विद्यालय के ऊपर से हाई - टेंशन तार गुजरने से बच्चों का जान जोखिम में*


 *विद्यालय के ऊपर से हाई - टेंशन तार गुजरने से बच्चों का जान जोखिम में*



👈✍️


*मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️


*मया - बाज़ार (अयोध्या):-*


गोशाईगंज नगर के पश्चिमी छोर पर शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजीपुर गाडर के ऊपर से ग्यारह हजार बोल्ट की हाई - टेंशन तार गुजरने से खतरे का अन्देशा बना हुआ हैं,बच्चे मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं कभी - भी तार की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। विद्यालय में इस समय सैकड़ों छात्र अध्ययनरत हैं। प्रभारी प्रधानाध्याक एम. ए. इदरीशी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पाण्डेय को पत्र देकर जोखिमपूर्ण समस्या से अवगत कराया हैं, परन्तु अभी तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ। जबकि इसके पहले 16 नवम्बर 2024 को भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था, उल्लेखनीय हैं की हाईटेंशन तार की चपेट में लगभग दर्जन भर घर भी आते हैं।काजीपुर गाडर निवासी मोहम्मद शफीक "बबलू" ने बताया की विद्यालय के ऊपर से तार जाने से हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैं। प्रभारी प्रधानाध्यक एम. ए. इदरीशी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पाण्डेय को पत्र देकर मांग की हैं कि छात्र हित को ध्यान देते हुए तत्काल तार को विद्यालय के ऊपर से हटवाया जाएं,ताकि बच्चे अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई