मीनाक्षी ग्रुप" का "गोरमघाट" व भीलबेरी "जल प्रपात
*"मीनाक्षी ग्रुप" का "गोरमघाट" व भीलबेरी "जल प्रपात
"*
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक कार्यकर्ता मीनाक्षी शर्मा व विजय जलोटा के नेतृत्व में ग्रुप के सदस्यों ने रविवार को परिवार सहित गोरमघाट, खामलीघाट, भीलबेरी जंगल सफारी व 180 फ़ीट ऊंचाई से गिरता जल प्रपात जिसे मेवाड़ का नियाग्रा प्रपात भी कहा जाता है की सैर की.
मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि उदयपुर से तीसरी बार दल को लेकर बस द्वारा फुलाद स्टेशन पहुंचे। वहाँ से हेरिटेज ट्रैन द्वारा सभी यात्रियों ने गोरमघाट से खामलीघाट तक की रोमांचक यात्रा की जिसमें गोरमघाट ट्रैन रूट पर ब्रिटिश जमाने के बने पूल पर सभी यात्रियों ने ट्रैन से उतरकर पूल पर चहलकदमी का आनंद लिया.. ट्रैन सफऱ के दौरान यात्रियों ने हरितिमायुक्त पहाड़ियां, नदी, नाले आदि की फोटोग्राफी भी की व ट्रैन के डिब्बे मेँ मस्ती मेँ गीत गाते हुए महिलाओं ने नृत्य भी किया। तत्पश्चात सभी यात्रियों को भीलबेरी जंगल सफारी जिप्सी गाड़ियों द्वारा ले जाया गया वहाँ 600 मीटर पहाड़ी पैदल चलकर सभी भीलबेरी के जल प्रपात पर पहुंचे जहाँ 180 फ़ीट ऊंचाई से गिरते झरने को देखकर सभी ख़ुशी से झूम उठे। झरने मेँ जमकर नहाने का लुत्फ़ उठाया। वापसी मेँ सभी को नाथद्वारा मेँ रात्रि भोज दिया गया। सारे सदस्य रात्रि 11 बजे तक उदयपुर पहुंचे। यात्रा दल में मीनाक्षी शर्मा, विमलेश कुमावत, रजत वैष्णव, ज्योति वैष्णव, ओमप्रकाश, तुषार दोषी, प्रमिला पंवार, आर के पंवार, आर पी शर्मा, मेधा वैश, भूपेश शर्मा, हर्षा शर्मा, राजकुमार, रेखा, शिवम, डॉ निधिका बुनकर, भँवरलाल बुनकर, सज्जन बुनकर, प्रकाश गहलोत, राशिका गहलोत, दीपिका गहलोत, दयानन्द, सुनीता, राजेन्द्र सिंह, मंजू चौधरी, पदमसिंह, अनिता चौधरी, रेखा सिंघवी, मधु सिंघवी, प्रदीप कोठारी, आशा कोठारी, हेमंत शर्मा, चंदा भारद्वाज, विपिन जोशी और दर्शना त्रिवेदी सहित कुल 35 सदस्य साथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें