श्रीमाली समाज वेलफेयर सोसायटी सामूहिक करवाचौथ 10 अक्टूबर को

श्रीमाली समाज वेलफेयर सोसायटी सामूहिक करवाचौथ 10 अक्टूबर को उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी, उदयपुर के तत्वावधान में द्वितीय सामूहिक करवाचौथ उद्यापन का आयोजन होगा। वेलफेयर सोसायटी के संयोजक कृष्ण चंद्र श्रीमाली ने बताया कि इस बाबत सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया कि पिछले वर्ष 44 उद्यापनकर्ता के क्रम के उत्साह से इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को सामूहिक करवाचौथ उद्यापन किया जावेगा। इस हेतु करवाचौथ महिला आयोजन कमेठी बनाई गई जिसमें वंदना श्रीमाली को संयोजक,हेमलता श्रीमाली व चन्द्रकांता दशोतर सह संयोजक, मोनिका श्रीमाली, सुनीता श्रीमाली, लीला श्रीमाली शामिल है। बैठक में रजिस्ट्रेशन समिति का गठन किया गया। रजिस्ट्रेशन व आयोजन समिति में ञिलोक दशोतर, खेमशंकर श्रीमाली, जगदीशओझा , युगल श्रीमाली, चन्द्रप्रकाश श्रीमाली, परमेश्वर श्रीमाली, पुष्कर श्रीमाली, रविप्रकाश श्रीमाली, भूषण श्रीमाली, दिलीप श्रीमाली, गिरिश श्रीमाली, लोकेश श्रीमाली, हरिश ञिवेदी, सुनील श्रीमाली, ओमप्रकाश श्रीमाली, दिनेश चन्द्र श्रीमाली को शामिल किया गया। बैठक में बड़ी ...