कलशयात्रा का हुआ भव्य स्वागत*
*कलशयात्रा का हुआ भव्य स्वागत*
चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर तथा पूज्य सिंधी पंचायत कंवर नगर द्वारा सिन्धी समाज के हाजरा हजूर भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के पखवाड़े के अंतर्गत शानदार कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 401 महिलाओं ने भगवान झूलेलाल के समक्ष मनोकामना रखकर कलश यात्रा में भाग लिया। समस्त महिलाऐ कलश यात्रा में भाग लेने हेतू मंदिर श्री गोविंददेवजी में एकत्रित हुई। जहाँ मातृशक्ति की प्रिया ज्ञानानी और भूमी कृपलानी द्वारा व्यवस्थाए की गयी।तत्पश्चात मंदिर श्री गोविन्द देव जी के महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी -द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुव्यवस्थित तरीके से कलश यात्रा शुरू होकर कंवर नगर के भगवान श्री झूलेलाल के मंदिर में कलशयात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा के रूट में जगह जगह पुष्पवर्षा और प्रसादी बाँटकर कलशयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। महिलाऐ नाचती -गाती कलश उठाकर कँवर नगर के भगवान श्री झूलेलाल के मंदिर में पहुंची। पूज्य सिंधी पंचायत कंवर नगर द्वारा कलश यात्रा का शानदार स्वागत किया गया जहां सभी महिलाओं को प्रसादी वितरित की गई।समापन में ज्ञानदेव आहूजा,चेटीचंड मेला समिति अध्यक्ष श्री छबलदास नवलानी,पंकज रायचंदानी, अमर गुरबाणी, सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खेतानी, कमल आसवानी, दीपक दुलानी, मनोज ठाकवाणी, राकेश कृपलानी एवं सिन्धी समाज के सभी गणमान्य और प्रतिष्ठित लोगों महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया।
*इस बार निकलेगी चेटीचण्ड पर विशाल शोभायात्रा*
प्रमुख प्रवक्ता कमल कुमार आसवानी ने बताया कि इस बार का मेला और शोभायात्रा शहीद हेमू कालानी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित किया गया हैं। इसलिए मेले में भव्य सजीव-निर्जीव झाँकिया,भारी संख्या में लवाजमा, सिन्धी समाज की सभी बड़ी बैंड और मेले में विशेष आकर्षण बाबा रामदेव और बुलडोजर बाबा की झाँकी रहेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें