संदेश

जुलाई 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से , बचाव उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी

चित्र
 *बांदा सिंदरी के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में श्रीमान संभाग आयुक्त अजमेर के आदेश संख्या 9187 की पालना में विनोद शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्ति प्लॉट नंबर 57 गंगा विहार कॉलोनी चोमू जिला जयपुर विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से , बचाव उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी इस दौरान डेमो शिक्षक अभिषेक शर्मा एवं शिक्षिका कंचन शर्मा ने दिया।*

गैंग रेप के आरोपियों का मुख्य सरगना जो देता है आरोपियों को संरक्षण पुलिस के हाथ से दूर मुख्य आरोपी वसीम का मुख्य सरगना जाफर पट्टी कस्बे में ही चलाता है मोबाइल की दुकान

चित्र
 पट्टी प्रतापगढ़  गैंग रेप के आरोपियों का मुख्य सरगना जो देता है आरोपियों को संरक्षण पुलिस के हाथ से दूर   मुख्य आरोपी वसीम का मुख्य सरगना जाफर पट्टी कस्बे में ही चलाता है मोबाइल की दुकान   क्षेत्र के लगभग हजारों बेरोजगार युवकों को पैसे का प्रलोभन देकर करता है गुमराह  सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो सरगना जाफर बेरोजगार युवाओं को नशे की लत में झोंक कर कराता है अवैध काम मोबाइल गैंग का मुख्य सरगना देता है क्षेत्र के हजारों बेरोजगार युवकों को संरक्षण  उसकी अपाची बाइक पर सवार होकर उसके द्वारा संरक्षण प्राप्त युवकों को बाजार में विद्यालय के समय फर्राटे भरते प्रतिदिन देखे जाते हैं  संरक्षण प्राप्त होने के चलते मनबढ़ हो जाते हैं बेरोजगार युवक और दुष्कर्म जैसे घटना को दे देते हैं अंजाम  पूर्व में भी सरगना का एक नेता साथी एक किशोरी से रेप के मामले में जा चुका है जेल  मोबाइल दुकानों पर काम से आई हुई किशोरियों से धोखे से ले लिया जाता है नंबर और बाद में उनसे की जाती है अश्लील बातें  बातों के दौरान उन्हें झांसे में फंसा कर ठिकानों पर बुलाकर किए जात...

गैंगरेप के मुख्यआरोपी और प्रतापगढ़ पुलिस के बीच मुठभेड़ ! मुठभेड़ के दौरान गैंगरेप का मुख्य आरोपी वसीम समेत दो गिरफ्तार,

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ गैंगरेप के मुख्यआरोपी और प्रतापगढ़ पुलिस के बीच मुठभेड़ ! मुठभेड़ के दौरान गैंगरेप का मुख्य आरोपी वसीम समेत दो गिरफ्तार, वसीम और मकबूल के पैर में लगी गोली, दोनो आरोपियों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, दो तमंचा और कारतूस बरामद, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ अनिल कुमार ने दिए सख्त आदेश, एसपी की सख्ती का 24 घंटे के भीतर दिखा बड़ा असर, कल किशोरी के साथ प्रेमी वसीम ने अपने तीन दोस्तो के साथ किया था गैंगरेप, पुलिस ने प्रेमी समेत 4 पर गैंगरेप की धारा में दर्ज किया था केस, पट्टी कोतवाली के कलनियन पुलिया से की गिरफ्तारी, मंगलवार शाम को आरोपियों के घर बुल्डोजर लेकर पहुंची थी पुलिस, घर की महिलाओं के अनुरोध पर बुल्डोजर लेकर लौट आई थी पुलिस,

बाबा घुइसरनाथ नाथ धाम में कांग्रेसी नेता फक्कड़ पाण्डेय अन्य लोग एक मामूली चाट विक्रेता को वसूली मांगने पर वसूली न देने पर पुलिस के सामने जानवर की तरह की जाती है पिटाई

 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी  लखनऊ बाबा  घुइसरनाथ नाथ धाम में  कांग्रेसी नेता फक्कड़ पाण्डेय अन्य लोग  एक मामूली चाट विक्रेता को वसूली मांगने पर वसूली न देने पर  पुलिस के सामने  जानवर की तरह की जाती है पिटाई  पुलिस चौकी घुइसरनाथ नाथ मंदिर के समीप होने के बावजूद   भी पुलिस बनी रही मूकदर्शक  आखिर आखिर क्यों रामपुर में नहीं चला पुलिस का जलवा  कहां सोई है योगी आदित्यनाथ जी की पुलिस

डिम्पल आमेटा राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर अवार्ड 2024 से सम्मानित

चित्र
 डिम्पल आमेटा राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर अवार्ड 2024 से सम्मानित   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं श्री कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर के सविना की डिंपल आमेटा को श्रेष्ठ साहित्य लेखन मैं राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसेडर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय अवार्ड में देशभर 105 प्रतिभागियों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा रहे जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीनारायण आमेटा ने की। विशिष्ट सम्मानित अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक माधोसिंह चम्पावत, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजश्री गांधी एवं पर्यावरणविद् किशोर कोठारी उदयपुर थे। कोऑर्डिनेटर डॉ.ललित नारायण आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर से कुल 101 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण में 11, चित्रकला चैंपियन में 4, नृत्य चैंपियन 6 एवं स्टार चैंपियन में 5 को और श्रेष्ठ साहित्य लेखन 7...

गांव गोद लेकर विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों में जिला प्रशासन की भी होगी भागीदारी, विकास योजनाओं का गांवों को मिलेगा अधिकाधिक लाभ

चित्र
 गांव गोद लेकर विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों में जिला प्रशासन की भी होगी भागीदारी, विकास योजनाओं का गांवों को मिलेगा अधिकाधिक लाभ जयपुर-उदयपुर, 23 जुलाई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रदेश की जिला रेडक्रॉस शाखाओं से रक्तदान शिविरों के साथ-साथ अंगदान, देहदान और नशा मुक्ति के लिए भी विशेष कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंर्तगत रेडक्रॉस सोसायटी सदस्यों द्वारा निक्षय मित्र बनाकर राजस्थान को टीबी मुक्त किए जाने पर भी जोर दिया है। जनजाति क्षेत्रों में रेडक्रॉस गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता जताते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक कार्य हों। राज्यपाल ने जिला कलेक्टरों से प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत गांव गोद लेकर उनके विकास के किए जा रहे कार्यों में सहभागी बनने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांव गोद लेकर विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का जिला कलक्टर स्तर पर समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट दी जाए। इससे ग्राम...

केन्द्रीय आम बजट में 4 करोड़ रोज़गार देने का ऐलान, परन्तु पिछली घोषणानुरूप 20 करोड़ रोज़गार ही नहीं दे पाये - सांसद डांगी

चित्र
 केन्द्रीय आम बजट में 4 करोड़ रोज़गार देने का ऐलान, परन्तु पिछली घोषणानुरूप 20 करोड़ रोज़गार ही नहीं दे पाये - सांसद डांगी आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डाँगी ने नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आमबजट 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जिसके तहत 10 साल में 20. करोड़ नौकरियां देनी थी। परन्तु पिछले वादे पूरे नहीं किये गये और बजट में आगामी पांच साल में 4 करोड रोजगार का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पिछले कार्यकाल के दौरान की गई नौकरियों की घोषणा अनुसार इस बार भी आगामी पांच साल में 20 लाख नौकरियां देने की थौथी घोषणा की गई है। जबकि 30 लाख पद केन्द्र सरकार के संस्थानों में पिछले दो वर्षों से रिक्त पड़े हैं उन्हें भरने की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सांसद नीरज डांगी ने कहा कि इस बजट में आन्ध्रप्रदेश व बिहार को बड़ी सौगात दी गई है। आन्धप्रदेश को 15 हजार करोड़ की वित्तीय मदद दी गई है। इसी प्रकार बिहार में विकास की गंगा बहाते हुए वहां पर 11 हजार 500 करोड़ की वित्तीय सहायता और 26 हज...

