संदेश

अप्रैल 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वूमेन पॉवर सोसायटी का फ्री भोजन कैम्प जयपुर में सम्पन्न

चित्र
 वूमेन पॉवर सोसायटी का फ्री भोजन कैम्प जयपुर में सम्पन्न  जयपुर । बाईस गोदाम एरिया जयपुर में (सियाराम रसोई) " फ्री भोजन कैम्प " लगाया  गया , जो कि " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया परिवार " की राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुश्री राजकन्या के निर्देशानुसार, प्रदेश अध्यक्ष  डॉ . माधुरी शर्मा (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान स्वाभिमान ) के नेत्तृत्व में, प्रदेश संयोजिका फ्री भोजन कैम्प श्रीमती हेमलता टांक  की अनुशंसा से आयोजित किया गया, जिसका मानवीय सरोकार हर्षोल्लास से नवरात्रि के शुभ अवसर पर सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा,विजय बैरवा सक्रिय सदस्य, पूजा बैरवा एवं अन्य सभी सामाजिक  हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पुण्य कार्य में  सभी सामाजिक हस्तियों से निवदेन हैं कि खाने पीने का सामान, पानी कैम्पर, आटा, दाल, मसाले, हरी सब्जियां, घी, तेल, सिलेंडर का खर्चा आदि , उन जरूरत मंद ग़रीब, असहाय, परिवार के हितों में दान कर पुण्य प्राप्त करें।    डब्ल्यूपीएसएफ का एक ही सपना प्रतिवर्ष दस लाख लोगों को फ्री भोजन कैम्प द्वारा लाभान्वित कर मानवता ...

संदीप गौतम के जन्मदिन पर गायों को गुड़, चारा, बूंदी व लड्डू खिलाकर मनाया

चित्र
 संदीप गौतम के जन्मदिन पर गायों को गुड़, चारा, बूंदी व लड्डू खिलाकर मनाया  आबूरोड। अल्पसंख्यक आयोग के निजी सहायक संदीप गौतम के जन्मदिन के अवसर पर गायों को गुड़, चारा, बूंदी व लड्डू खिलाकर जन्मदिन मनाया वहीं दिनेश मेघवाल के मागदर्शन में स्थानीय युवा साथियों ने एक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सुरेश कुमार, प्रवीण राठौड़, छगनलाल आदि ने संदीप गौतम के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के लिए प्रार्थना की दिनेश मेघवाल आबूरोड, सहित सैकड़ों युवाओं ने उपस्थित होकर गर्मजोशी के साथ जन्मदिन मनाया गया।

नीमकाथाना के वार्ड नं 17 नागरिक परेशान

 नीमकाथाना के वार्ड नं 17 में गणगोर चौंक का नजारा है।आज जो वीडियो में दिखाया गया है ऐसा रोजाना 10 घंटे दिन में खड़े रहते हैं जिसके कारण वार्ड में रहवासीयोंकोकाफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह आबादी कालोनी में है अतः नीमकाथाना नगर परिषद व जिलाउप खण्ड अधिकारी उक्त गंभीर विषय पर नियमानुसार अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया जावें। जिससे वार्ड नं 17 में रहवासीयों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।शिंभू सिंह शेखावत इलेक्ट्रिक मीडिया रिपोर्टर सीकर

रैन बसेरे नीमकाथाना के

 नीमकाथाना के नगर परिषद कार्यालय के अधीन आज से 24 महीने पहले रैन बसेरे के नाम से था और वर्तमान में इसका राज्य सरकार के आदेश अनुसार नाम इसका बदल दिया गया लेकिन मीडिया की टीम जब वह मौके पर रात्रि के 10:00 बजे गई तो वह ओपन मिला और वहां पर एक यह नगर परिषद का व्यक्ति भी था ,जो की हमें देखकर के वहां से भाग गया था ।और फिर बाद में आया था। इससे इससे नगर परिषद नीमकाथाना को क्या आय-व्यय हो रही है या नहीं।या इसके क्या यहां खुलने का समय क्या है, ।बंद होने का क्या।‌‌।। इसका विवरण नितांत आवश्यक है।।रजिस्टर है क्या। इसकी  राज्य सरकार के नियम अनुसार कौन संचालन कर रहा है ‌। या कोई भामाशाह इसका संचालन कर रहा है वर्तमान में कम्बल , तकिया व बिस्तर एवं मैगौतियाधरमशाला क्या निःशुल्क सेवा दे रही है ।👆इसके ऊपर का समय जो अंकित है। वह वीडियो में दिखाया गया है वह 6:00 बजे तक है जबकि यह रात्रि के 10:00 तक खुला है तो यहां 10:00 बजे इन बीच के समय में यहां पर क्या होता है। ⁉️यह एक आश्चर्यजनक विषय है।। इसके ऊपर यह नगर परिषद आयुक्त एवं एसडीम महोदय ,को संज्ञान में लेकर उचित कानूनन कारवाई करने का कष्ट करें।

डॉ.जी.जयबालन राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय फार्मेसी संकाय के डीन नियुक्त

चित्र
 डॉ.जी.जयबालन राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय फार्मेसी संकाय के डीन नियुक्त चिकित्सा शिक्षा के निहित लक्ष्यों से हो सभी लाभान्वित : डॉ. जी. जयबालन, डीन फॉर्मेसी जयपुर/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमोद येवले ने अलवर फार्मेसी कॉलेज, अलवर के प्राचार्य एवं प्रोफेसर फार्माकोग्नॉसी प्रोफेसर (डॉ.) जी. जयबालन को तीन वर्षो के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय का डीन नियुक्त किया है। डॉ.जी. जयबालन की यह नियुक्ति राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम- 2005 की धारा 17(2) के तहत की गई है। आरयूएचएस अधिनियम, 2005 की धारा 24(1)(बी) के अनुसार फार्मेसी संकाय के डीन इस विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद के पदेन सदस्य भी होंगे। डॉ.जयबालम की नियुक्ति पर विभिन्न संबद्ध फार्मेसी महाविद्यालयों और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े हितधारको ने शुभचिंतको नें उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की और प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर उन्होंने शुभचिंतको और कुलपति प्रो. प्रमोद येवले का आभार प्रकट किया। ज्ञातव्य हैं की विख्यात...