संदेश

अक्टूबर 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सर्व समाज सेवा समिति ने श्रमिकों के साथ मनाई दीपावली

चित्र
 सर्व समाज सेवा समिति ने श्रमिकों के साथ मनाई दीपावली -- कैलाश चंद्र कौशिक                  जयपुर। इंदिरा गाँधी नगर में मानवीय जन जागृति प्रेरित खुशियाँ बांटते हुए आगे बढ़ो की भावना से सामाजिक कार्यकर्ताओं के*"दीपावली की रोशनी केवल हमारे घरों तक सीमित न रहे, बल्कि इसे जरूरतमंदों के जीवन में भी फैलाएं। अपनी खुशी को मिठाई के रूप में बांटकर यह त्योहार मनाएं।"*  डा.अशोक दुबे  ने बताया कि सर्व समाज सेवा समिति, इंदिरा गांधी नगर,जगतपुरा द्वारा  अपने आस पास की अस्थाई बस्तियों में मिठाई एवं पूजन सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।   सेक्टर 04 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, के बाहर एकत्रीकरण एवं वितरण  (दिहाड़ी श्रमिकों की बस्ती) सैक्टर 03, सब्जी मंडी के पास (दिहाड़ी श्रमिकों की बस्ती), शिल्पकार या पत्थर तराश की बस्तियों में मिठाई एवं पूजन सामग्री वितरित की गई, जिसे पाकर श्रमिकों के चेहरे खिल उठे एवं एक संतोष का भाव उनके चेहरे पर दिखा। कार्यक्रम में हेमेंद्र , अवध , विनोद , त्रिलोक , राजेश, सुरेश , नरेंद्र , नीरज , धर्मेंद्र , ...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद वॉर रूम की कर रहे हैं मॉनिटरिंग -- देशभर के रेलवे स्टेशनों पर पल-पल की नजर ---कोई यात्री दीपावली मनाने से वंचित न रह जाए, इस पर पूरा फोकस

चित्र
 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद वॉर रूम की कर रहे हैं मॉनिटरिंग -- देशभर के रेलवे स्टेशनों पर पल-पल की नजर ---कोई यात्री दीपावली मनाने से वंचित न रह जाए, इस पर पूरा फोकस नई दिल्ली। देशवासी दीपावली का महान पर्व अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना सके, इसके लिए भारतीय रेल के 12 लाख से अधिक कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं। दीपावली के दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन स्थित वार रुम से पूरे देश की ट्रेनों की निगरानी करते हुए दिखे । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने पूर्वोत्तर रेल,  पूर्व मध्य रेल तथा पूर्व रेल के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करके सभी ट्रेनों को समय पर पहुंचाने संबंधी निर्देश दिया । पिछले कई दिनों से रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं । कल देर रात रेल मंत्री ने दिल्ली के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन आनंद विहार का दौरा किया और यात्री सुविधा से जुड़ी हुई हर बात का निरीक्षण किया । साथ ही यात्रियों से बात भी की। आज दीपावली के दिन रेल मंत्रालय में पूरी टीम के साथ वार रूम में डटे हुए हैं। और देशभर क...