जयपुर-असरवा एवं इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवाओं का सरदारग्राम पर ठहराव री-स्टोर*

चित्र
 *जयपुर-असरवा एवं इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवाओं का सरदारग्राम पर ठहराव री-स्टोर* जयपुर जनतंत्र की आवाज। रेलवे द्वारा जयपुर-असरवा एवं इंदौर-असारवा-इंदौर रेलसेवा का सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव को री-स्टोर किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12981, जयपुर-असरवा एवं गाडी संख्या 19315/19316, इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 22.07.24 से सरदारग्राम स्टेशन ठहराव करेगी। पूर्व में उपरोक्त रेलसेवाओं का सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया था, अब यह रेलसेवाएं सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव करेगी।

करंट से बचने का प्रशिक्षण दिया*

चित्र
 *करंट से बचने का प्रशिक्षण दिया*  जयपुर । श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक - 12-11-2022 की पालना में श्री विनोद शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत प्लॉट नं 57 गंगा विहार कॉलोनी चौमू जिला जयपुर ने पुलिस थाना बांद्रा सिंद्री जिला अजमेर में उपस्थित होकर उपस्थित मुलाजमानो को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व ऊर्जा की बचत करने का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जिसमे डेमो रमेश ने दिया। अंत में थाना अधिकारी श्रीमती पारुल यादव ने सबको धन्यवाद दिया।

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एण्ड स्पा, उदयपुर को मिला बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग रिज़ॉर्ट ऑफ द ईयर (नॉर्थ) अवार्ड

चित्र
 रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एण्ड स्पा, उदयपुर को मिला बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग रिज़ॉर्ट ऑफ द ईयर (नॉर्थ) अवार्ड उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एण्ड स्पा, उदयपुर जोकि दुनिया की प्रमुख इंटरनेशनल चेन रैडिसन होटल्स की भव्य संपत्तियों में से एक है, को द इकोनॉमिक टाइम्स एमआइसीई एण्ड वेडिंग टूरिज्म अवार्ड में ‘बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग रिज़ॉर्ट ऑफ द ईयर’ (नॉर्थ) का अवार्ड मिला है। ईटी ट्रैवेल वलर््ड द्वारा ऑरिका होटल्स एण्ड रिजॉट्र्स, मुंबई में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में इस प्रॉपर्टी को सम्मानित किया गया। भारत यहां होने वाली बड़े पैमाने की भव्य शादियों के लिए मशहूर है, जिनमें शान-ओ-शौकत और लग्जरी दिखती है। इधर, उदयपुर भी दुनिया में वेडिंग टूरिज्म के मामले में अग्रणी है। रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एण्ड स्पा, उदयपुर को झीलों के शहर के प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशंस के तौर पर पहचान मिली है। यहाँ कई अमीरों और सेलेब्रिटीज की कई शादियाँ हो चुकी हैं। विवाह के पवित्र बंधन में बंधने वाले जोड़ों को यहाँ यादगार अनुभव मिले हैं। यह सम्मान पाना शादी के लिये एक भरोसेमं...

सुमित्रा झाझडिया सी बी ई ओ धोद का स्काउट गाइड पदाधिकारियो द्वारा स्वागत

चित्र
 सुमित्रा झाझडिया सी बी ई ओ धोद का स्काउट गाइड पदाधिकारियो द्वारा स्वागत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर की ओर से सुमित्रा झाझड़िया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति धोद के पद  पर कार्य ग्रहण करने पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड सीकर, सीताराम खारिया प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट स्थानीय संघ धोद ,रश्मि दाधीच सहायक जिला कमिश्नर गाइड स्थानीय संघ धोद ,देवेश कुमार लाटा राष्ट्रपति स्काउट एवं स्काउट मास्टर ने स्काउटिंग का प्रतीक स्कार्फ, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर सीकर जिले की स्काउट गाइड गतिविधि के बारे में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। गाइडिंग के बारे में प्रियंका कुमारी सीओ गाइड ने बताया। रश्मि दाधीच ने स्थानीय संघ धोद की गतिविधियों के बारे में बताया। सुमित्रा झाझडिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्काउट गाइड पदाधिकारियो से स्काउट गाइड सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सभी को बधाई दी एवं स्काउट गाइड आंदोलन को अधिक से अधिक सहयोग देने हेतु आस्वस्त किया।

