संदेश

फ़रवरी 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसओ सहित 14 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले*

चित्र
 *एसओ सहित 14 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले* सुभाष तिवारी लखनऊ  प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने बुधवार आधी रात एक थानाध्यक्ष व 14 दरोगाओं का तबादला कर दिया। यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना महेशगंज बनाया है। इसी तरह एसआई राम गोपाल को पुलिस लाइन से थाना फतनपुर, एसआई रामकृष्ण वर्मा को पुलिस लाइन से थाना हथिगंवा, एसआई शैलेन्द्र गुप्ता को पुलिस लाइन से थाना रानीगंज, एसआई राम अवध यादव को पुलिस लाइन से थाना आसपुर देवसरा, एसआई मुसाफिर राम को पुलिस लाइन से थाना फतनपुर, एसआई देवीदीन बुंदेला को पुलिस लाइन से थाना मानिकपुर, एसआई शिवपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना महेशगंज भेजा है। इसी क्रम में एसआई विद्यानंद राम को पुलिस लाइन से थाना कोहंडौर, एसआई रामचंद्र वर्मा को पुलिस लाइन से थाना हथिगंवा, एसआई बलराम पाठक को थाना आसपुर देवसरा, एसआई अली अहमद को थाना नवाबगंज, एसआई प्रभाकर सचान को थाना संग्रामगढ़ भेजा गया है।

अनुष्का ग्रुप द्वारा करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन

चित्र
 अनुष्का ग्रुप द्वारा करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। विद्या भवन महाविद्यालय परिसर में अनुष्का ग्रुप द्वारा करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन 1 फरवरी गुरुवार को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता हेमंत बाबेल और मीनल शर्मा थे। अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा का कहना है की आजकल के बच्चों को उनके कैरियर के प्रति जागरूक होने के साथ साथ सही मार्गदर्शन की भी अति आवश्यकता हैं। इस आयोजन में विद्यार्थियों को हेमंत बाबेल द्वारा उनके वर्तमान में भविष्य की गंभीरता पूर्वक चिंतन के साथ सही मार्गदर्शन व उनके व्यक्तित्व के अनुसार उचित नौकरी के क्षेत्र चयन के लिए मार्ग प्रशस्त किया गया। इस सेशन में हेमंत बाबेल ने बच्चों को सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की रणनीति बताते हुए उन्हें इसकी कैसे और कब की जा सकती हैं के बारे मैं भी अवगत करवाया। बच्चों ने इस सेमिनार मैं अपनी भागीदारी दिखाते हुए अपने करियर से संबंधित कई प्रश्न हेमंत बाबेल से किए और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। इस सेमिनार मैं अनुष्का ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेज जैसे...

ऑपरेशन धरपकड के तहत 139 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही

चित्र
 ऑपरेशन धरपकड के तहत 139 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। उदयपुर शहर में हो रही लगातार वारदातों के सम्बन्ध जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण, खेरवाडा एवं वृताधिकारी नगर पूर्व, नगर पश्चिम, गिर्वा, मावली, ऋषभदेव, वल्लभनगर, झाडोल व कोटडा की मीटिंग का अयोजन कर विगत पांच वर्षों में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (फायरिंग की घटना) एवं धारा 4/25 आर्म्स एक्ट (चाकूबाजी) की वारदात में संलिप्त रहे चालानशुदा अपराधियों की धरपकड करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण एवं खेरवाडा के नेतृत्व में वृत्ताधिकारीगण के सुरपविजन में जिला उदयपुर में 139 अपराधियों से पूछताछ की गई। इनमें से 71 अपराधियों को पाबंद, 05 को प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार व 02 को पूर्व के प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

जीतो उदयपुर चेप्टर द्वारा आगामी कार्यों पर चिंतन, मंथन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष से मार्गदर्शन लिया

चित्र
 जीतो उदयपुर चेप्टर द्वारा आगामी कार्यों पर चिंतन, मंथन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष से मार्गदर्शन लिया  - जीतो राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिलाल का अभिनंदन   संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर, 1 फरवरी। सामाजिक संस्था जीतो उदयपुर चेप्टर द्वारा जीतो राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल के प्रथम आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया गया। सेक्टर 11 स्थित निजी होटल के सभागार में कांतिलाल ओसवाल के आने पर जीतो प्रबन्ध समिति द्वारा आगामी कार्यों पर चिंतन, मंथन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उदयपुर चेप्टर द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए आगामी अवधि का समयबद्ध प्लान बनाने का सुझाव दिया तथा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ आर्थिक सुदृढ़ता के लिए महिला एवं युवाओं को साथ लेकर काम करने का आव्हान किया। एपेक्स डायरेक्टर राजकुमार फत्तावत ने मेवाड़ी परम्परा अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का आगाज प्रीति सोगानी व अंजली सुराणा के मंगलाचरण से हुआ। संजय भण्डारी, महावीर चपलोत ने उप...

