जयपुर, स्टार ग्रुप ने दी सामाजिक सेवाएं -

 जयपुर, स्टार ग्रुप ने दी सामाजिक सेवाएं -



- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! स्थानीय🌿स्टार सोशल ग्रुप, डॉ. राकेश केदावत द्वारा स्वस्थ जयपुर, ग्रीन जयपुर एवं वृद्धजन सेवा के लिए एक प्रेरणादायक सुबह  अभियान के अंतर्गत गोविंद देव जी मंदिर, जलेबी चौक, जयपुर , वृद्धजन सेवा शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण रैली जलेबी चौक से गोविंद देव जी मंदिर,संस्था प्रमुखों एवं टीम्स का सम्मान , पौधे एवं उपहार वितरण, योगा सेशन ,दर्द निवारक तेल एवं दवाइयों का वितरण, किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर राकेश केदावत  द्वारा डॉक्टर अशोक दुबे को उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागृति लाने के लिए सैकड़ो लोगों के बीच में जयपुर रत्न से सम्मानित किया गया! गोविंद देव जी मंदिर परिसर में आपके सानिध्य में लगाया  वृद्ध जन सेवा शिविर एवं  सभी ने जाकर गोविंद देव जी मंदिर में,सबकी मंगल कामना के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई