संदेश

मई 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खाटूश्यामजी;- कांग्रेश की सह प्रभारी अमृता धवन आज बाबा श्याम का आशीर्वाद लेने खाटूश्यामजी पहुँची,*

चित्र
 *खाटूश्यामजी;- कांग्रेश की सह प्रभारी अमृता धवन आज बाबा श्याम का आशीर्वाद लेने खाटूश्यामजी पहुँची,* जहां श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने अमृता धवन से विधिवत पूजा अर्चना करवाई और श्याम दुप्पटा ओढ़ा कर उन्हें बाबा श्याम की तस्वीर भेंट की।

धांधेला के युवाओं ने खेल मैदान की सफाई की

चित्र
 धांधेला के युवाओं ने खेल मैदान की सफाई की पाटन।(के के धांधेला):-अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो हर काम सफल हो जाते हैं। इसी तरह का कार्य धांधेला गांव के युवाओं ने खेल के मैदान में हो रही गंदगी को विगत तीन दिनों से साफ करने में लगे हुए हैं। सुब्बे सैनी के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान में धांधेला के युवाओं द्वारा सफाई की जा रही है। जिससे इस खेल मैदान में बच्चे खेल खेल सके, दौड़ लगा सके। इस दौरान सफाई अभियान में कार्य करने वाले युवा संजय सैनी उर्फ़ चोटी, प्रवीण सैनी, दिलीप जांगिड़, लीला राम सैनी, उमेश सैनी, राहुल सैनी, संदीप सैनी, रवि सैनी, अनमोल सैनी, रामनिवास सैनी और कृष्ण सैनी का विशेष सहयोग रहा है। सुब्बे सैनी ने यह भी बताया कि अगर हर व्यक्ति अपने घरों के सामने और घरों के आसपास में सफाई करते रहे तो हर गांव स्वच्छ और सुंदर दिखाई देगा।

महारैली 14मई को

चित्र
 कुशलगढ़*आदिवासी आरक्षण मंच के जिला कमिटी सदस्य कान्तिलाल गरासिया, महेश कटारा, ब्लॉक संयोजक दिलीप वसूनिया द्वारा 14मई 2023 को प्रदेश स्तरीय कॉलेज मैदान,बांसवाड़ा में होने जा रही आर-पार महारैली में क्षेत्र वासियों जनप्रतिनिधियों , सरपंच साथियों एवम् गांव, पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी समाज के लोगों को ले जाने को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया इस अवसर पर जनपद विजय सिंह खड़िया, रामगढ़ सरपंच राकेश मई डा,वालसिंग मई डा, पारसेंग कटारा, मीठा लाल द्वारा तन मन धन से सहयोग के लिए बताया तथा समाज के लोगों ने आर पार महारैली 14मई के लिए पूरी कमर कस कर सहयोग करने की भावना से समर्थन किया।*

हज़रत मर्द शहीद बाबा का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न*

चित्र
 *हज़रत मर्द शहीद बाबा का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* *विकास खण्ड मया बाज़ार के अन्तर्गत ग्राम सभा कनकपुर में प्राइमरी स्कूल के पश्चिमी छोर पर (बेलाताली) में स्थित हज़रत मर्द शहीद बाबा के आस्ताने पर सालाना उर्स आस्ताने के ख़ादिम अब्दुल रहमान और दीन अली की सरपरस्ती में जश्न के माहौल में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुबह ग़ुस्ल, कुरानख्वानी, तकरीर, नजरों- नियाज़ वा महफिले शमा(कव्वाली) सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। और मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी गयीं।इस अवसर पर जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक अली इदरीशी, ख़ादिमे- खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, मोहम्मद राहत, अली अहमद, सुभान अली, मोहम्मद मेराज , शौकत अली, सहित बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहें।*

स्काउट गाइड का आंदोलन का इतिहास जानकार प्रशिक्षणार्थी हुए अभिभूत

चित्र
स्काउट गाइड का आंदोलन का इतिहास जानकार प्रशिक्षणार्थी हुए अभिभूत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ नीमकाथाना के केंद्र हसनला धाम गुहाला में सात दिवसीय यूनिट लीडर स्काउट प्रशिक्षण में 22 नवागंतुक अप्रशिक्षित शिक्षक भाग ले रहे है ।जिनको आज दिनांक6-5-23को आंदोलन का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा ,प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार ,प्रथम सोपान गांठों की जानकारी दी गई ओर प्रथम दिवसीय अभ्यास कार्य किया गया। सभी शिक्षक संभागी स्काउट गाइड आंदोलन का इतिहास जानकर अभिभूत हुए इस अवसर पर शिविर प्रभारी गिरधारीलाल डांवर ,किशनलाल सियाक,हरफूल सिंह मीणा, कैलाश चन्द्र शर्मा, जगदीश प्रसाद सारस्वत, दिलीप कुमार तिवाड़ी ,बसंती लाल सैनी प्रशिक्षक उपस्थित रहे। शिविर 11 मई तक संचालित किया जाएगा ।