जन समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण, काम की हो दैनिक समीक्षा मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश संभागीय आयुक्त, आईजी व जिला कलक्टर ने सरकार के आदेशों की अक्षरशः पालना के दिए निर्देश

चित्र
 जन समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण, काम की हो दैनिक समीक्षा मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश संभागीय आयुक्त, आईजी व जिला कलक्टर ने सरकार के आदेशों की अक्षरशः पालना के दिए निर्देश उदयपुर, 01 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार शाम प्रदेश के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इसमें जनसुनवाई, राजस्व प्रकरण निस्तारण, बिजली सप्लाई, जल जीवन मिशन, विभागीय कामकाज की दैनिक व साप्ताहिक समीक्षा, विकसित भारत संकल्प अभियान, कानून व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उदयपुर से संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पुलिस अधीक्षक भुवनभूषण यादव, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सहित सभी विभागीय अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में मौजूद रहकर बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बदली है तो आमजन को यह बदलाव महसूस...

मूक बधिर विद्यार्थियों ने सांकेतिक भाषा में जाना सड़क सुरक्षा का महत्व

चित्र
 मूक बधिर विद्यार्थियों ने सांकेतिक भाषा में जाना सड़क सुरक्षा का महत्व उदयपुर, 01 फरवरी। पुलिस मुख्यालय एवं जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देषानुसार आयोजित सडक सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को अभिलाषा विशेष विद्यालय के मूक बधिर विद्यार्थियों को सांकेतिक भाषा में सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। पुलिस निरीक्षक आदर्ष कुमार परिहार ने अभिलाषा विषेष विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यषाला में कक्षा 9 से 12वीं तक के मूक बधिर विद्यार्थियों को यातायात नियमो की जानकारी दी और पुलिस के कार्य, पुलिस रेंक की पहचान, बेजेज और पुलिस थाने की प्रक्रिया आदि के बारे विस्तार से बताया। विद्यालय के सांकेतिक भाषा दूभाषक श्रीमती रष्मि एंव हर्षिता ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूजा अग्रवाल ने शपथ दिलाई। सभी छात्रों ने पुलिस से रूबरू होने एवं अपनी जिज्ञासा को शांत कर सांकेतिक भाषा से खुशी जाहिर की। इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, राजकीय विद्यालय धान मंडी, राजकीय बालिका विद्यालय जगदीश चौक, राजकीय स्...

सुविवि- प्रो. हेमंत द्विवेदी आर्ट्स तथा प्रोफेसर बीएल वर्मा कॉमर्स कॉलेज के डीन बने

चित्र
 सुविवि- प्रो. हेमंत द्विवेदी आर्ट्स तथा प्रोफेसर बीएल वर्मा कॉमर्स कॉलेज के डीन बने संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज)] 1 फरवरी।। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के नए अधिष्ठाता के रूप में प्रो. हेमंत द्विवेदी ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया वहीं प्रोफेसर बीएल वर्मा को कॉमर्स कॉलेज का नया अधिष्ठाता बनाया गया है। दृश्य कला विभाग के प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी ने आर्ट्स कॉलेज से ही यू.जी.,पी.जी. और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की हैl प्रो. द्विवेदी ने वर्ष 1988 में सहायक आचार्य के रूप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ की और महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर अनेक पदों पर रहे जिसमे विभागाध्यक्ष, निदेशक और दृश्यकला संकाय के अध्यक्ष,मानविकी संकाय अध्यक्ष, सहायक अधिष्ठाता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व का निर्वाहन किया l प्रोफसर हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है क्योंकि मैं इसी विश्वविद्यालय का छात्र रहा और आज इसी महाविद्यालय का अधिष्ठाता बना हूं। वहीं वाणिज्य एवं...

पचलंगी गौ शाला में मनाया जन्मदिन

चित्र
 पचलंगी गौ शाला में मनाया जन्मदिन भाई राजेश बड़सरा के मित्र प्रभु सिंह भाटी जिला जोधपुर और देवेंद्र गोदारा जोधपुर का जन्मदिन पचलंगी गो शाला में मनया गया और उनके द्वारा गोसवमानी की गई बहुत खुशी की बात है इतनी दूर से आकर हमारी छोटी सी प्रेरणा से पचलंगी गौशाला में समय दिया हमारा प्रयास यह है हर भाई का खुशी का माहौल गौ माता के बीच  गो सेवा युवा टीम पचलंगी

सुविवि- अपनी लाइब्रेरी को जानें' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू, कुलपति प्रोफेसर मिश्रा द्वारा लिखित कॉफी टेबल बुक का विमोचन

चित्र
 सुविवि- अपनी लाइब्रेरी को जानें' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू, कुलपति प्रोफेसर मिश्रा द्वारा लिखित कॉफी टेबल बुक का विमोचन संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में कुलीब-24 'अपनी लाइब्रेरी को जानें' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन गुरुवार को हुआ।   शिक्षको व छात्रों  को पुस्तकालय की कार्य प्रणाली  से रूबरू करवाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य विषय पुस्तकालय की महत्ता तथा इसका सामाजिक सरोकार है। यह अपने प्रकार की पहली कार्यशाला है जिसमे पुस्तकालय में इस तरह के नवाचार किये जा रहे है।   कार्यक्रम का उद्घाटन  सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा व एम पी यू ए टी के  कुलपति  प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने किया। प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने विद्यार्थीयो को संबोधित करते हुए पुस्तकालय का भरपूर उपयोग लेने की प्ररेणा दी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से प्रोफेसर दौलत जोतवानी और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्रोफेसर दिनेश गुप्ता इस...

अंतरिम बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

चित्र
 अंतरिम बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सी.ए. निर्मल सिंघवी ने बताया कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट युवा, गरीब , महिला एवं किसान पर केंद्रित रहा परन्तु यह देश के सर्वांगीण विकास में सहायक रहेगा।  साथ ही छत पर सौर प्रणाली (रूफटॉप सोलराइजेशन) लगाने से प्रत्येक महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने से प्रत्येक वर्ष प्रति परिवार 15000 से ₹18000 की बचत हो सकेगी यह एक स्वागत योग्य कदम है । साथ ही आयकर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 तक की अवधि से संबंधित ₹ 25000 तक तथा वर्ष 2010-11 से वर्ष 2014-15 तक की अवधि से संबंधित ₹ 10000 तक की बकाया प्रत्यक्ष कर को वापस लेने का निर्णय लिया गया है जिससे करीबन एक करोड़ करदाताओं को लाभान्वित होने की अपेक्षा है, जो की स्वागत योग्य है। पूंजीगत व्यय को 11.1 प्रतिशत बढ़ाकर ग्यारह लाख, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह करोड़ रुपये (₹11,11,111 करोड) किया जा रहा है। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.4 प्रतिशत होगा, जिसके परिणामस्वरूप आर्थिक विक...

नीरजा मोदी स्कूल उन्नति 2024 में प्रथम

चित्र
 नीरजा मोदी स्कूल उन्नति 2024 में प्रथम संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान की समृद्धि की ओर थीम आधारित उन्नति 2024 तीन दिवसीय महाप्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भूपाल नोबल्स इनडोर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में नीरजा मोदी स्कूल के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ घोषित कर प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रोजेक्ट का निर्माण कक्षा आठवीं के छात्रों अंशुल चंदेल, रूद्रप्रियसिंह गदेन, कुशलराज सिंह एवं संकल्प संघवी द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया।

