संदेश

अक्टूबर 31, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदान संकल्प जागरूकता महाअभियान की शुरुआत--

चित्र
मतदान संकल्प जागरूकता महाअभियान की शुरुआत-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!विद्याधर नगर गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल के द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक व जन जागरण व मतदान संकल्प महाअभियान की शुरुआत कर पोस्टर का विमोचन किया गया! जिसका संयोजक युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट को बनाया संकल्प महाअभियान के तहत राजस्थान के सभी जिलों में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है!   राजस्थान विधानसभा में अब तक सर्वाधिक 75 परसेंट मतदान ही किया गया हैं!   पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि एक चौथाई से अधिक मतदाता आज भी मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं मतदान हेतु निर्वाचन विभाग लगातार जन जागरण करता है परंतु आम जनता से जुड़ने के लिए समाज के सभी घटकों को एक होकर जन जागरण करने की जरूरत है !  प्रमुख महामंत्री राम स्वरूप जोशी ने बताया गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए आम जन को मतदान करने हेतु सभी को संकल्प पत्र भरने व अधिक से ...

मालवीय नगर में करवा चौथ महोत्सव -- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
मालवीय नगर में करवा चौथ महोत्सव -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! हाल ही सोमवार को  होटल कंनॉट हॉउस मालवीय नगर मे "करवा चौथ महोत्सव" "करवा चौथ के रंग पिया के संग" सीजन 2 निर्मला देवी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रिया सोनी एवं नयी उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष दौलत शर्मा की तरफ से आयोजित किया गया।कार्यक्रम के संचालक राहुल सोनी  ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डिंपल पाटोदिया (फाउंडर ऑफ़ विभा क्रिएशन्स ) रानी कोठारी (सीनियर मेंबर ऑफ़ पत्रिका ग्रुप) एवं स्पेशल गेस्ट बसंत जैन रहे।  जिन्होंने कार्यक्रम के सभी पार्टिसिपेन्ट्स को गिफ्ट आइटम एवं सम्मान पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम मे  सभी महिलाए अच्छे से "सोलह श्रृंगार" करके पधारी एवं सुपरहिटस करवा चौथ गानो पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी और साथ ही कार्यक्रम में "बेस्ट सोलह श्रृंगार" का अवार्ड शालिनी शर्मा  "बेस्ट आउटफिट" का अवार्ड ममता जयसवाल (मॉडल ) बेस्ट करवाचौथ मेहंदी का अवार्ड पहल शर्मा (मॉडल एवं एक्ट्रेस ) बेस्ट पर्सनालिटी पलक कोठारी बेस्ट डांसर अनुप्रिति भार्गव  बेस्ट गायिका का अवार्ड ग...

डॉ के हाथों और उपस्थिति में डॉक्टर ऑफ सोशल सर्विस का पुरस्कार दिया

चित्र
आज , स्थान: कंबन कलौरंगम, पांडिचेरी, सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, कोविकेशन डॉक्टरेट (ऑनर्स) पुरस्कार के अवसर पर, श्री।  सीए अशोक भूमैया राजगिरिवेन को 1..डॉ के हाथों और उपस्थिति में डॉक्टर ऑफ सोशल सर्विस का पुरस्कार दिया गया है।  पी. मैनुअल, संस्थापक और अध्यक्ष, ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी, अध्यक्ष, पीपल फोरम ऑफ इंडिया भारत सेवक शामज, 2. माननीय डॉ. के वेंकटेशन, कुलपति- ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी, (सेवानिवृत्त) न्यायाधीश, तमिलनाडु, 3.  श्री के. संपतकुमार आई.ए.एस., पूर्व विशेष आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, तमिलनाडु, 4. डॉ. नेगेश्वर राव चिथिराला।  संयुक्त निदेशक, जीएचपीयू, तेलंगाना.5.  प्रोफेसर रंगनायकुलु, माननीय।  म्यांमार के वाणिज्य दूत, चेन्नई, 6. डॉ. एस. शनमुगा सुंदरम, पुलिस अधीक्षक, पांडिचेरी।  7. डॉ. के. वलारमथी, संयुक्त निदेशक, तमिलनाडु और पांडिचेरी जीएचपीयू।

जयपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं, सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा रंगोली बनाई व रैली निकाली गई

चित्र
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संजय नगर बीड डीसीएम अजमेर रोड जयपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं, सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा रंगोली बनाई व रैली निकाली गई सुपरवाइजर अशोक कुमार शर्मा व प्रधानाचार्या सुनीता जाट व blo  सभी ने स्थानीय मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया सुपरवाइजर अशोक कुमार शर्मा व सभी बीएलओ भाग संख्या 277 से 286 ने सभी ग्रामीणों को अपने मतदान का उपयोग बिना किसी दबाव वह प्रलोभन में आकर अपने स्व विवेक से करने की शपथ दिलाई हर हाल में शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया

स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने रंगोली, मेहंदी बनाकर दिया अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया l

चित्र
श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में फ्रेशर पार्टी एवं प्रतिभा परिचय कार्यक्रम हुआ आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत दिलाई गई शपथ स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने रंगोली, मेहंदी बनाकर दिया अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया l लक्ष्मणगढ़ श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में फ्रेशर पार्टी एवं प्रतिभा परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी एवं प्रतिभा परिचय कार्यक्रम रखा गया l इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रेखा शर्मा ने स्वागत भाषण द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया  l कार्यक्रम में भवानी शंकर शर्मा , श्री सुरेश भास्कर स्वीप कॉर्डिनेटर (C. B. O )लक्ष्मणगढ़ , रामचंद्र डूडी( बीडीओ), प्यारेलाल जी स्काउट गाइड (सचिव), प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा मंचासीन रहे l इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर कर मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई l ऋषिकुल विद्यापीठ के स्काउट एवं गाइड के बच्चों के द्वारा रंगोली एवं मेहंदी बनाकर अधिक से अधिक म...

शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया

चित्र
 आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर ग्राम पंचायत किशनपुरा के ग्राम किशनपुरा मैं बाल विकास परियोजना अधिकारी गोबिंदगढ़ सूर्य ज्ञान यादव के आदेश अनुसार महिला परिवेक्षक विद्या शर्मा महिला एवं विकास विभाग गोबिंदगढ़ के  सानिध्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया इसमें  ग्राम आशिकी कल  नदी वाली जोड़ी बागड़ी सिरसा किशनपुरा रणजीतपुरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता वर्मा उर्मिला जोशी तारा देवी सुशीला देवी सरोज देवी नानावती शर्मा प्रेम देवी शेयर देवी मंजू देवी निर्मला शर्मा ग्रामीण ने भाग लिया

स्काउट प्रतियोगिता रैली का आयोजन*

 *स्काउट प्रतियोगिता रैली का आयोजन* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना व उदयपुरवाटी की संयुक्त प्रतियोगिता रैली का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पचलंगी में हो रहा है। रैली के द्वितीय दिवस को एएलटी नाहर सिंह के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। प्रातःकाल व्यायाम, खेल, सेवा के साथ शुभारंभ किया गया। शिविर निरीक्षण पश्चात ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में ट्रूप रिकॉर्ड भाषण, नशामुक्ति, मार्च पास्ट, फर्स्ट एड एवं पोस्टर प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। शाम को कैम्प फायर विनोद कुमार शर्मा, अंकुर आनंद शर्मा के उद्घाटन के साथ किया जायेगा। समस्त प्रतिभागिताओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले ट्रूपों को पारितोषिक किया जायेगा। शिविर अधिपति गिरधारी लाल डांवर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। प्रशिक्षण टीम में छैल बिहारी जाखड़, कैलाश चंद शर्मा, हरिसिंह शेखावत, राधेश्याम शर्मा, सुरेश कुमार, कजोड़ मल आदि रहे। उक्त प्रशिक्षण की जानकारी बसन्ती लाल सैनी गुहाला द्वारा दी गई। जिन्होंने क्वार्टर मास्टर व लेखा शाखा का कार्य सम्भाल रखा है।