सर्व समाज सेवा समिति ने श्रमिकों के साथ मनाई दीपावली
सर्व समाज सेवा समिति ने श्रमिकों के साथ मनाई दीपावली -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। इंदिरा गाँधी नगर में मानवीय जन जागृति प्रेरित खुशियाँ बांटते हुए आगे बढ़ो की भावना से सामाजिक कार्यकर्ताओं के*"दीपावली की रोशनी केवल हमारे घरों तक सीमित न रहे, बल्कि इसे जरूरतमंदों के जीवन में भी फैलाएं। अपनी खुशी को मिठाई के रूप में बांटकर यह त्योहार मनाएं।"* डा.अशोक दुबे ने बताया कि सर्व समाज सेवा समिति, इंदिरा गांधी नगर,जगतपुरा द्वारा अपने आस पास की अस्थाई बस्तियों में मिठाई एवं पूजन सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया । सेक्टर 04 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, के बाहर एकत्रीकरण एवं वितरण (दिहाड़ी श्रमिकों की बस्ती) सैक्टर 03, सब्जी मंडी के पास (दिहाड़ी श्रमिकों की बस्ती), शिल्पकार या पत्थर तराश की बस्तियों में मिठाई एवं पूजन सामग्री वितरित की गई, जिसे पाकर श्रमिकों के चेहरे खिल उठे एवं एक संतोष का भाव उनके चेहरे पर दिखा। कार्यक्रम में हेमेंद्र , अवध , विनोद , त्रिलोक , राजेश, सुरेश , नरेंद्र , नीरज , धर्मेंद्र , ...