विद्या के माध्यम से ही सर्वांगीण विकास संभव - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 विद्या के माध्यम से ही सर्वांगीण विकास संभव - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विकसित भारत बनाने तथा विश्व गुरु के पद को पुनस्र्थापित करने के लिए आज आवश्यकता है भारतीय ज्ञान परंपरा को अपनाते हुए गुरू परम्परा के साथ हमें वेदों-गुरुकुलों की ओर लौटने की। ज्ञान जीवन के लिए है, केवल जीविका अर्जन तक सीमित नहीं हैं। वर्तमान युवा पीढ़ी को ज्ञान के इस रूप को समझना और अपनाना होगा। आध्यात्मिक तथा लौकिक दोनों ही क्षेत्रों की प्रगति के लिए निरंतरता एवं स्थिरता दोनों अति महत्वपूर्ण सूत्र है, जो जीवन को नवीन उर्जा से परिपूर्ण कर देते हैं। उक्त विचार मंगलवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के सभागार में आयोजित भारतीय ज्ञान परम्परा में वैदिक ज्ञान विषय पर आयोजित 54वीं तिलक आसन व्याख्यानमाला में लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. परमानंद भारद्वाज ने बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि ज्ञान परंपरा का स्त्रोत वेद हैं। श्रद्धावान होकर ही ज्ञान की प्राप्ति की जा सकती है। वेदों मे...

उदयपुर की विभूति ने इंग्लैंड़ में फहराया परचम

चित्र
 उदयपुर की विभूति ने इंग्लैंड़ में फहराया परचम  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विभूति भट्ट पुत्री रमेश चंद्र भट्ट ने मास्टर्स डिग्री फैशन कम्युनिकेशन डिजाइन नॉर्थअंबरिया यूनिवर्सिटी, न्यू केसल, इंग्लैंड से सम्पूर्ण की और ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद इंटरनेशनल फैशन ब्रांड, ज़ारा में उनका चयन हुआ। एन ई एफ टी जोधपुर से ग्रेजुएट और भारत के उत्पादों को विश्व स्तर पर लाने के लिए विभूति ने शोध कार्य किया और डिग्री हासिल की। जिसमें ब्रांडिंग, यूजर एक्सपीरियंस, डिजायर स्ट्रेटजी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, बेस्ट कम्युनिकेशन एप्स, टेक्नोलॉजी बेस्ट एक्सपीरियंस, एक्स एक्सरसाइज डिजाइन में कार, वाशिंग मशीन का आदि विषयों पर अध्ययन और रिसर्च की। विभूति के पिता रमेश चंद्र लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन में उच्च अधिकारी थे ने बताया की विभूति स्कॉलरशिप द्वारा चयनित होकर वँहा पढ़ने गई और उनका अब डॉक्टरेट करने का इरादा है। जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर कहना है कि यहां समस्या का इलाज है और यूके में जुगाड़ व्यवस्थित कर भविष्य में सिस्टम और प्रक्रिया द्वारा स्थाई किए जाते हैं। आध्यात्मिक रूप से जागृत विभूति मांडल की रहन...

ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली से ट्रेन संचालन में संरक्षा बढने के साथ-साथ समय की होगी बचत* *एक ब्लॉक सेक्शन में एक से अधिक ट्रेनें दौंडेगी* *90 किलोमीटर ट्रैक पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली लगाई गई*

चित्र
 *ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली से ट्रेन संचालन में संरक्षा बढने के साथ-साथ समय की होगी बचत* *एक ब्लॉक सेक्शन में एक से अधिक ट्रेनें दौंडेगी* *90 किलोमीटर ट्रैक पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली लगाई गई* जयपुर /उदयपुर जनतंत्र की आवाज। रेलवे द्वारा रेल संचालन में संरक्षा को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अधिक ट्रेनों का संचालन और ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने के लिए आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। संरक्षित और तीव्र रेल संचालन में आधुनिकतम सिगनल प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सिगनल प्रणाली के अपग्रेडेशन के लिए विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे में लगभग 90 किलोमीटर अत्याधुनिक ऑटोमैटिक सिगनलिंग प्रणाली लगाई गई है, जिससे संरक्षा में बढ़ोतरी होगी साथ ही लाइन क्षमता भी बढ़ेगी।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक के नेतृत्व में आधुनिक तकनीक और नवाचार पर विशेष बल दिया जा रहा है, जिससे रेल परिवहन को संरक्षित, सुगम, तीव्र, सुविधाजनक बनाने के लिए सुनिश्...

रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बजट में कुछ नहीं- पंकज शर्मा

चित्र
 रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बजट में कुछ नहीं- पंकज शर्मा उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है, जबकि यहां भाजपा इंजन सरकार है। आयकर दाताओं को मामूली सी राहत देकर पुराने रिजीम के तहत कर्मचारियों द्वारा जो बचत की जाती थी, उसमें कोई बदलाव न करकेs उन्हें बजट के प्रति हतोत्साहित किया गया है, जिससे उनका भविष्य असुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं, गरीबों एवं मध्यम वर्ग के लिए कुछ खास नहीं है। इस बजट से शिक्षा के व्यावसायीकरण को बढ़ावा मिलेगा। बजट निराशाजनक है

मुख्य आरोपी के साथ अन्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ से बाहर

चित्र
मुख्य आरोपी के साथ अन्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ से बाहर  सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी प्रतापगढ़।रानीगंज तहसील क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का पट्टी क्षेत्र के एक युवक के साथ जान पहचान थी।किशोरी को बीते 19 जुलाई को मिलने के बहाने से बुलाया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।आरोप है कि किशोरी को धारदार हथियार से जान से मारने का प्रयास भी किया गया। किसी तरह वहां से भाग कर किशोरी अपनी जान बचाई।घर पहुंच कर सारी आप-बीती अपने परिजनों को बताई।सोमवार की शाम परिजन उसे लेकर पट्टी कोतवाली आए।पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल की तो पुलिस हरकत में आ गई। किशोरी के साथ गैर समुदाय के युवकों द्वारा किए गए दुष्कर्म की जानकारी होते ही प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया।सीओ पट्टी के अवकाश पर होने के चलते सीओ रानीगंज,एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह लगभग 9 बजे रात पट्टी कोतवाली पहुंच गए। करीब दो बजे के आसपास एसपी प्रतापगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार भी पट्टी कोतवाली आ धमके और भोर चार बजे तक थाने पर डटे रहे। एसओजी की टीम व पुलिस के संयुक्त प्रयास से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है...

जनतंत्र की आवाज में प्रकाशित खबर का हुआ असर दुष्कर्म के आरोपियों के घर पहुंचा बाबा का बुलडोजर बुलडोजर पहुंचने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल गांव में मौजूद महिलाएं घर ना गिराए जाने की कर रही अपील पर मामले में कुछ भी सुनने को नहीं है तैयार प्रशासन

चित्र
 पट्टी प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी  जनतंत्र की आवाज में प्रकाशित खबर का हुआ असर दुष्कर्म के आरोपियों के घर पहुंचा बाबा का बुलडोजर  बुलडोजर पहुंचने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल  गांव में मौजूद महिलाएं घर ना गिराए जाने की कर रही अपील  पर मामले में कुछ भी सुनने को नहीं है तैयार प्रशासन  प्रशासन ने भी आधे घंटे के लिए बुलडोजर की कार्यवाही को किया गया स्थगित,परिजनों को तत्काल पेश करने की कही बात  आरोपियों को तत्काल ना पेश करने पर आधे घंटे बाद चल जाएगा आरोपियों के घर बाबा का बुलडोजर  पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव का मामला