नर्सेज एसोसिएशन ने अधीक्षक डॉ आर एल सुमन व उप अधीक्षक डॉ संजीव टाक का सम्मान

 नर्सेज एसोसिएशन ने अधीक्षक डॉ आर एल सुमन व उप अधीक्षक डॉ संजीव टाक का सम्मान


 राकेश जैन राजस्थान उदयपुर

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर  द्वारा नेशनल  डॉक्टर्स डे पर एमबी अस्पताल उदयपुर के अधीक्षक व उप अधीक्षक का सम्मान किया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में अधीक्षक डॉ आर एल सुमन व उप अधीक्षक डॉ संजीव टाक का उपरणा ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष, प्रवीण चरपोटा, सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, प्रकाश गौड़, दीपक मेघवाल,किरण पूर्बिया व कमलेश गुर्जर उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*