संदेश

सितंबर 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्यालय के ऊपर से हाई - टेंशन तार गुजरने से बच्चों का जान जोखिम में*

चित्र
 *विद्यालय के ऊपर से हाई - टेंशन तार गुजरने से बच्चों का जान जोखिम में* 👈✍️ *मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* गोशाईगंज नगर के पश्चिमी छोर पर शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजीपुर गाडर के ऊपर से ग्यारह हजार बोल्ट की हाई - टेंशन तार गुजरने से खतरे का अन्देशा बना हुआ हैं,बच्चे मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं कभी - भी तार की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। विद्यालय में इस समय सैकड़ों छात्र अध्ययनरत हैं। प्रभारी प्रधानाध्याक एम. ए. इदरीशी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पाण्डेय को पत्र देकर जोखिमपूर्ण समस्या से अवगत कराया हैं, परन्तु अभी तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ। जबकि इसके पहले 16 नवम्बर 2024 को भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था, उल्लेखनीय हैं की हाईटेंशन तार की चपेट में लगभग दर्जन भर घर भी आते हैं।काजीपुर गाडर निवासी मोहम्मद शफीक "बबलू" ने बताया की विद्यालय के ऊपर से तार जाने ...

काॅन्सिटट्यूशन क्लब ने सिविल लाइन्स का गणेशोत्सव 2025 आयोजित*

चित्र
 *काॅन्सिटट्यूशन क्लब ने सिविल लाइन्स का गणेशोत्सव 2025 आयोजित* *** काॅन्सिटट्यूशन क्लब , राजस्थान विधानसभा परिसर में रविवार को गणेशोत्सव 2025 का आयोजन धूमधाम से हुआ । सिविल लाइंस विधायक, गोपाल शर्मा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल हरी भाऊ बागडे उपस्थित रहे। जगद्गुरु दिवाकर द्वाराचार्य संत शिरोमणि अवधेश दास महाराज का सानिध्य रहा। वही एकमात्र  त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर के महंत बृजकिशोर दाधीच और निकुंज दाधीच विशेष रूप से उपस्थित रहे। गणेशोत्सव उत् के दौरान *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात *125** वां* कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिविल लाइंस वासी और प्रबुद्ध जन शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गणेशोत्सव उत्सव की ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला ।और उन्होंने कहा कि, आजादी के आंदोलन में गणेश उत्सव ने सामाजिक एकता और राष्ट्र जागरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनाकर लोगों को एकजुट किया था । लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इस परंपरा को राष्ट्रीय एकता से जोड...

पाटन के निकट बल्लूपुरा के विकास यादव ने किया नाम रोशन ,, गोल्ड मेडल जीतकर*

चित्र
 *पाटन के निकट बल्लूपुरा के विकास यादव ने किया नाम रोशन ,, गोल्ड मेडल जीतकर* पाटन क्षेत्र के बल्लूपुरा गांव के विकास यादव पुत्र अशोक यादव ने जूनियर पैरा एथलेटिक्स राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए , मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय दौड़ 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव बल्लूपुरा , पाटनवाटी और क्षेत्र का नाम रोशन किया है । देश में इससे पहले भी राजस्थान में आयोजित पैरा जूनियर एथलेटिक्स में दो गोल्ड मेडल जीते थे ।राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में बल्लूपुरा गांव के लोगों  ने नहर स्टैंड पर भव्य स्वागत किया।  विकास यादव ने सबसे पहले आते ही अपने बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया । विकास यादव की बहन ने मौली बांधकर अपने भाई का आरती करके स्वागत किया । गांव वालों ने माला पहनकर स्वागत किया । कार्यक्रम की तैयारी समाजसेवी संजय यादव ने की । गांव वालों में खुशी का माहौल था । गांव वालों ने बरसात के मौसम में भी अपने गोल्ड मेडलिस्ट बेटे का नहर स्टैंड से उनके गांव बल्लूपुरा तक भव्य रैली निकाली। विकास यादव इसका श्रेय अपने माता-पिता अपने भाई ...

मौसमी बीमारियों के रोकथाम में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई- डॉ बामनिया

चित्र
 मौसमी बीमारियो को लेकर विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आमुखीकरण मौसमी बीमारियों के रोकथाम में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई- डॉ बामनिया सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि मौसमी बीमारियो की रोकथाम हेतु आज विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गयी जिसमें सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीपीएम एलएचवी, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर और एएनएम ने भाग लिया।  सीएमएचओ  डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज मौसमी बीमारियो की रोकथाम हेतु की जा रही गतिविधियों को लेकर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों से अलग अलग चर्चा की गयी। तथा कहा कि संबंधित क्षेत्र में अगर मौसमी बीमारियों के रोकथाम में कोताही बरतने पर संबंधित चिकित्सक एव बीसीएमओ विरुद्ध होगी कार्यवाही  सभी को निर्देश दिए गए कि खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना कर प्रत्येक संस्थान पर रेपीड रिस्पांस टीम का गठन किया जाये। एएनएम और आशाओं द्वारा घर घर सर्वे करवा कर प्रति दिन रिपोर्ट लेकर जिला स्तर पर भिजवाना स...

लफ्जों की महफिल की काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ

चित्र
 लफ्जों की महफिल की काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर। शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था लफ़्ज़ों की महफ़िल की मासिक काव्य गोष्ठी व काव्य लेखन प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण रविवार को अशोका पैलेस के बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ। इस गोष्ठी में शहर के 20 वरिष्ठ और युवा कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं और श्रोताओं का दिल जीत लिया।        संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि गोष्ठी में अगस्त माह मैं आयोजित "देश भक्ति  काव्य लेखन प्रतियोगिता" के सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए |  प्रथम स्थान श्रीमती अनीता जैन, द्वितीय स्थान श्री शेख मुहम्मद हनीफ रजवी तथा तृतीय स्थान प्रोफेसर विमल शर्मा ने प्राप्त किया तथा इन्हें विशेष पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।   संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ‘प्रेमी’ ने बताया कि रविवार को देर शाम 8 बजे तक चली काव्य गोष्ठी में 20 कवियों ने समसामयिक रचनाए प्रस्तुत की |  डाॅ. शाहिद इकबाल शेख, कमल प्रकाश मेहता, मनोहर डेम्बला, शाहिद हुसैन शैदा, डाॅ.शीतल श्...

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द रहेगी*

चित्र
 *उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द रहेगी* उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।  उपरोक्त कारण से रैक की कमी होने से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेंगी:-  1. गाडी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 02.09.25 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.09.25 को रद्द रहेगी।

भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक ने श्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में रेलवे कर्मचारियों को बीमा लाभ बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए*

चित्र
 *भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक ने श्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में रेलवे कर्मचारियों को बीमा लाभ बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए* *एसबीआई के साथ वेतन खाते बनाए रखने वाले रेलवे कर्मचारियों को आकस्मिक मृत्यु के लिए ₹1 करोड़ का बढ़ाया बीमा कवरेज मिलेगा* *रेलवे कर्मचारियों को रुपे डेबिट कार्ड पर ₹1.6 करोड़ एयर एक्सीडेंट (डेथ) कवर और ₹1 करोड़ तक का अतिरिक्त मिलेगा* *व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी कुल विकलांगता) ₹1.00 करोड़ का कवर और ₹80 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर* *विशेष रूप से फ्रंटलाइन ग्रुप सी रेलवे कर्मियों और अन्य के लिए विशेष लाभ प्रदान करने के लिए एक दयालु, कर्मचारी-केंद्रित समझौता ज्ञापन* भारत के दो प्रमुख संस्थानों - भारतीय रेलवे (आईआर), दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क और देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच आज एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर माननीय रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष...

सघन टिकट चेकिंग अभियान में 520 बिना टिकट यात्रियों से 2.12 का जुर्माना वसूल किया*

चित्र
 *सघन टिकट चेकिंग अभियान में 520 बिना टिकट यात्रियों से 2.12 का जुर्माना वसूल किया* उत्तर पश्चिम रेलवे पर आज दिनांक 01.09.2025 को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों और अनाधिकृत श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा वेंडर्स के विरुद्ध कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर- रेवाड़ी, रेवाड़ी-भिवानी, रेवाड़ी-लोहारू और रेवाड़ी- सीकर के मध्य संचालित होने वाली 13 रेलगाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान 520 व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं उनसे 2.12 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसमें 8 अनाधिकृत वेंडर्स को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को नियमानुसार कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया। सघन टिकट चेकिंग अभियान में श्री विवेकानंद शर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक - प्रधान कार्यालय एवं श्री जगदीश, मंडल वाणिज्य प्रबंधक - जयपुर मंडल ने वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर बिना टिकट ...

03 से 08 सितम्बर तक कई क्षेत्रों में दिनभर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

चित्र
 03 से 08 सितम्बर तक कई क्षेत्रों में दिनभर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि आगामी 03 सितंबर से 08 सितंबर तक पट्टी तहसील अन्तर्गत कई क्षेत्रों में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 132/33 केवी पावर स्टेशन पट्टी से पोषित 33/11 उपकेंद्र—आसपुर देवसरा, सैफाबाद आमापुर, सदहा और हरीपुर बरदैता पर आवश्यक अनुरक्षण एवं मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार यह कटौती आवश्यक अनुरक्षण और मरम्मत कार्य को देखते हुए की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को आगे बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। विभागीय अधिकारियों ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि उपभोक्ता इस अवधि में असुविधा से बचने के लिए आवश्यक प्रबंध पहले से कर लें। खासकर विद्यार्थियों, व्यापारियों और किसानों को बिजली कटौती का ध्यान रखना होगा। यह जानकारी एसडीओ द्वारा दी गई है

राजस्थान में राज्य के पशु पालन के राज काज

चित्र
 राजस्थान में राज्य के पशु पालन के राज काज -- कैलाश चंद्र कौशिक                                   जयपुर! संयुक्त निदेशक, पशु पालन विभाग की विगत माह अगस्त,2025 की *वर्क आँन टेबल, नो पेंडेंसी* सरकारी सूचनाओं में क्लीयर कर दिया! कोई भी वरिष्ठ पत्रकार फोन करे कभी फोन नहीं उठाना कंहा और कौनसी सरकार की रीति- नीति है?? वास्तव में कोई काम घुमाने के कुछ नहीं किया है?? कार्य लम्बायमान कर अटकाने के कुछ नहीं है? जानबूझ कर काम अटकाना भी भृष्टाचार में आता है! इसका संज्ञान भी संबंधित विभाग को सर्व प्रथम लेना चाहिए, कि किसी की सर्विस बुक आपका कार्यालय पूर्व में उप निदेशक/ वर्तमान में संयुक्त निदेशक पशु पालन करौली के पत्रांक - 6011/31-12-2012  है , इसी को पूर्व लिपिक सैनी जी की हस्त लिपि में निदेशालय, पशु पालन को गया है ? फिर मुझ से कार्यालय पूछना कंहा तक उचित है? क्या सही कार्य कर सूचित कर अपने सर्विस 📕बुक कार्यालय करौली में मंगायी जानी चाहिए, तदुपरांत ही RTI  अधिनियम की पालना संभव है??

स्थानीय संघ धोद की कार्यकारिणी बैठक संपन्न।

चित्र
 *स्थानीय संघ धोद की कार्यकारिणी बैठक संपन्न। * राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ धोद की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन प्रभारी कमिश्नर व सबीईओ श्री जितेन्द्र सिंह नाथावत के सानिध्य में पंचायत समिति धोद मुख्यालय सीकर पर किया गया जिसमें स्थानीय संघ धोद के सचिव बाबूलाल मीना ने वर्ष 2024-25 का आय व्यय विवरण तथा प्रस्तावित समस्त गतिविधियों के आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही वर्ष 2025-26 का अनुमानित आय व्यय तथा विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने की रूपरेखा तैयार कर सदन के सामने प्रस्तुत किया। जिस पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नतापूर्वक अपनी सहमति प्रदान करने के साथ ही प्रभारी कमिश्नर ने ब्लाक में प्रस्तावित सभी गतिविधियों को निर्धारित समय पर संपादित करने का आह्वान किया इस अवसर पर प्रभारी कमिश्नर गाइड ‌श्रीमती मनीषा ढाका एडीसी व प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच, दुलीचंद, मीनाक्षी, नेमीचंद, सुमित्रा चौधरी, बलराम मिद्गल, श्रीराम बगड़िया, नेमीचंद, पूनम सिंघल , ललिता शर्मा तथा सहायक सचिव मुकेश कुमार, महावीर प्रसाद व श्रवण कुमार सहित स्थानीय संघ के समस्त पीईईओ उपस्थित रहे।

सेवानिवृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

चित्र
 सेवानिवृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन। ग्राम पंचायत पापरा के शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापड़ा मे आज प्राचार्य श्री श्रवण कुमार ओर अध्यापक श्री मामन राम का विद्यालय स्टाफ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य श्री मुकेश कुमार ने शाल एवं साफा पहना कर स्टाफ सदस्यों की ओर से स्वागत किया।साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों ने भी बधाई देते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सरपंच श्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने भी साफा पहनाकर स्वागत किया। श्री अशोक कुमार पालीवाल पूर्व प्रधानाध्यापक ने भी साफा पहना कर सम्मान किया। स्टाफ सदस्यों में श्री पप्पू मल जांगिड,विद्याधर सिंह,राजेश कुमार,पंकज कुमार,श्री मति अनीता,मामन राम,तारा चंद,कैलाश चंद, देशराज PTI,आदित्य शर्मा,कमलेश कुमार,अरविंद कुमार,देशराज,राकेश कुमार,नरेंद्र सिंह थे। सेवानिवृति लेने वाले प्राचार्य महोदय श्री श्रवण कुमार जी ने जीवन के पांच नियम बताए और उन पर चलने के लिए प्रेरित किया।