03 से 08 सितम्बर तक कई क्षेत्रों में दिनभर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

 03 से 08 सितम्बर तक कई क्षेत्रों में दिनभर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति


सुभाष तिवारी लखनऊ



पट्टी।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि आगामी 03 सितंबर से 08 सितंबर तक पट्टी तहसील अन्तर्गत कई क्षेत्रों में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 132/33 केवी पावर स्टेशन पट्टी से पोषित 33/11 उपकेंद्र—आसपुर देवसरा, सैफाबाद आमापुर, सदहा और हरीपुर बरदैता पर आवश्यक अनुरक्षण एवं मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार यह कटौती आवश्यक अनुरक्षण और मरम्मत कार्य को देखते हुए की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को आगे बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। विभागीय अधिकारियों ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि उपभोक्ता इस अवधि में असुविधा से बचने के लिए आवश्यक प्रबंध पहले से कर लें। खासकर विद्यार्थियों, व्यापारियों और किसानों को बिजली कटौती का ध्यान रखना होगा।

यह जानकारी एसडीओ द्वारा दी गई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई