खाटूश्यामजी;- कांग्रेश की सह प्रभारी अमृता धवन आज बाबा श्याम का आशीर्वाद लेने खाटूश्यामजी पहुँची,*

*खाटूश्यामजी;- कांग्रेश की सह प्रभारी अमृता धवन आज बाबा श्याम का आशीर्वाद लेने खाटूश्यामजी पहुँची,* जहां श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने अमृता धवन से विधिवत पूजा अर्चना करवाई और श्याम दुप्पटा ओढ़ा कर उन्हें बाबा श्याम की तस्वीर भेंट की।