राजसमंद के पार्थ गौड़ ने नानी की स्मृति में लगाए 5 पौधे*
*राजसमंद के पार्थ गौड़ ने नानी की स्मृति में लगाए 5 पौधे*
राजसमंद। पर्यावरण संरक्षण और परिवारिक भावनाओं को जोड़ते हुए पार्थ गौड़ पुत्र तरुण गौड़ ने अपनी नानी स्वर्गीय द्रोपदी देवी की स्मृति में 5 पौधे रोपे। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मामी सीमा तिवाड़ी और वर्षा तिवाड़ी, मामा मनोज तिवाड़ी और प्रमोद तिवाड़ी तथा बड़ी मौसी ममता ने उठाई।
इस अवसर पर जयपुर निवासी मौसाजी आनंद शर्मा सहित परिवार के सदस्य सुजल शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, सलोनी शर्मा, आर्या तिवाड़ी, शिवम शर्मा और जयांश तिवाड़ी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें