संदेश

मार्च 21, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिङ्गल नामक नव संवत्सर के वासन्तिक नवरात्र स्थापना प्रातः 7.40 से पूर्व एवं सवा ग्यारह से सवा बारह बजे तक श्रेयस्कर।

चित्र
 .               *पिङ्गल नामक नव संवत्सर के वासन्तिक नवरात्र स्थापना प्रातः 7.40 से पूर्व एवं सवा ग्यारह से सवा बारह बजे तक श्रेयस्कर। *       विक्रमी संवत् 2080,  शालिवाहन शक संवत् 1945,  नव चान्द्र संवत्सर के साथ वासन्तिक नवरात्र का शुभारम्भ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च 2023 बुधवार को हो रहा है।        नव संवत्सर आरम्भ में उदयव्यापिनी पूर्वविद्धा प्रतिपदा ही ग्राह्य है। दो दिन उदयव्यापिनी हो तो भी पहली को ही ग्रहण करना चाहिए । वृद्धवशिष्ठ के वाक्य देखिए - *वत्सरादौ वसंतादौ बलिराज्ये तथैव च।* *पूर्वविद्धैव कर्त्तव्या प्रतिपत् सर्वदा बुधै:।।* यह विशेष वचन भी प्राप्त होता है - *चैत्र शुक्ल प्रतिपद्देवीपूजादौ परयुतैव ग्राह्या।*      नवरात्र में देवीपूजार्थ घट स्थापना के लिए धर्म ग्रन्थों की दृष्टि से प्रातः काल का विशेष महत्व है। दिन के तीसरे भाग - आद्य दस घटियां को प्रातःकाल कहा गया है। अर्थात् अपने अपने स्थान के सूर्योदय से चार घंटे तक नवरात्र में देवी के स्थापन विसर्जनादि समस्...

विशाल मां भगवती चौकी रात्रि जागरण कल

चित्र
 विशाल मां भगवती चौकी रात्रि जागरण कल पाटन।(के के धांधेला):- मारुती मित्र मंडल नीमकाथाना के वर्षों पूर्व चली आ रही परंपरागत कार्यक्रम के तहत 27 वां विशाल मां भगवती चौकी रात्रि जागरण आयोजन बुधवार 22 मार्च को शाहपुरा रोड कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित होगा। धार्मिक आयोजनों की परंपरागत मुहिम अंतर्गत विशाल रात्रि जागरण कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा मां भगवती के विभिन्न रूप ज्योत प्रज्वलित ,माता का भव्य दरबार पिंडी दर्शन इत्यादि श्रद्धा विश्वास के साथ आस्था का आगाज होगा। इस मुहिम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को आस्था से विश्वास के सैलाब में डुबोने को लेकर पहली बार विख्यात गायक भरत कुमार द्वारा अलौकिक अलंकृत माता भगवती के चरणों में समर्पित भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर सभी मौजूद श्रद्धालु आस्था के विश्वास के साथ झूम उठकर नाचने और मां के दरबार नतमस्तक होने वाले हैं। कार्यक्रम संयोजक मित्र मंडल के अध्यक्ष अमरचंद मोदी ने दी जानकारी से बताया कि कोविड-19 संक्रमण दौरान लोक डाउन होने की वजह से बीच में 2 वर्ष परंपरागत कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हुआ इसके को लेकर सभी आस्था की विश्वास के डो...

रुलाना मुश्कील नही होता, लेकीन हसाना बहोत मुश्कील होता है l राजेश गायकवाड ने कॉमेडी करके महाराष्ट्र में आपने लोंगोका का दिल जिता*

चित्र
 *रुलाना मुश्कील नही होता, लेकीन हसाना बहोत मुश्कील होता है l राजेश गायकवाड ने कॉमेडी करके महाराष्ट्र में आपने लोंगोका का दिल जिता* संवाददाता मुंबई  पुणे के सुनिल ज्ञानदेव भोसले ने मुंबई कल्याण में घर जाके उनकी मुलाखत लिया और सारी जाणकारी दिया  राजेश आनंदा गायकवाड l मैं एक कॉमेडियन ॲक्टर हूं। मेरा जन्म 17/11/1970 को मुंबई में हुआ था, लेकिन मेरा बचपन गाँव (सतारा) में बीता। विठाबाई और कालू बालू की प्रस्तुतियां हमारे गांव में आती थीं l उसी समय से मुझे प्रदर्शनों में दिलचस्पी होने लगी। यानी उमरके दसवें साल से l पहली से सातवीं तक की पढ़ाई गांव में हुई। मेरी दादी ने गांव में मेरी और मेरे चाचाके लडकोकी देखभाल की। बाद में मेरे माता- पिता ने आठवी कक्षा के लिये मुंबई ले आए। लेकिन मेरा पढ़ाई में मनही नहीं लगता था। कैसे भी करके मैने दसावी पास कर ली l बादमे पिताजीने मुझे आई टी आई मे डाल दिया। तभी हम सब मतलब मेरे पिताजीकी फॅमिली और मेरे दो चाचाकी फॅमिली . करिबन पचीस लोग खार ( मुंबई )मे एकी १० बाय १५ के घरमे रहेते थे . फिर आई टी आई करते समय मेरे पिताजीने ठाना श्री नगरमे घर लिया वहा श...

