*श्री बालाजी मंदिर निर्माण को लेकर पुनणी गांव में साधारण सभा का हुआ आयोजन* *बालाजी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियों का लिया जायजा* *मीरण धाम संत योगी मुक्ति नाथ जी महाराज का सानिध्य हुआ प्राप्त* *पूनणी* लक्ष्मणगढ़ तहसील में स्थित ग्राम पूनणी में बालाजी महाराज का एक भव्य मंदिर बन रहा है आज इस मंदिर के निर्माण को लेकर एक साधारण सभा का आयोजन किया गया इसमें मीरण धाम के संत योगी मुक्तिनाथ जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं साधारण सभा की अध्यक्षता धानणी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हरदेवाराम लांबा ने की एवं मुख्य आतिथ्य पूर्व जिला सरसंघचालक राजकुमार जी खेरवाल थे इस साधारण सभा में मंदिर निर्माण को लेकर महाराज श्री के सानिध्य में अनेक चर्चा परिचर्चा हुई लक्ष्मणगढ़ से पधारे हुए एवं ग्राम वासियों ने इस मंदिर निर्माण के लिए तन मन धन से पूर्ण समर्पित होकर सहयोग करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन मनोहर लाल शर्मा ने किया इस कार्यक्रम में समाजसेवी बजरंग जी गोटे वाला, जयप्रकाश सरावगी, पुरुषोत्तम बील, रामप्रकाश वेदी, प्रभु दयाल इन्दोरीया, संजय जोशी, मनोहर शर्मा, यादव शास्त्री, प्रकाश...