गैंग रेप के आरोपियों का मुख्य सरगना जो देता है आरोपियों को संरक्षण पुलिस के हाथ से दूर मुख्य आरोपी वसीम का मुख्य सरगना जाफर पट्टी कस्बे में ही चलाता है मोबाइल की दुकान

 पट्टी प्रतापगढ़ 


गैंग रेप के आरोपियों का मुख्य सरगना जो देता है आरोपियों को संरक्षण पुलिस के हाथ से दूर

 


मुख्य आरोपी वसीम का मुख्य सरगना जाफर पट्टी कस्बे में ही चलाता है मोबाइल की दुकान



 




क्षेत्र के लगभग हजारों बेरोजगार युवकों को पैसे का प्रलोभन देकर करता है गुमराह 


सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो सरगना जाफर बेरोजगार युवाओं को नशे की लत में झोंक कर कराता है अवैध काम



मोबाइल गैंग का मुख्य सरगना देता है क्षेत्र के हजारों बेरोजगार युवकों को संरक्षण 


उसकी अपाची बाइक पर सवार होकर उसके द्वारा संरक्षण प्राप्त युवकों को बाजार में विद्यालय के समय फर्राटे भरते प्रतिदिन देखे जाते हैं 


संरक्षण प्राप्त होने के चलते मनबढ़ हो जाते हैं बेरोजगार युवक और दुष्कर्म जैसे घटना को दे देते हैं अंजाम 


पूर्व में भी सरगना का एक नेता साथी एक किशोरी से रेप के मामले में जा चुका है जेल 


मोबाइल दुकानों पर काम से आई हुई किशोरियों से धोखे से ले लिया जाता है नंबर और बाद में उनसे की जाती है अश्लील बातें 


बातों के दौरान उन्हें झांसे में फंसा कर ठिकानों पर बुलाकर किए जाते हैं दुष्कर्म 


पट्टी कोतवाली इलाके का मामला

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई