संदेश

मई 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मित्र मंडल द्वारा सनीचर जी के मंदिर के पास ठंडाई पिलाने का कार्यक्रम कल

चित्र
 जयपुर शहर की इंदिरा बाजार मैं निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर मित्र मंडल द्वारा सनीचर जी के मंदिर के पास ठंडाई पिलाने का कार्यक्रम कल दिनांक 31 जून 2023 को रखा गया है

भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने जीतकर भी रेवदर की जनता को जो लाभ 20 वर्षो में नही दिए लेकिन मैं उन 75 हजार वोटों का सम्मान करते हुए कार्य कर रहा हु :- सांसद डांगी

चित्र
 भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने जीतकर भी रेवदर की जनता को जो लाभ 20 वर्षो में नही दिए लेकिन मैं उन 75 हजार वोटों का सम्मान करते हुए कार्य कर रहा हु :- सांसद डांगी जो काम भाजपा जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था उसे भी मैं जनसेवा मानकर पूरा कर रहा हूं :- डांगी आबूरोड। आबूरोड में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि जो काम भाजपा जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था उसे भी मैं जनसेवा मानकर पूरा कर रहा हूं यह बात सांसद डांगी ने स्थानीय महावीर टॉकीज रोड पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा से बने करोड़ों रुपए की लागत के रोडो के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए कही स्थानीय अग्रवाल कॉलोनी अंबेडकर कॉलोनी रेलवे कॉलोनी महावीर टॉकीज रोड साईं विहार कॉलोनी सहित दर्जनों कॉलोनियों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों और तहसील कार्यालय रोड फरिश्ता कॉलोनी रोड आईडीबीआई बैंक के समीप के रोड एचजी स्कूल रोड की रोड़ो का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अनुशंसा पर राज्य की गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत करवाया है जिसके कार्य पूर्ण होने पर कल उद्घाटन समारोह में पहुं...

टॉपर छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 टॉपर छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित  पाटन -----जगन्नाथ दीवान राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा सर्वोच्च परीक्षा परिणाम के उपलक्ष में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान अमर सिंह मीणा द्वारा समारोह में बताया गया कि विद्यालय के कक्षा 12 कला वर्ग में उपखण्ड नीमकाथाना में राजकीय विद्यालयों में सर्वोच्च अंक 92% प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सचिन गुर्जर सुपत्र अशोक कुमार गुर्जर का माला पहनाकर सम्मान किया साथ ही विज्ञान व कला वर्ग के उच्च अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मनोज चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत पाटन, हरि किशन राव वरिष्ठ पत्रकार, शिव कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश चौधरी, प्रधानाचार्य रायपुर पाटन, व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

बस स्टैंड नीमकाथाना पुलिया के पास शरबत खिलाया गया ।

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन निशुल्क जल सेवा शिविर में आज गंगा दशमी के पर्व पर पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू देवी शर्मा के द्वारा बस स्टैंड नीमकाथाना पुलिया के पास शरबत खिलाया गया । जल सेवा प्रभारी बाबूलाल किरोड़ीवाल ने बताया कि निशुल्क जल सेवा शिविर दिनांक 17 मई 2023 से 24 जून 2023 तक निरंतर चलेगा। जल सेवा शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावंडा आर एस के 13 स्काउट और प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद टेलर ,अपनी सेवा लगातार प्रतिदिन 4 घंटे दे रहे हैं। बस यात्रियों ने और राहगीरों ने जल सेवा शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की। जल सेवा शिविर में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग हो रहा है।

संघर्ष की जीत हुई... इंटक ने जारी करवाये संशोधन आदेश

चित्र
 संघर्ष की जीत हुई... इंटक ने जारी करवाये संशोधन आदेश   साथियों  बिजलीघर मजदूर यूनियन इंटक के ध्यान में आया कि गत दिनों अधीक्षण अभियंता की अनुशंसा से चीफ इंजीनियर बिकानेर ने प्रोटेक्शन मीटरिंग कंट्रोल रूम विजिलेंस से हटाकर अनिश्चित काल के लिए सिटी फर्स्ट श्री गंगानगर में लगा दिया था जिसका मैंने विरोध किया और मेरे वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जिन्होने प्रशासन से बात करके मुझे बताया कि उन कर्मचारियों के कोरीजंडम आदेश जारी करवा दिए हैं थोड़े दिन बाद उनके मूल कार्यालयों में भेज दिया जाएगा.. हमारे सेक्रेटरी जनरल श्री रमेश जी व्यास का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस विकट घड़ी में कर्मचारियों की पीड़ा को समझ कर उनके लिए संघर्ष करके कर्मचारियों को राहत दिलाई....... इसके साथ ही  श्याम सुंदर जी शर्मा का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें बराबर मार्गदर्शन दिया...

