संदेश

जुलाई 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

550 दुकानों से निगम को हुई कुल 15 लाख की आय। रिकॉर्ड आय प्राप्त हुई निगम को। हरियाली अमावस्या मेला 4,5 अगस्त को। आज खुलेगा झूले का टेंडर। बोली में भाग नहीं लेने वालों से निगम वसूलेगा शास्ति।

चित्र
 550 दुकानों से निगम को हुई कुल 15 लाख की आय। रिकॉर्ड आय प्राप्त हुई निगम को। हरियाली अमावस्या मेला 4,5 अगस्त को। आज खुलेगा झूले का टेंडर। बोली में भाग नहीं लेने वालों से निगम वसूलेगा शास्ति। उदयपुर। नगर निगम द्वारा आयोजित हरियाली अमावस्या मेला 4,5 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। मेले में लगने वाली दुकानों की निगम राजस्व शाखा द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नीलामी की गई जिसमें निगम को 15 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई। नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारौली ने बताया कि निगम द्वारा आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेला की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। सोमवार, मंगलवार लगातार दो दिन तक सहेलियों की बाड़ी में मेले में लगने वाले स्टोल की नीलामी की गई। निगम द्वारा लगभग 550 दुकानों की नीलामी की गई जिसमें निगम को अभी तक कुल 15 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। निगम राजस्व शाखा द्वारा लगातार 2 दिन तक दुकानों की नीलामी हेतु सहेलियों की बाड़ी मुख्य द्वार के पास खुली बोली आमंत्रित की गई थी जिसमें कई व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। निगम द्वारा स्टॉल की बोली आमंत्रित की गई थी। फतह ...

सुविवि- गहन नैदानिक मनोवैज्ञानिक परीक्षणों की कौशल विकास कार्यशाला

चित्र
 सुविवि- गहन नैदानिक मनोवैज्ञानिक परीक्षणों की कौशल विकास कार्यशाला उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत गहन मनोवैज्ञानिक परीक्षण प्रशिक्षण विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया| आयोजन सचिव डॉ वर्षा शर्मा, सहायक आचार्य मनोविज्ञान विभाग ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिवस में उद्घाटन सत्र में स्वागत उद्बोधन विभाग के इंचार्ज अध्यक्ष डॉ. तरुण कुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे आर्ट्स कॉलेज के डीन प्रो. हेमंत द्विवेदी ने इस तरह की कार्यशाला को वर्तमान परिपेक्ष में अति महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक बताया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर राधेश्याम मनोविज्ञान विभाग एम. डी. यूनिवर्सिटी, रोहतक हरियाणा ने कहा कि इस तरह के कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य मनोविज्ञान के विद्यार्थियों एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स की कौशल में बढ़ोतरी करना है। कार्यशाला की विशिष्ट अतिथि प्रो. विजयालक्ष्मी चौहान, अध्यक्ष एकेडमी ऑफ़ वेल बीइंग सोसाइटी ने कहा कि मनोवैज्ञानिक परीक्षण...

कमलेश मेघवाल को मेघवाल युवा संघ का सिरोही जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

चित्र
 कमलेश मेघवाल को मेघवाल युवा संघ का सिरोही जिलाध्यक्ष नियुक्त किया  आबूरोड सिरोही। भारतीय मेघवाल युवासंघ राजस्थान प्रदेश द्वारा प्रदेशाध्यक्ष मनीष मेघवाल की अनुशंसा से सिरोही जिलाध्यक्ष पद पर रेवदर उपखंड क्षेत्र के रायपुर निवासी कमलेश मेघवाल रायपुर को भारतीय मेघवाल युवासंघ राजस्थान में जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए कहा कि युवाओं का यह एक बड़ा संगठन है। इनकी नियुक्ति से समाज मे हर्ष की लहर दौड़ रही हैं साथ ही समाज के युवाओं को जोड़ने के लिये और 15 दिन के अंदर अपनी जिला कार्यकारिणी सहित समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी गठित करने को कहा।

सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राज्यसभा में उठाया कैयर्न-ओएनजीसी कंसोर्टियम की पालनपुर गैस पाइपलाइन को मंजूरी का मुद्दा

चित्र
 सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राज्यसभा में उठाया कैयर्न-ओएनजीसी कंसोर्टियम की पालनपुर गैस पाइपलाइन को मंजूरी का मुद्दा उदयपुर । राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने सोमवार को राज्यसभा में अताराकिंत प्रश्न के माध्यम से कैयर्न-ओएनजीसी कंसोर्टियम की पालनपुर गैस पाइपलाइन को मंजूरी का मुदद्ा उठाया। सांसद गरासिया ने राज्यसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि सरकार द्वारा कैयर्न-ओएनजीसी कन्सोर्टियम के पक्ष में पालनपुर (गुजरात) तक गैस पाइप लाइन के निर्माण को अपनी मंजूरी क्यों दी गई, जबकि राजस्थान से उत्पादित गैस का उपयोग राज्य के 8 अधिसूचित भौगोलिक क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों में शहरी गैस वितरण परियोजनाओं के विकास के लिए किया जा सकता है। क्या सरकार का इस पर पुनर्विचार करने का विचार है और यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं? प्रति उत्तर में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी ने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) कंपनियों को एक सामान्य केरियर पाइपलाइन बिछाने, निर्माण, संचालन और...

जैन दीक्षा तो चमत्कारिक दिव्य जड़ी बुट्टी है : आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर - आयड़ जैन तीर्थ में अनवरत बह रही धर्म ज्ञान की गंगा - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान

चित्र
 जैन दीक्षा तो चमत्कारिक दिव्य जड़ी बुट्टी है : आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर  - आयड़ जैन तीर्थ में अनवरत बह रही धर्म ज्ञान की गंगा - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान उदयपुर, 30 जुलाई। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि मंगलवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की।   महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि विशालाक्ष राजा को पाण्डु ने जीवन दान दिया तब विशालाक्ष राजा द्वारा पाण्डु को दिव्य अंगुठी भेंट की गई। जिनका चार चार चमत्कार था कि अंगुठी मुंह में रखकर इच्छा करो तो अदृश्...

जीवन में स्वार्थी नहीं सारथी बनो : बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी - गमेर बाग धाम में चातुर्मासिक धर्मसभा में उमड़ रहा है सकल दिगम्बर जैन समाज

चित्र
 जीवन में स्वार्थी नहीं सारथी बनो : बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी - गमेर बाग धाम में चातुर्मासिक धर्मसभा में उमड़ रहा है सकल दिगम्बर जैन समाज - मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान उदयपुर, 30 जुलाई। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुलक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के प्रवचन एवं विविध आध्यात्मिक व धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हो रही है।   चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा व पुष्कर भदावत ने बताया कि मंगलवार को बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के सान्निध्य में गमेर बाग धाम में श्रावक श्राविकाओं ने संगीतमयी भक्तिभाव के साथ भक्ति नृत्य किये और शारीरिक रोग, मन शोक, पीड़ा, गृह क्लेश निवारण, नवग्रह गृह सुख शांति समृद्धि धन, व्यापार लाभदायक ऋषि मुनियों की आराधना की। सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत व मह...

शिक्षाविद डाॅ.नरूका एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड से सम्मानित -

चित्र
 शिक्षाविद डाॅ.नरूका एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड से सम्मानित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! टोंक शिक्षाविद डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका को जयपुर के इण्डियाना पैलेस में आयोजित विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह में ग्रामीण शिक्षा में बच्चों के ड्राॅप ऑउट रेशो को कम करने,बालिका शिक्षा प्रोत्साहन,ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य, राष्ट्रीय स्तरीय पहचान दिलाने व शैक्षणिक नवाचारों के लिए एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड समारोह में बेस्ट प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर टाइटल से सम्मानित किया गया। डाॅ. नरूका को यह सम्मान जानी मानी सिने अभिनेत्री ईशा देओल ने प्रदान किया। डाॅ.नरूका ने बधिर समुदाय के कलाकारों की कला उन्नयन के लिए डेफ आर्ट मूवमेंट फाउंडेशन की स्थापना भी की है जिससे बधिर कलाकारों की कला को निखारने व उनके काम को पहचान दिलाने में सफलता मिली है। डाॅ. नरूका ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप कई तरह के शैक्षणिक बदलाव व नवाचार किए है जिससे राहोली ग्राम के विद्यालयों में सकारात्मक शैक्षणिक परिणाम देखने को मिले हैं।

अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त धराया

चित्र
 अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त धराया पट्टी प्रतापगढ़।अपहरण के एक मामले में चल रहे वांछित अपराधी को पट्टी पुलिस ने उड़ैयाडीह बाजार से धर लिया गया। सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी थाने के एस आई अतर सिंह ने मुखबिर खास की सूचना पर अपहरण के वांछित अभियुक्त अजय यादव निवासी उडैयाडीह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया। एस आई अतर सिंह ने बताया कि न्यायालय से अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के लिए भेज दिया गया है।

डिब्बों की संरचना में परिवर्तन* *नान्देड-श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा में 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 सैकण्ड एसी व 02 साधारण श्रेणी डिब्बे लगेगे*

चित्र
 *डिब्बों की संरचना में परिवर्तन* *नान्देड-श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा में 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 सैकण्ड एसी व 02 साधारण श्रेणी डिब्बे लगेगे*  रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु नान्देड-श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा में 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 सैकण्ड एसी व 02 साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22723/22724, नान्देड-श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा में नान्देड से दिनांक 28.11.24 से एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 30.11.24 से 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 सैकण्ड एसी व 02 साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है। परिवर्तन के पश्चात् इस रेेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार एवं 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।

महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक* *मानसून के मौसम में गाड़ियों के सुरक्षित संचालन एवं आय बढ़ाने पर हुई चर्चा* *रेल संचालन मे संरक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही रनिंग एवं परिचालन स्टॉफ की नियमित कॉउंसलिंग पर दिए निर्देश*

चित्र
 *महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक* *मानसून के मौसम में गाड़ियों के सुरक्षित संचालन एवं आय बढ़ाने पर हुई चर्चा* *रेल संचालन मे संरक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही रनिंग एवं परिचालन स्टॉफ की नियमित कॉउंसलिंग पर दिए निर्देश*  श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे हुये थे।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा सर्वोपरि है और मानसून के मौसम मे पेट्रोलिंग बढ़ाने, खतरे के समय गाड़ियों के सुरक्षित संचालन संबंधी नियम तथा रेल संचालन से सीधे जुड़े रनिंग एवं परिचालन स्टॉफ की सतत प्रशिक्षण तथा कॉउंसलिंग करने के निर्देश प्रदान किए। मानसून मे रेलवे ट्रैक की सतत निगरानी मे ट्रैक के पास मे लगे भारी पेड़ों कों चिन्हित कर उनकी छंटाई करने तथा भारी...

सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ राज्य पुरस्कार शिविर का समापन

चित्र
 सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ राज्य पुरस्कार शिविर का समापन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर 26 जुलाई 2024 से30/72024 तक आयोजित किया जा रहा है अंतिम दिवस सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया उसके बाद ध्वजारोहण के समय प्रधान झाबरमल बींवाल ने सभी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए बताया की 5 दिन में सिखाया गया उसको अच्छी तरह तैयार करें सचिव सुवालाल कुमावत ने 5 दिन में स्काउट गाइड द्वारा अनुशासन पूर्वक दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया गया उसे सीखने पर धन्यवाद किया व कार्य समय पर करने के लिए कहा ।            शिविर के दौरान सामुदायिक सेवा समाज सेवा आंदोलन की जानकारी दक्ष बैजो की जानकारी, प्राथमिक उपचार ,आपदा प्रबंधन , नीति, नियम, संगठन, मैपिंग ,लेसिंग की जानकारी, बी.पी के व्यायाम व्यवस्था, दिशा ज्ञान, तारामंडल, सहित अनेक प्रशिक्षण प्रदान किए गए सहायक सचिव घासीराम वर्मा ,विजेंद्र कुमार टेलर ,रामकरन वर्मा , गुलझारी लाल सैनी, गिरधारी लाल सैनी, झाबर सिंह, रामप्रसाद भास्कर, मनीष कुमार, मनीष क...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *53 जोडी रेलसेवाओं में बढाये 121 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *53 जोडी रेलसेवाओं में बढाये 121 डिब्बे* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 53 जोडी रेलसेवाओं में 121 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.24 से 31.08.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.08.24 से 02.09.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.08.24 से 31.08.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.08.24 से 01.09.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 07.08.24 से 28.08.24 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 10.08.24 से 31....

कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार*

चित्र
 *कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 06181/06182, कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में कोयम्बटूर से दिनांक 01.08.24 से 26.09.24 तक (09 ट्रिप) एवं भगत की कोठी से दिनांक 04.08.24 से 29.09.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।  *नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।*

डग्गामार वाहनों के प्रयोग से बच्चों की जान को खतरा

चित्र
 डग्गामार वाहनों के प्रयोग से बच्चों की जान को खतरा सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।क्षेत्र में स्कूली बच्चों को घर से स्कूल लाने व स्कूल से घर छोड़ने के लिए जिन वाहनों का प्रयोग विद्यालय संचालकों के द्वारा किया जा रहा है उससे बच्चों की जान का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है।कुछ विद्यालयों का हाल यह है कि प्रयोग किए जा रहे डग्गामार वाहनों का ना तो आरटीओ से परमिट है और ना ही रजिस्ट्रेशन है।डग्गामार वाहनों में बच्चों को खचाखच भरकर एक दूसरे के ऊपर बैठा कर ले आते और ले जाते हैं।जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इन विद्यालयों के इस कृत्य से अंजान बने बैठे हैं। ऐसे में वाहनों से हादसे का अंदेशा बना रहता है।पट्टी क्षेत्र में संचालित अधिकतर स्कूलों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक को जर्जर मैजिक टेंपो ऑटो ई रिक्शा आदि अनाधिकृत वाहनों से ले आने और ले जाने का कार्य किया जाता है।ग्रामीण स्तर पर हाल और बेहाल है वहां ऐसे वाहनों का प्रयोग बच्चों के लिए किया जाता है जिनके संचालन की अवधि पूरी हो चुकी होती है।ऐसे वाहनों का प्रयोग ग्रामीण स्तर पर किया जाता है और बच्चे इन्हीं वाहनों पर सवार होकर अपनी जान ...

जिले के पुलिस कप्तान डॉ अनिल कुमार लगातार अपने ऑफिस में बैठकर जनता की समस्या सुनते हुए नजर आ रहे हैं

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ जिले के पुलिस कप्तान डॉ अनिल कुमार लगातार अपने ऑफिस में बैठकर जनता की समस्या सुनते हुए नजर आ रहे हैं  नए पुलिस अधीक्षक के जिले की कमान संभालते ही फरियादी थाने पर ना जाकर सीधा पहुंच रहे हैं एसपी ऑफिस  कुछ फरियादी थाने का कई बार चक्कर लगाने के बाद थाने में सुनवाई न होने के  बाद एसपी ऑफिस पहुंच रहे हैं और अपनी समस्या को एसपी से बता रहे हैं घटना सत्य होने पर लापरवाह थानेदारों को  एसपी जमकर लग रहे हैं फटकार एसपी का कहना है कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्या सुनी जाए  और जांच करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अपनी समस्या को लेकर जिले पर इधर-उधर भटकना न पड़े पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्या सुनते हुए कई समस्याओं का तत्काल प्रभाव से किया निस्तारण समस्या से  संबंधित थानेदार को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द ही मामले का निस्तारण किया जाए जांच करके गुणवत्तापूर्ण जिले के कुछ थानेदारों पर एसपी बहुत नाराज चल रहे हैं उनके कार्य शैली को लेकर जल्द ही कर सकते हैं लापरवाह थानेदारों पर बड़ी ...