ऑपरेशन धरपकड के तहत 139 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही
ऑपरेशन धरपकड के तहत 139 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही
उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 1 फरवरी। उदयपुर शहर में हो रही लगातार वारदातों के सम्बन्ध जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण, खेरवाडा एवं वृताधिकारी नगर पूर्व, नगर पश्चिम, गिर्वा, मावली, ऋषभदेव, वल्लभनगर, झाडोल व कोटडा की मीटिंग का अयोजन कर विगत पांच वर्षों में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (फायरिंग की घटना) एवं धारा 4/25 आर्म्स एक्ट (चाकूबाजी) की वारदात में संलिप्त रहे चालानशुदा अपराधियों की धरपकड करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण एवं खेरवाडा के नेतृत्व में वृत्ताधिकारीगण के सुरपविजन में जिला उदयपुर में 139 अपराधियों से पूछताछ की गई। इनमें से 71 अपराधियों को पाबंद, 05 को प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार व 02 को पूर्व के प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें