पाटन के निकट बल्लूपुरा के विकास यादव ने किया नाम रोशन ,, गोल्ड मेडल जीतकर*

 *पाटन के निकट बल्लूपुरा के विकास यादव ने किया नाम रोशन ,, गोल्ड मेडल जीतकर*


पाटन क्षेत्र के बल्लूपुरा गांव के विकास यादव पुत्र अशोक यादव ने जूनियर पैरा एथलेटिक्स राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए , मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय दौड़ 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव बल्लूपुरा , पाटनवाटी और क्षेत्र का नाम रोशन किया है । देश में इससे पहले भी राजस्थान में आयोजित पैरा जूनियर एथलेटिक्स में दो गोल्ड मेडल जीते थे ।राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में बल्लूपुरा गांव के लोगों  ने नहर स्टैंड पर भव्य स्वागत किया। 

विकास यादव ने सबसे पहले आते ही अपने बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया । विकास यादव की बहन ने मौली बांधकर अपने भाई का आरती करके स्वागत किया । गांव वालों ने माला पहनकर स्वागत किया । कार्यक्रम की तैयारी समाजसेवी संजय यादव ने की । गांव वालों में खुशी का माहौल था । गांव वालों ने बरसात के मौसम में भी अपने गोल्ड मेडलिस्ट बेटे का नहर स्टैंड से उनके गांव बल्लूपुरा तक भव्य रैली निकाली। विकास यादव इसका श्रेय अपने माता-पिता अपने भाई  अजीत यादव और चाचा को दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोग समाजसेवी संजय यादव ,आस करण यादव ग्राम पंचायत सरपंच हवा सिंह हरिजन, पूर्व उप सरपंच हरि यादव ,धर्मपाल यादव करजो, रतन हवलदार, राजेंद्र यादव ,अनूप मीना सचिन मीणा ,समाज सेवी माधव सिंह मीणा, गुरुजी महेश यादव ,मेट सुबे सिंह यादव ,रामपाल यादव, संजू मांड्या गांव के युवा और महिलाओं उनके परिवार के यह सदस्य गण मौजूद रहे । विकास यादव ने कहा कि  भविष्य में भी अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का पूरी मेहनत और लगन से काम करूंगा।

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:::सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई