जातीय उत्पीड़न का शिकार हुए ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष*

*जातीय उत्पीड़न का शिकार हुए ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी ने अधिशासी अधिकारी पर जातीय उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नवसृजित ढकवा नगर पंचायत में इस बार सीट अनुसूचित जाति की थी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक त्यागी को नगर की जनता ने अपना प्रत्याशी चुना। वही अब नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी पर जातीय उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनके अनुसार 20 जून को एनआईसी कार्यालय पर उनका डिजिटल हस्ताक्षर कराया गया उसके बाद अधिशासी अधिकारी अतुल सिंह अपनी गाड़ी में बैठा कर कुछ कागजातो पर जबरन हस्ताक्षर करवाना चाहा, जिस पर मना करने पर आरोपी अधिशासी अधिकारी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस संबंध में नगरीय निकाय निदेशालय, जिलाधिकारी प्रतापगढ़, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग तथा मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।