एसओ सहित 14 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले*

*एसओ सहित 14 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले* सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने बुधवार आधी रात एक थानाध्यक्ष व 14 दरोगाओं का तबादला कर दिया। यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना महेशगंज बनाया है। इसी तरह एसआई राम गोपाल को पुलिस लाइन से थाना फतनपुर, एसआई रामकृष्ण वर्मा को पुलिस लाइन से थाना हथिगंवा, एसआई शैलेन्द्र गुप्ता को पुलिस लाइन से थाना रानीगंज, एसआई राम अवध यादव को पुलिस लाइन से थाना आसपुर देवसरा, एसआई मुसाफिर राम को पुलिस लाइन से थाना फतनपुर, एसआई देवीदीन बुंदेला को पुलिस लाइन से थाना मानिकपुर, एसआई शिवपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना महेशगंज भेजा है। इसी क्रम में एसआई विद्यानंद राम को पुलिस लाइन से थाना कोहंडौर, एसआई रामचंद्र वर्मा को पुलिस लाइन से थाना हथिगंवा, एसआई बलराम पाठक को थाना आसपुर देवसरा, एसआई अली अहमद को थाना नवाबगंज, एसआई प्रभाकर सचान को थाना संग्रामगढ़ भेजा गया है।