आज का नीमकाथाना में एस,एन, के, पी महाविद्यालय में बीएड (शिक्षा स्नातक )का एग्जाम हुआ*
*आज का नीमकाथाना में
एस,एन, के, पी महाविद्यालय में बीएड (शिक्षा स्नातक )का एग्जाम हुआ*
***
आज नीमकाथाना की सबसे बड़ी महाविद्यालय में महाविद्यालय में(( शिक्षा स्नातक )) * *बैचलर आफ एजुकेशन* *का एग्जाम का आयोजन हुआ जो की ,बीते हुए कल यानी 30 जून 2025 से आरंभ हुए हैं।
महाविद्यालय के व्याख्याता महोदय ने बताया कि प्रतिदिन 1000 छात्र छात्राएं इस एग्जाम में भाग लेकर प्रश्न चित हैं ,खुश हैं। और वीडियो में ज्यादातर छात्राएं अच्छा ही एग्जाम बता रही है।
इस एग्जाम में ग्रामीण दूरदराज क्षेत्रौ से आए हुए परीक्षार्थियों में जिसमें विवाहित महिलाएं और वर्तमान किसी राज्य सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों ने भी भाग लिया। और बेरोजगारों की जो फौज राजस्थान में है,वह तो थे ही ।।।
रिपोर्टर के द्वारा एग्जाम देने वाले छात्र व छात्राओं से परीक्षा के बारे में जानना चाहा,, तो अधिकतर अभ्यर्थियों ने पेपर को अच्छा बताया। तथा कहा कि यह पेपर बहुत ही सरल था।।।। दूसरी बाइट में जैसा की, एग्जाम लेने वाले व्याख्याता महोदय इस एग्जाम की संपूर्ण जानकारी वीडियो में दे रहे हैं ।जो आज एग्जाम, परीक्षा आयोजित हुआ।
इस परीक्षा का आयोजन 3 शिफ्टों अर्थात चरणों में होता है । यह ((परिक्षा)एग्जाम की आरंभ तिथि 30 जून 2025 को और फाइनल अंतिम 28 जुलाई 2025 तक आयोजित होती रहेगी।
एग्जाम के तीन एग्जाम के तीन चरणों का समय इस प्रकार निम्न है।
1. सुबह 7:00 a.m से 10:00 a.m तक
2. 11:00 a.m से 2:00 p.m तक
3. 3:00p.m से 6;00 पीएम तक। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 95% रह रही है।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें