संदेश

जुलाई 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ रामप्रवेश पंडित पलामू झारखण्ड को हिंदी रत्न सम्मान मिला

चित्र
 डॉ रामप्रवेश पंडित पलामू झारखण्ड को हिंदी रत्न सम्मान मिला              जबलपुर -   प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे मनीषियों को सम्मानित कर रही है और इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा अभियान को गतिशील बनाए रखना है। इसी तारतम्य में सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी के सहयोग से डाॅ रामप्रवेश पंडित पलामू झारखण्ड को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किया गया।          प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि डॉ रामप्रवेश पंडित साहित्य की धारा से जुड़े हैं। इनकी रचनाएं जनसंदेश का काम कर रही है। डॉ रामप्रवेश पंडित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हैं और सामाजिक सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्य में निरंतर प्रेरणादायक कार्य कर रहे है।           डॉ रामप्रवेश पंडित पलामू झारखण्ड के स्थापित गीतकार हैं। इनकी वाणी वंदना किताब चर्चित कृति है। 14 सितंबर 2024 को इन्होंने प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी...

आज का नीमकाथाना में एस,एन, के, पी महाविद्यालय में बीएड (शिक्षा स्नातक )का एग्जाम हुआ*

*आज का नीमकाथाना में    एस,एन, के, पी महाविद्यालय में बीएड (शिक्षा स्नातक )का एग्जाम हुआ* *** आज नीमकाथाना की सबसे बड़ी महाविद्यालय में महाविद्यालय में(( शिक्षा स्नातक )) * *बैचलर आफ एजुकेशन* *का एग्जाम का आयोजन हुआ जो की ,बीते हुए कल यानी 30 जून 2025 से आरंभ हुए हैं।  महाविद्यालय के व्याख्याता महोदय ने बताया कि प्रतिदिन 1000 छात्र छात्राएं इस एग्जाम में भाग लेकर प्रश्न चित हैं ,खुश हैं। और वीडियो में ज्यादातर छात्राएं अच्छा ही एग्जाम बता रही है। इस एग्जाम में ग्रामीण दूरदराज क्षेत्रौ से आए हुए परीक्षार्थियों में जिसमें विवाहित महिलाएं और वर्तमान किसी राज्य सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया। और बेरोजगारों की जो फौज राजस्थान में है,वह तो  थे ही ।।। रिपोर्टर के द्वारा एग्जाम देने वाले छात्र व छात्राओं से परीक्षा के बारे में जानना चाहा,, तो अधिकतर अभ्यर्थियों ने पेपर को अच्छा बताया। तथा कहा कि यह पेपर बहुत ही सरल था।।।।  दूसरी बाइट में जैसा की, एग्जाम लेने वाले व्याख्याता महोदय इस एग्जाम की संपूर्ण जानकारी वीडियो में दे रहे हैं ।जो आज एग्जाम, परीक्षा...

धूप- छांव फ़ाउन्डेशन बना निस्वार्थ सेवा का उदाहरण

चित्र
 धूप- छांव फ़ाउन्डेशन बना निस्वार्थ सेवा का उदाहरण   जयपुर । धूप छांव फाउंडेशन मजदूर वर्ग, महिलाओं की आत्मनिर्भरता, वृद्धाश्रम हो या सरकारी स्कूल विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 4 वर्ष से  निस्वार्थ सेवाओं का संचालन कर रहा है। इन्हीं सेवाओं की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन द्वारा 30 जून, सोमवार को सरकारी बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, पांच बत्ती, जयपुर में को पशुओं के लिए सेवा प्रदान की गई। फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया की तेज गर्मी को देखते हुए अस्पताल में पशुओं के लिए 3 छत के पंखे लगवाए गए एवम् पशुओं के उपचार में काम आने वाली 1000 इंजेक्शन सीरिंज व 30 रोल पेपर टेप भेंट किए गए। इस चैरिटी अवसर पर पशु चिकित्सालय के डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र राजोरिया,डॉ अंजू प्रधान,डॉ लव गौरसी व डॉ आदेश सिंह ने धूप छांव फाउंडेशन के निस्वार्थ कार्यों की सराहना की और फाउंडेशन के निस्वार्थ कार्यों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल सहित फाउंडेशन के सदस्य संजय गर्ग, सोनल गुप्ता, भूमिका अग्रवाल, रिंकू गुप्ता, सत्यभामा गुप्ता, इशिता अग्रवाल,देव अग्रवाल, गंगा लहर...

उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलान्दरपुर में दिनांक 01 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 10 वृक्ष लगाए गए

चित्र
 उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलान्दरपुर में दिनांक 01 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 10 वृक्ष लगाए गए जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश मीणा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने किया किया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी काअभिनंदन

चित्र
 पुरस्कृत  शिक्षक फोरम ने किया किया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी काअभिनंदन अजीतगढ़ पुरस्कृत शिक्षक फोरम अजीतगढ़ के तत्वाधान में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल का अभिनंदन किया गया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानगढ़ के युवा  प्राचार्य भीम सिंह सामोता के नेतृत्व में  नवनियुक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल का माला, साफा पहनाकर  स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर राजस्थान पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा चलाए गए शिक्षा के अभियानों व शिक्षा में किए गए नवाचारों के बारे में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ने विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत शिक्षको से नामांकन बढ़ाने के बारे में चर्चा की इस अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक  उमेश कुमार शर्मा,महेंद्र प्रसाद सैनी के साथ विजेंद्र लाम्बा,  गोपाल राम यादव,बाबूलाल सैनी,विजय कुमार पारीक, जमील खान, चंद्र प्रकाश सैनी, हरि सिंह मंगावा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कानाराम वर्मा, गौतम शर्मा आदि पुरस्कृत  शिक्षक मौजूद रहे

नमस्तस्यै नमस्तस्यै का रहस्य*

चित्र
 *नमस्तस्यै नमस्तस्यै का रहस्य*                पंडित कौशल दत्त शर्मा                 नीमकाथाना राजस्थान  गुप्त नवरात्र में मां भगवती की आराधना के लिए दुर्गा सप्तशती के पाठ का तो महत्व है ही उत्तम चरित्र के पाठ का और भी विशेष महत्व है। यह चरित्र परमात्मा के रुद्र स्वरूप, विद्या बुद्धिदायिनी मां सरस्वती के महास्वरूप, दुर्गा के सूर्य तत्व, भीमा शक्ति और सामवेद को समर्पित है। *दुर्गा सप्तशती के पंचम अध्याय के 14 वें मन्त्र से 80 वें तक के 66 त्रिपात् मन्त्रों का वास्तविक स्वरूप ये भी है जो पूर्णतया प्रामाणिक और शास्त्रीय है।* मूल मंत्र यथा- *या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।* *नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै नमो नमः।।* उदाहरण के रूप में इसे सम्पुटित रुप में देखते हैं- *सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो..* *1. या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमो नमः।।* *सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो....* *सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो...* *2. या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमो नमः।।* *सर्वाबाधा विन...

बालों के लिए रामबाण औषधि भृंगराज।

चित्र
 बालों के लिए रामबाण औषधि भृंगराज। आयुर्वेद में विभिन्न औषधीय प्रयोजनों के लिए भृंगराज का उपयोग किया जाता है। भृंगराज एक रेंगकर वृद्धि करने वाली जड़ी बूटी है जो तीन फीट ऊंचाई तक बढ़ती है। इसमें एक लंबा डंठल और सफेद रंग के फूल होते हैं जो एकल, पंखदार और लगभग 6 से 8 मिमी व्यास वाले होते हैं। पत्तियाँ अवृंत, भाले के आकार की और विपरीत दिशा में व्यवस्थित होती हैं। इसकी जड़ें विशिष्ट बेलनाकार और भूरे रंग की होती हैं। यह जड़ी बूटी अधिकांशतः भारत, चीन, नेपाल, थाईलैंड और ब्राज़ील आदि देशों के नम क्षेत्रों में उगती है इसके प्राथमिक उपयोगों में बालों के विकास को बढ़ावा देना, लीवर के स्वास्थ्य में सुधार करना और त्वचा तथा पाचन में लाभ पहुँचाना आदि क्रियाएं शामिल है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कांटिया ने बताया कि भृंगराज का अनेक आयुर्वेदिक ग्रंथों में व्यापक रूप से विभिन्न नामों से वर्णन है जैसे भृंग, भृंगराज, मार्कव, अंगारक, केशराज, भृंगार और केशरंजन आदि रूपों में उल्लेख किया गया है। इसे अंग्रेजी में 'फाल्स डेज़ी' के नाम से जाना जाता है यह ए...

नर्सेज एसोसिएशन ने अधीक्षक डॉ आर एल सुमन व उप अधीक्षक डॉ संजीव टाक का सम्मान

चित्र
 नर्सेज एसोसिएशन ने अधीक्षक डॉ आर एल सुमन व उप अधीक्षक डॉ संजीव टाक का सम्मान  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर  द्वारा नेशनल  डॉक्टर्स डे पर एमबी अस्पताल उदयपुर के अधीक्षक व उप अधीक्षक का सम्मान किया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में अधीक्षक डॉ आर एल सुमन व उप अधीक्षक डॉ संजीव टाक का उपरणा ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष, प्रवीण चरपोटा, सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, प्रकाश गौड़, दीपक मेघवाल,किरण पूर्बिया व कमलेश गुर्जर उपस्थित रहे

डिस्ट्रिक 3120 के वार्षिक एवार्ड फ़ंगसन ( सिद्धोत्सव)के आयोजन में “रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल को मिले सर्वाधिक 41 एवार्ड

चित्र
 डिस्ट्रिक 3120 के वार्षिक एवार्ड फ़ंगसन ( सिद्धोत्सव)के आयोजन में “रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल को मिले सर्वाधिक 41 एवार्ड  -   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ ए एम ए कन्वेंसन सेण्टर प्रयागराज में डिस्ट्रीक 3120 के मंडलाध्यक्ष रो परितोष बजाज  द्वारा डिस्ट्रिक के 90 क्लबों के वार्षिक सेवा कार्यो एवं रोटरी के दिशा निर्देशों के आधार किए गए सम्पूर्ण कार्यो को आधार बना कर ,क्लबों को एवार्ड दे कर सम्मानित किया गया । इस भव्य आयोजन में डिस्ट्रिक के सभी 90 क्लबों ने भाग लिया । रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल को पूरे डिस्ट्रीक 3120 में सर्वाधिक 41 एवार्ड से सम्मानित किया गया , जो की अब तक के 40 वर्षों में क्लब को डिस्ट्रिक से मिलने वाले सभी सम्मान में सर्वाधिक है ।  प्लेटिनम प्रेसिडेंट एवार्ड से रो पवन कुमार सिंह को सम्मानित किया गया । प्लेटिनम क्लब एवार्ड से क्लब को डी.जी. पारितोष बजाज ने सम्मानित किया ।क्लब को 9 प्लेटिनम एवार्ड -7 डायमंड एवार्ड -6 सर्वश्रेष्ठ विशेष सहयोग का एवार्ड -6 सर्वश्रेष्ठ सम्मान डिस्ट्रिक ऑफिसर एवार्ड - 2  सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक एवार्ड -11 क...

पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025 32 वर्षों की समस्या का समाधान: अन्त्योदय संबल पखवाड़े ने बदल दी किशन लाल की जिंदगी

चित्र
 पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025 32 वर्षों की समस्या का समाधान: अन्त्योदय संबल पखवाड़े ने बदल दी किशन लाल की जिंदगी राजसमंद / पुष्पा सोनी नाथद्वारा उपखंड के राजस्व ग्राम सुरतपुरा निवासी श्री किशन लाल पुत्र जयकिशन ब्राह्मण, जिनका नाम पिछले 32 वर्षों से राजस्व अभिलेखों में अशुद्ध रूप से 'बालू' अंकित था, को अन्ततः राज्य सरकार की अन्त्योदय संबल पखवाड़ा योजना के माध्यम से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, किशन लाल के सभी सरकारी दस्तावेजों जैसे- आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड आदि में उनका नाम 'किशन लाल' दर्ज था, लेकिन राजस्व रिकार्ड में गलती से बचपन का पुकार नाम 'बालू' दर्ज हो गया था। इस त्रुटि के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं, ऋण, नामांतरण और संपत्ति से जुड़े किसी भी लाभ से वंचित रहना पड़ रहा था। किशन लाल ने बताया कि इस नाम शुद्धि के लिए उन्होंने वर्षों तक प्रयास किए, वकीलों से सलाह ली, लेकिन सभी ने इसे लंबी और महंगी न्यायालयीन प्रक्रिया बताया। 63 वर्ष की उम्र और सीमित आर्थिक संसाधनों के चलते वे निराश होकर बैठ गए थे। राज्य सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सं...

कौशल विकास, अभिरुचि शिविरो का समापन भारत स्काउट गाइड आंदोलन ने किया 1002 बालक बालिकाओं , महिलाओं को 114 प्रशिक्षको ने हुनर में किया प्रवीण।

चित्र
 , कौशल विकास, अभिरुचि शिविरो का समापन भारत स्काउट गाइड आंदोलन ने किया 1002 बालक बालिकाओं , महिलाओं को 114 प्रशिक्षको ने हुनर में किया प्रवीण। 26 तरीके के हुनर सिखाए गए राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में 1972 से हर वर्ष 17 मई से पूरे ग्रीष्म अवकाश में बालक बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वावलंम्बी, आत्मनिर्भर बनाने एवं समय का सदुपयोग करने की दृष्टि से राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड द्वारा कृष्ण कल में कौशल विकास अभिरुचि हस कल लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है इस बार भी 17 मई से 25 जून तक सीकर जिले में आठ स्थानों पर अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविरो के अंतर्गत 1002 बालक बालिकाओं ,महिलाओं को 150 स्टाफ सदस्यों ने 26 हुनर में सिलाई, बुनाई कढ़ाई, जिल्दसाजी, स्पोकन इंग्लिश कंप्यूटर, विद्युत कार्य ,नृत्य स्केटिंग ,योग ,ताइक्वांडो, प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना ,मेहंदी, ब्यूटीशियन, बैग मेकिंग ,साज साज जूट के कार्य, वेस्ट ऑफ बेस्ट, पोट वर्क, पेंटिंग ,लेख सुधार, स्काउट गाइड प्रशिक्षण वाद्य यंत्र, संगीत, अभिनय, कैनिंग ,आत्मरक्षा ,कुंदन वर्क, टाई एंड डाई, का प...

संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद कुमार का अभिनंदन

चित्र
संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद कुमार का अभिनंदन जयपुर, दिनांक 01 जुलाई 2025 संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग, श्री आनंद कुमार का उनके नवीन पदस्थापन पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने श्री आनंद कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा उनके नेतृत्व में विभाग की प्रगति एवं कर्मचारियों के कल्याण की अपेक्षा व्यक्त की। विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि इस अवसर पर विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद यादव, सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवी सिंह, वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजयवीर सिंह, नरसी लाल सैनी, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सैनी एवं अन्य कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जयपुर, स्टार ग्रुप ने दी सामाजिक सेवाएं -

चित्र
 जयपुर, स्टार ग्रुप ने दी सामाजिक सेवाएं - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय🌿स्टार सोशल ग्रुप, डॉ. राकेश केदावत द्वारा स्वस्थ जयपुर, ग्रीन जयपुर एवं वृद्धजन सेवा के लिए एक प्रेरणादायक सुबह  अभियान के अंतर्गत गोविंद देव जी मंदिर, जलेबी चौक, जयपुर , वृद्धजन सेवा शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण रैली जलेबी चौक से गोविंद देव जी मंदिर,संस्था प्रमुखों एवं टीम्स का सम्मान , पौधे एवं उपहार वितरण, योगा सेशन ,दर्द निवारक तेल एवं दवाइयों का वितरण, किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर राकेश केदावत  द्वारा डॉक्टर अशोक दुबे को उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागृति लाने के लिए सैकड़ो लोगों के बीच में जयपुर रत्न से सम्मानित किया गया! गोविंद देव जी मंदिर परिसर में आपके सानिध्य में लगाया  वृद्ध जन सेवा शिविर एवं  सभी ने जाकर गोविंद देव जी मंदिर में,सबकी मंगल कामना के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई!