुड्डा ने विधायक कोष से फर्नीचर हेतु ₹200000 की वित्तीय स्वीकृति जारी की व दो कमरों की घोषणा की I विद्यालय प्रधानाचार्य श्री दीपचंद यादव ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया I विद्यालय विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की I कार्यक्रम में पापड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेंद्र प्रसाद यादव , रोहिताश सैनी पचलंगी, नेतराम पालीवाल ,राकेश मीणा, प्रहलाद सिंह शेखावत ,रामचंद्र सिंह शेखावत, चौथमल जांगिड़, लक्ष्मण गुर्जर ,संत बक्श सिंह शेखावत, दुर्गा प्रसाद बोरा, जगदीश जी गुरु जी हीरामल धाम, बंसी जी रावत, विद्यालय स्टाफ में ओमजी बबेरवाल, गोपाल मीणा, सुभाष कुलदीप...

पर्यावरण संरक्षण प्रकृति संरक्षण में स्काउट गाइड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है-बनवारी लाल

चित्र
पर्यावरण संरक्षण प्रकृति संरक्षण में स्काउट गाइड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है-बनवारी लाल राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है l स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों को वन विभाग नर्सरी का भ्रमण कर पौधे लगाने कटिंग से पौधे तैयार करने , पौधों के व नाम उनके गुण उनके संबंधी जानकारियां वन विभाग एवं स्काउट गाइड पदाधिकारीणो ने जानकारी प्रदान की    प्रातः कालीन ध्वजारोहण के अवसर पर बनवारी लाल प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सीकर ने ध्वजारोहण किया एवं इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण पर वार्ता देते हुए कहां कि प्रकृति एवं ऊर्जा संरक्षण के लिए साइकिल का उपयोग करते हुए अपने कार्य पूर्ण करने चाहिए सामूहिक वाहनों का उपयोग करना चाहिए लाल बत्ती होने पर वाहनों का इंजन ऑफ करना चाहिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऊर्जा बचाने के लिए उपयोग में नहीं रहने पर में नहीं आने पर सेफ मोड में रखना चाहिए । स्काउट गाइड सदस्य उपरोक्त स...

जनतंत्र की आवाज" के पत्रकार को चला ग्राम के कर्मठ,ईमानदार,किसान हितैषी समाजसेवी राजू बाजिया ने बताया कि

चित्र
 "जनतंत्र की आवाज" के पत्रकार को चला ग्राम के कर्मठ,ईमानदार,किसान हितैषी समाजसेवी राजू बाजिया ने बताया कि किसान पुत्र द्वारा किसान भाइयों के हितों और कल्याण के लिए R.J.M.किसान ट्रेंडिंग कम्पनी, पानी की टंकी के पास ,कांवट रोड ,चला की नींव रखी गयी है । मेरा सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि इस कंपनी का गठन सिर्फ औऱ सिर्फ किसान भाइयों की सेवा और कल्याण के लिए हुवा है।मैं खुद एक किसान का बेटा हूँ यह भी जानता हूँ कि किसान भाइयों के वास्तविक दुख दर्द क्या हैं ।समस्त किसान भाई खेती और पशुधन पर निर्भर हैं लेकिन फिर भी किसान को हमेशा किसान के अलावा सभी ने (चाहे वो सेठ ,साहूकार ,दुकानदार ,व्यापारी, दलाल,झूठे राजनेता और समय का कालचक्र ) खूब लूटा है । इनकी लूट को देख कर एक किसान पुत्र का दिल विचलित होना स्वभाविक था।किसान भाइयों के पशु धन के लिए और रोज़मर्रा की चीजों को किसान भाइयों को बाजार भाव से न्यूनतम दरों पर उच्च क्वालिटी का पशु आहार ,खल,काकड़ा,कैल्शियम ,चुरी, पशु आहार,गुड़,मैथी, शक्कर, अजवायन आदि उपलब्ध करवाना हमारा उद्देश्य है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि आप किसान पुत्र की भावनाओं को...

जन्म दिन मनाया रक्त दान शिविर लगाया

चित्र
 दिनांक 23-2-23 को कुंडी खेड़ा बाला रटलाई में शिवनारायण जी तंवर जिला अध्यक्ष जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई झालावाड़ का जन्म दिन मनाया  रक्त दान शिविर लगाया   रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सहायक उपाध्यक्ष  अशोक गोड ने किया जिसमे 41युनिट  रक्तदान हुआ ईस मोके पर जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव प्रकाश  मीणा वह पुर्व विधायक अनिल जेन भाजपा व  प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा विशाल पार्थ   व रामबाबू गुप्ता  व रक्त सेवाएं टिम झालावाड़ के व जयहिंद क्रान्ति सेवा से सम्मानित क्रान्ति वीर विरागनाऐ उपस्थित रही है