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में नाम लिखवाए*-इंद्रा शर्मा

चित्र
 *लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में नाम लिखवाए*-इंद्रा शर्मा निर्वाचन विभाग राजस्थान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार मतदाताओं की सुव्यवस्थित शिक्षा एवं मतदान भागीदारी के लिए सीकर जिले में डॉ अमित यादव जिला कलेक्टर सीकर के मार्ग निर्देशन तथा राकेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं नोडल अधिकारी स्वीप के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के जिला मुख्यालय सीकर इकाई द्वारा श्री राधा कृष्ण मारू बालिका स्कूल सीकर में चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के तहत आयोजित कार्यक्रम में इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं प्रशासनिक सुधार विभाग एवं नोडल अधिकारी स्वीप ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवाओं की 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने जा रही है वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं तथा उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों से अधिकाधिक लोगों को मतदान भागीदारी के लिए प्रेरित करने हेतु आग्रह किया गया। इस दौरान मतदाता सूची में पंजीयन हेतु वोटर हेल्पलाइन एप के माध्...

*श्री बालाजी मंदिर निर्माण को लेकर पुनणी गांव में साधारण सभा का हुआ आयोजन*

चित्र
 *श्री बालाजी मंदिर निर्माण को लेकर पुनणी गांव में साधारण सभा का हुआ आयोजन* *बालाजी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियों का लिया जायजा* *मीरण धाम संत योगी मुक्ति नाथ जी महाराज का सानिध्य हुआ प्राप्त* *पूनणी* लक्ष्मणगढ़ तहसील में स्थित ग्राम पूनणी में बालाजी महाराज का एक भव्य मंदिर बन रहा है आज इस मंदिर के निर्माण को लेकर एक साधारण सभा का आयोजन किया गया इसमें मीरण धाम के संत योगी मुक्तिनाथ जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं साधारण सभा की अध्यक्षता धानणी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हरदेवाराम लांबा ने की एवं मुख्य आतिथ्य पूर्व जिला सरसंघचालक राजकुमार जी खेरवाल थे इस साधारण सभा में मंदिर निर्माण को लेकर महाराज श्री के सानिध्य में अनेक चर्चा परिचर्चा हुई लक्ष्मणगढ़ से पधारे हुए एवं ग्राम वासियों ने इस मंदिर निर्माण के लिए तन मन धन से पूर्ण समर्पित होकर सहयोग करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन मनोहर लाल शर्मा ने किया इस कार्यक्रम में समाजसेवी बजरंग जी गोटे वाला, जयप्रकाश सरावगी, पुरुषोत्तम बील, रामप्रकाश वेदी, प्रभु दयाल इन्दोरीया, संजय जोशी, मनोहर शर्मा, यादव शास्त्री, प्रकाश...

*गङ्गा दशमी-गङ्गा दशहरा 30.5.2023 को* *वर्षों बाद गंगा दशहरा मंगलवार हस्त नक्षत्र में विशेष पुण्यदायी*

चित्र
 *गङ्गा दशमी-गङ्गा दशहरा 30.5.2023 को* *वर्षों बाद गंगा दशहरा मंगलवार हस्त नक्षत्र में विशेष पुण्यदायी*          *ज्येष्ठशुक्लदशम्यां गङ्गावतार:। इयं दशहरासंज्ञिका।* यथा- *ज्येष्ठे मासि सिते पक्षे दशमी हस्तसंयुता।* *हरते दशपापानि तस्माद्दशहरा स्मृता।*     ज्येष्ठ शुक्ला दशमी सर्व पाप विनाशिनी मां गंगा की अवतरण तिथि है। यही गंगा दशमी सेतुबंध रामेश्वरम् महादेव की प्रतिष्ठापना दिवस के लिए प्रसिद्ध है। इस दिन विशेष स्नान दान करने से दश प्रकार के पापों का विनाश होता है, इसलिए इस तिथि को गंगा दशहरा कहते हैं। कई वर्षों बाद इस बार गंगा दशमी मंगलवार और हस्त नक्षत्र से युक्त आ रही है जो अत्यन्त श्रेयस्कर है, दुर्लभ है।  यथा भविष्य पुराण में कहा है - *ज्येष्ठे शुक्ल दशम्यां तु भवेद्भौमदिने यदि।* *ज्ञेया हस्तर्क्षसंयुक्ता सर्वपापहरा तिथि:*      यह पावन पर्व हम सभी के दश विध पापों का हरण करे ऐसी प्रार्थना कलिकाल कल्मष हारिणी पतित पावनी मां गंगा से है। मां गंगा का इसी दिन स्वर्गलोक से मृत्युलोक में हम सब पापियों के पाप हरने के लिए पदार्पण ...