संदेश

मार्च 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध मादक पदार्थ सहित एक गिरफ्तार, 01 किलो 150 ग्राम गांजा किया जप्त

चित्र
 अवैध मादक पदार्थ सहित एक गिरफ्तार, 01 किलो 150 ग्राम गांजा किया जप्त कोटपूतली, 13 मार्च 2023 निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित एक जने को गिरफ्तार किया है। एसएचओ लक्ष्मीनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गश्त के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि राजमार्ग से ग्राम मलपुरा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति खड़ा है। जिसके पास गांजा है एवं वह उसे बेचने की फिराक में है। इस पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मुल्जिम श्याम लाल (49) पुत्र बंशीलाल कंजर निवासी ग्राम मोरदा हाल आबाद ग्राम मलपुरा को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 01 किलो 150 ग्राम गांजा जप्त किया। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

धर्म व सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले को हमेशा जीत मिलती है :- कसाना

चित्र
 धर्म व सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले को हमेशा जीत मिलती है :- कसाना ग्राम बीठलोदा में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना व डॉ. रोहिताश्व शर्मा एवं जिला प्रमुख रमा चौपड़ा समेत अन्य ने की शिरकत कोटपूतली, 13 मार्च 2023 निकटवर्ती ग्राम बीठलोदा स्थित बाबा भोमियां जी मंदिर में समाजसेवी कृष्ण भगतजी द्वारा नवनिर्मित शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस मौके पर आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना व डॉ. रोहिताश्व शर्मा, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, राजविवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चौपड़ा समेत अन्य अतिथियों ने शिरकत करते हुए आयोजन समिति की सराहना की। अध्यक्षता करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि जीवन में धर्म व सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति को हमेशा वि...

विधा निकेतन माध्यमिक विधालय में कक्षा दसवीं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ

*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट* *विद्या निकेतन विद्यालय संस्कारों की जननी है कैलाश राव* *सोमवार को विधा निकेतन माध्यमिक विधालय में कक्षा दसवीं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ *।  सर्वप्रथम मा भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ *अध्यक्ष एडवोकेट हरेन्द पाठक ,रमेश चौहान, व ललित गोलेछा* ने किया  ।कार्यकम में कक्षा दसवीं के भॆया बहिनो ने विचार रखे जिसमें *भूमिका ,देवाश ,कृतिका ,भव्य टेलर ने संस्कार को जीवन पर्यन्त* निभाने व विधालय का नाम रोशन करने की बात कही । *विद्यालय संस्था प्रधान कैलाश राव* ने कहा कि विद्या निकेतन विद्यालय संस्कारों की जननी है यहां से अध्ययन करने के भैया बहन मांभारती का सपूत तैयार होता है यह बात प्रमाणित है कि आज देश समाज परिवार पर आने वाले संकट के समय विद्या भारती संगठन अग्रणी भूमिका में रहता है यह आने वाली पीढ़ी भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने की अपेक्षा कीशिक्षा संस्कार ही भावी पीढ़ी का निर्माण में अपनी भूमिका रखेगा *कैलाश राव* ने कहा कि इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले *भैया बहनों ने देस नहीं अपि...

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक सम्पन्न हुई!

चित्र
 राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक सम्पन्न हुई! बारां,राष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शहर के मनियारा महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई,जिसमें मुख्य अतिथि कोटा संभाग महामंत्री रोहित नायक सरकार,जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह गौड़,संरक्षक बाबा बालकदास फुँसरा,रहे! जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के द्वारा 19 मार्च को कोटा में होली मिलन समारोह रखा गया है कोटा संभाग महामंत्री रोहित नायक सरकार ने बताया कि संगठन द्वारा मिलन समारोह में हाडौती से हर पदादिकारी व सदस्य अधिक से अधिक संख्या में कोटा जायँगे! बैठक में,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती विनीता,महिला उपाध्यक्ष पायल मीणा,संगठन मंत्री मन्जु त्यागी,महासचिव सुरेंद्र धाकड़,जिला मंत्री अर्जित जोशी,राजवीर सिंह नायक(भोज्याखेड़ी),जिलाउपाध्यक्ष मनोज मीणा,आनंद सेन,जिला प्रवक्ता भुवनेश नामा, जिला सह मंत्री विजय गुर्जर,चेतन नायक,मयंक मेघवाल,मुस्कान गर्ग,अजय नागर कलमण्डा,अविनाश, आदि उपस्थित थे!

चोमू एसएसजी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के छठ वे दिन रैली का आयोजन किया गया

चित्र
चोमू एसएसजी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के छठ वे दिन रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे के समक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुमित्रा पारीक जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता देश भक्ति गीत नाच गीत की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड सेरेमनी 2023 से किया सम्मानित*

चित्र
 *अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड सेरेमनी 2023 से किया सम्मानित* ================================== राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट और परहित सेवा समिति ट्रस्ट और कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी बीकानेर ने दो दिवसीय 11 और 12 मार्च को राष्ट्रहित सर्वोपरि को ध्यान में रखते हुए प्रथम नेशनल कॉन्फ्रेंस एंड वर्कशॉप ओन ह्यूमैनिटी रिवॉल्यूशन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त बीकानेर श्रीमान डॉ. नीरज के.पवन व विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड कर्नल श्रीमान हेमसिंह व कारगिल योद्धा श्रीमान मैजर दीपचन्द रहे इस अवसर पर ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा बूंदी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर *ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड सेरेमनी 2023* से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में 200 देशों व भारत के सभी 780 जिलो के सामाजिक कार्यकर्ताओ को बीकानेर में आयोजित प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत देश के अलावा कोरिया,भूटान, यूएई, कुवैत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, कनाडा, बरमुंडा, इराक, ईरान, सऊदी अरब, म्यामार, जापान स...

भामाशाह द्वारा विद्यालय को फर्श मेंट भेंट की

चित्र
 भामाशाह द्वारा विद्यालय को फर्श मेंट भेंट की  श्री शिव लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा के समस्त स्टाफ की प्रेरणा से प्रधानाचार्य कक्ष एवं कंप्यूटर कक्ष के लिए भामाशाह शंकरलाल अध्यापक श्री शिवलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा द्वारा कीमत 11000 रूपये की फर्श मेंट भेंट की। पूर्व मे भी भामाशाह शंकरलाल अध्यापक द्वारा विद्यालय को सहयोग दिया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के कार्य वाहक प्रधानाचार्य महाबीर प्रसाद मीणा एवम् समस्त स्टाफ ने भामाशाह शंकरलाल अध्यापक का साफा पहनाकर सम्मान किया और धन्यवाद दिया