वैद्य औदिच्य ने बच्चों को सिखाये आयुर्वेद से स्वस्थ रहने के गुर

चित्र
 वैद्य औदिच्य ने बच्चों को सिखाये आयुर्वेद से स्वस्थ रहने के गुर उदयपुर (जनतंत्र की आवाज)1 फरवरी। आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता और युवा पीढ़ी को आयुर्वेद का महत्व बताने के उद्देश्य से उदयपुर के प्रतिष्ठित वैद्य शोभालाल औदिच्य ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगला में बच्चों को आयुर्वेद से स्वस्थ रहने के गुर बताए। डॉ औदिच्य ने मौसमी बीमारियों से बचाव एवं बच्चों के मानसिक विकास एवं स्वास्थ्यवर्धक उपायों की विस्तृत जानकारी दी और बच्चों को निरोगी जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए स्वस्थ जीवनशैली के लाभ बताएं। उन्होंने नियमित दिनचर्या, आहार, और उषपान से जुड़ी अच्छी आदतों की महत्ता पर बातचीत की और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। वैद्य औदिच्य ने विद्यालय में आवश्यक सुविधाओ के लिए जनसहयोग का आश्वासन दिया और आने वाले माह में आयुर्वेद शिविर का आयोजन करने की घोषणा की। इसके विद्यालय प्रमुख श्रीमती चेतना जोशी व शेरसिंह राणावत ने आभार जताया।

आयड़ नदी पेटे का नए सिरे से होगा सीमांकन, अतिक्रमण करेंगे चिन्हित

चित्र
 आयड़ नदी पेटे का नए सिरे से होगा सीमांकन, अतिक्रमण करेंगे चिन्हित जिला कलक्टर, शहर विधायक और महापौर ने अधिकारियों के साथ किया दौरा नदी पेटे के दोनों छोर पर अतिक्रमण की शिकायतों पर लिया जायजा एसडीएम गिर्वा के नेतृत्व में बनेगी कमेटी उदयपुर, 01 फरवरी। आयड़ नदी पेटे में लगातार अतिक्रमण किए जाने तथा इससे नदी की चौड़ाई सिकुड़ने की शिकायतों पर गुरूवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, शहर विधायक ताराचंद जैन और महापौर गोविन्दसिंह टांक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे। पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। जिला कलक्टर ने गिर्वा एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए नदी पेटे का सीमांकन करने के निर्देश दिए। सीमांकन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला कलक्टर श्री पोसवाल जनप्रतिनिधियों के साथ गुरूवार सुबह करीब 10.30 बजे आयड़ पुलिया पहुंचे। वहां पुलिया से कच्चे रास्ते पर होते हुए नदी पेटे में उतरे। आमजन ने अवगत कराया कि नदी की चौड़ाई करीब 200 फीट है, लेकिन जगह-जगह लोगों ने अतिक्रमण कर लिए हैं। जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने नदी पेटे में पैदल चलते ह...

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ

चित्र
 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर में वित्तीय प्रबंधन कर एनएसएस की विभिन्न इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर 1 फरवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 के बीच का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ रेणु राठौड़, एवं स्वागत उद्बोधन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अपर्णा शर्मा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ दिलीप सिंह चौहान, अधिष्ठाता, कृषि संकाय थे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने मतदान सहायता एप पर विशेष व्याख्यान दिया तथा भारत सरकार के द्वारा मतदान सहायता एप (बी एच ए) की उपयोगिता एवं नए युवाओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से संबंधित जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता द्वारा समस्त संकाय सदस्यों एवं स्वयंसेवकों को मतदाता शपथ भी दिलवाई गई। भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, सामाजिक एवं मानवीकीय संकाय, छात्र-कल्याण अधिष्ठाता डॉ माधवी राठौर द्वारा शिविर के उद्घाटन की आधिकारिक घोषणा की। इस कार्यक्रम में सभी इकाइयों के प...

गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार के साथ ही महिलाओं व देश देश के विकास को समर्पित अंतरिम बजट - सतीश अग्रवाल

चित्र
 गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार के साथ ही महिलाओं व देश देश के विकास को समर्पित अंतरिम बजट - सतीश अग्रवाल 2 करोड़ ग्रामीण परिवारों को मिलेंगे आवास एवं दो करोड़ महिलाएं बनेगी लखपति दीदी, इनकम टैक्स स्लैब यथावत रखकर करदाताओं को दी राहत सिरोही। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपानीत केंद्र सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए देश के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सतीश अग्रवाल ने इस अंतरिम बजट को देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ ही महिलाओं व देश के विकास को समर्पित बजट बताया भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सतीश अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति और विकास में विश्व पटेल पर छाया हुआ है 10 वर्ष पूर्व देश विश्व की दसवीं आर्थिक महाशक्ति था वर्तमान में विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक महाशक्ति है और अगले 5 वर्षों में विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की और अग्रसर है पिछले 10 वर्षों में 10 नए एम्स के साथ ही 7 आईआईटी 390 य...