कलशयात्रा का हुआ भव्य स्वागत*

चित्र
*कलशयात्रा का हुआ भव्य स्वागत* चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर तथा पूज्य सिंधी पंचायत कंवर नगर द्वारा सिन्धी समाज के हाजरा हजूर भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के पखवाड़े के अंतर्गत शानदार कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 401 महिलाओं ने भगवान झूलेलाल के समक्ष मनोकामना रखकर कलश यात्रा में भाग लिया। समस्त महिलाऐ कलश यात्रा में भाग लेने हेतू मंदिर श्री गोविंददेवजी में एकत्रित हुई। जहाँ मातृशक्ति की प्रिया ज्ञानानी और भूमी कृपलानी द्वारा व्यवस्थाए की गयी।तत्पश्चात मंदिर श्री गोविन्द देव जी के महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी -द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुव्यवस्थित तरीके से कलश यात्रा शुरू होकर कंवर नगर के भगवान श्री झूलेलाल के मंदिर में कलशयात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा के रूट में जगह जगह पुष्पवर्षा और प्रसादी बाँटकर कलशयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। महिलाऐ नाचती -गाती कलश उठाकर कँवर नगर के भगवान श्री झूलेलाल के मंदिर में पहुंची। पूज्य सिंधी पंचायत कंवर नगर द्वारा कलश यात्रा का शानदार स्वागत किया गया जहां सभी महिलाओं को प्रसादी वितरित की गई।समापन में ज्ञानदेव आहूजा,चेटीचंड मेला समिति अध...

विश्व वानिकी दिवस पर युवा क्लब सदस्यों एवं स्काउट गाइड सदस्यों ने जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए

चित्र
विश्व वानिकी दिवस पर युवा क्लब सदस्यों एवं स्काउट गाइड सदस्यों ने जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज पूरे जिले भर में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया जिसके तहत जिला मुख्यालय सीकर पर इको क्लब सदस्य एवं रोवर्स द्वारा पौधों की निराई गुड़ाई, पक्षियों के लिए परिंदों की सफाई, खाद बनाने के लिए खड्डा खोद कर पत्तियों से खाद बनाना व प्रदर्शनी अवलोकन का कार्य किया गया । इसके साथ पशुओं की खेलीयो की सफाई , उनमें पानी भरने का कार्य किया ।      इसके साथ साथ जिला सीकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, वृक्षारोपण परिंडा अभियान, भाषण प्रतियोगिता संगोष्ठी, सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय मऊ में स्काउट मास्टर हेमराज के नेतृत्व में स्काउट व छात्र द्वारा विश्व वानिकी दिवस पर रंगोली, सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।    श्री ऋषि कुल विद्यापीठ संस्थान में आज विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष में स्काउट विद्यार्थियों ने जंबूरी में...

चलो अब हम भी *हिंदू नवसंवत्सर 2080(२०८०) एवं चैत्र नवरात्रि कि अग्रिम बधाई देना शुरू करें*

चित्र
 *चलो अब हम भी *हिंदू नवसंवत्सर 2080(२०८०) एवं चैत्र नवरात्रि कि अग्रिम बधाई देना शुरू करें* रिद्धि दे, सिद्धि दे, वंश में वृद्धि दे, हृदय में ज्ञान दे, चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे, दुःख को दूर कर, सुःख भरपूर कर, मनोइच्छा पूर्ण कर, आशा को संपूर्ण कर सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे, जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे, मान दे, सम्मान दे, सुःख, समृद्धि और ज्ञान दे, शांति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दे, हंसी-खुशी, संपन्नता से पूर दे *आप सभी स्नेहीजनों को 22 मार्च 2023, बुधवार से शुरू होने वाले हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080(२०८०) एवं चैत्र नवरात्रि कि अग्रिम बधाई शुभकामनाएं* !

डॉ शर्मा को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

चित्र
 डॉ शर्मा को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार -------------------     राजकीय आयुर्वेद औषधालय गणेश्वर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं नीमकाथाना के ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा को आयुर्वेद एवं विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए नीति आयोग भारत सरकार से संबद्ध रजिस्टर्ड संस्था सोशल पॉइंट फाउंडेशन इंदौर मध्य प्रदेश के द्वारा "राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार" से सम्मानित किया है डॉ शर्मा वर्ष 2021 में आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय धन्वन्तरि पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है डॉक्टर शर्मा को  उत्तर प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय सम्मानोपाधि संस्थान के द्वारा भी आयुर्वेद एवं विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सराहनीय एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा कला रत्न, आयुर्वेद गौरव, आयुर्वेद मार्तंड, आयुर्वेद शिरोमणि, आयुर्वेद सरस्वती आदि मानद उपाधियों से भी सम्मानित किया जा चुका है डॉ शर्मा को मिले राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार के लिए आयुर्वेद विभाग के अधिकारी कर्मचारियों, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनो ने बधाई देकर शुभकामना व्यक्त की ...