अंतरिम बजट 2024 : अभिभावकों और विद्यार्थियों मिली निराशा, स्कूली शिक्षा पर कोई ध्यान नही दिया, उम्मीद है राजस्थान सरकार ध्यान देगी - अभिभावक संघ*

चित्र
*अंतरिम बजट 2024 : अभिभावकों और विद्यार्थियों मिली निराशा, स्कूली शिक्षा पर कोई ध्यान नही दिया, उम्मीद है राजस्थान सरकार ध्यान देगी - अभिभावक संघ* जयपुर। गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अंतरिम बजट पेश किया, बजट घोषणा के साथ ही सभी वर्गो ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी, संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा की " केंद्र सरकार का स्कूली शिक्षा पर कोई ध्यान नही, अभिभावक और विधार्थी सरकारी स्कूलों की बदहाली और निजी स्कूलों की मनमानी का शिकार हो रहे है। बजट से अभिभावकों और विद्यार्थियों को निराशा हाथ लगी है। " प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की गुरुवार को केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पूरी तरह से लोक लुभावन बजट है, यह बजट बजट ना होकर लोकसभा चुनाव में जनता को लुभाने का घोषणा पत्र मात्र है। अभिभावकों को उम्मीद थी की सरकार स्कूली शिक्षा पर ध्यान देते हुए प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाएगी किंतु सरकार आरटीई तक की पालना करवाने में पूरी तरह से असहाय नजर आ रही है, निजी स्कूल...

उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का समापन

चित्र
 उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का समापन उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। विद्या भवन द्वारा आयोजित 'समझ के साथ पढ़ना अभियान के तहत 'उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव' 3 से 31 जनवरी, 2024 तक चला। पढ़ने-लिखने और समझने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिहाज़ से विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र द्वारा इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री से रूबरू करवाकर उनके सीखने के आत्मविश्वास को बढ़ाने की पुरज़ोर कोशिश रही। इस दौरान बच्चों की आधारभूत शिक्षा को बल प्रदान करते हुए उन्हें कुशल पाठक बनने और जीवनपर्यंत सीखने के लिए प्रेरित किया गया। इस पूरे माह में विभिन्न सरकारी स्कूलों (13) व वंचित समुदाय के बच्चों ने महोत्सव में भागीदारी की। इसी क्रम में उनके साथ भाषा, विज्ञान व गणित सीखने, जेंडर की समझ, अंधविश्वास विरोधी गतिविधियाँ आयोजित की गई। इन गतिविधियों को विद्या भवन के साथ विभिन्न राष्ट्र स्तरीय संस्थाओं (एकलव्य, कथा मंच, सीएमएफ, एलएलएफ, वेलनेस, थर्ड स्पेस आदि) के विशेषज्ञों व साधन सेवियों दद्वारा संचालित किया गया। साथ ही लगभग 10 सरकारी स्कूलों के लिए पुस्तको...

बलवंत सिंह मेहता की पुण्यतिथि पर किया नमन

चित्र
 बलवंत सिंह मेहता की पुण्यतिथि पर किया नमन  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य बलवंत सिंह मेहता की पुण्यतिथि पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि मेहता राजस्थान में एक ऐसे व्यक्ति हुए जिन्होंने हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे उदयपुर के एक महान स्वतंत्रता सेनानी हुए। मेहता ने न केवल हमारे देश केा आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेहता संविधान निर्मात्री सभा के अतिरिक्त केन्द्रीय विधानसभा एवं प्रथम लोकसभा के सदस्य भी रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल मेहता की राष्ट्र भक्ति से काफी प्रभावित हुए थे। इस अवसर पर मनोज सिंह सिसोदिया, डॉ. तरूण श्रीमाली, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. हेमंत साहू, निजी सचिव केके कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. यज्ञ आमेटा, लहरनाथ, डॉ. ललित सालवी, जयप्रकाश चौबीसा, विजयलक्ष्मी सोनी, कालुसिंह , प्रतापसिंह सहित कार्यकर...

अंतरिम बजट से देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव, किसी भी तबके को कोई राहत नहीं - सांसद डांगी

चित्र
 अंतरिम बजट से देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव, किसी भी तबके को कोई राहत नहीं - सांसद डांगी आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंतरिम बजट सत्र में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें किसानों, महिलाओं, नौजवानों, नौकरी पेशा, मध्यमवर्ग सहित किसी भी तबके को कोई राहत नहीं दी गई है तथा न ही मंहगाई नियंत्रण पर कोई कारगर प्रावधान लाये गये हैं। उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट न तो देश के हित में है और न ही राजस्थान के हित में, इससे देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। सांसद नीरज डांगी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज सदन में प्रस्तुत किये गये केन्द्र सरकार के कार्यकाल के अंतिम व अंतरिम बजट -2024-25 केवल आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार के हित में तुरत-फुरत में लाया गया है। अंतरिम बजट में पिछले 10 वर्षों में 2.4 गुणा आयकर रिटर्न फाईल करने वालों में बढ़ोतरी का गुणगान किया गया जबकि आयकर की स्लैब में पिछले दस वर्षों में कोई बदलाव नहीं किये जाने से देश का हर आदमी इस दायरे में आने से आयकर रिर्टन ...

मोदी सरकार के बजट ने ना डबल इंजिन सरकार का फायदा दिया और ना ही गरीबों को राहत :- जोशी

चित्र
 मोदी सरकार के बजट ने ना डबल इंजिन सरकार का फायदा दिया और ना ही गरीबों को राहत :- जोशी  आबूरोड। केंद्र की मोदी सरकार ने जो डबल इंजन का सपना दिखाकर राजस्थान में सत्ता प्राप्त की थी उसका इस बजट में कोई प्रभाव नहीं दिखा ना ही राजस्थान को कुछ मिला और ना ही गरीब जनता को कोई फायदा या राहत दी गई यह बात प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और आबूरोड नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही कि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं कर माध्यम व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात किया महिलाओ को भी निराश करते हुए रसोई गैस पर कोई बदलाव नहीं किए पार्षद सुमित जोशी, दिनेश मेघवाल सुनील खोत सेवादल अध्यक्ष जसाराम बोस पूर्व पार्षद मोहमद असलम आदि ने अंतरिम बजट को शहरी विकास के लिए धोका बताया और आने वाले लोक सभा चुनाव में इस का भाजपा को नुकसान होने की बात कही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान महामंत्री नूर मोहम्मद जिला कांग्रेस सचिव दिलीप शर्मा सचिव गजेंद्र काग पंडित हरिओम शर्मा सत्यनारायण शर्मा आदि ने भी बजट को गरीबो और मध्यम परिवारों के हितों पर कुठाराघात वाला बताय...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आगाज

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आगाज  *स्काउट गाइड ने दिया जल संरक्षण का संदेश*  जिला स्तरीय कार्यक्रम समदड़ा तालाब क्षेत्र में हुआ आयोजित मानव *श्रृंखला बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश*  झुंझुनू,01 फरवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेतड़ी के समदडा तालाब वन क्षेत्र में किया गया । सी. ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।  इस अवसर पर स्थानीय संघ खेतड़ी के साथ साथ जिले भर के विभिन्न इको क्लब विद्यालयों एवम् महाविधालयों के स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स ने जल सरंक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  कार्यक्रम में स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया एवं समदड़ा तालाब की साफ सफाई की।  सी. ओ....

पुलिस आयुक्त ने सभी थानों में प्रतिदिन जनसुनवाई करने के दिए निर्देश* *जनसुनवाई से जुड़ी कार्रवाई को जांचने के लिए आयुक्त करेंगे औचक निरीक्षण*

चित्र
 *पुलिस आयुक्त ने सभी थानों में प्रतिदिन जनसुनवाई करने के दिए निर्देश* *जनसुनवाई से जुड़ी कार्रवाई को जांचने के लिए आयुक्त करेंगे औचक निरीक्षण* जयपुर, 01 फरवरी। पुलिस आयुक्त श्री बीजू जार्ज जोसफ ने आयुक्तालय के अधीन आने वाले सभी थाना अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन कार्य दिवस पर दोपहर 12 से 1 या शाम 4 से 5 बजे जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं।  श्री जोसफ ने कहा कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए यह व्यवस्था दी जा रही है। उन्होंने इस संबंध में सभी थानों पर जनसुनवाई के समय की सूचना पट्टी लगाने और आमजन को जनसुनवाई संबंधी सूचना के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान आम जनता, परिवादियों की शिकायत समस्याओं आदि का प्राथमिकता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि थानों में जनसुनवाई के दौरान थाना अधिकारी के साथ अनुसंधान अधिकारी को भी रखा जाए।  श्री बीजू जोसफ ने कहा कि यदि किसी कारणवश थानाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के निर्धारित समय पर अनुपस्थि...