संदेश

जनवरी 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई पीएम मोदी की ओर से भेजी गई चादर*

चित्र
 *🔴ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई पीएम मोदी की ओर से भेजी गई चादर* *अजमेर* अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शनिवार को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक ने दरगाह शरीफ में आस्ताने पहुंच कर चादर पेश की।  मोदी ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा कि आस्था, अध्यात्म एवं ज्ञान की पावन धरा भारत के संतो, पीरों एवं फकीरों ने अपने जीवन, आदर्शों तथा विचारों से जन-जन को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। लोगों में अमन, शान्ति, सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश देते हुए उन्होंने हमारी सांस्कृतिक एकता को सशक्त किया। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने हमारी इस महान परम्परा को और समृद्ध किया। गरीब नवाज के मानवता से जुड़े संदेशों और लोकल्याण की भावना ने दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है। *पीएम ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं* पीएम मोदी ने अपने संदेश में आगे कहा, भारत निर्माण की बात कहते अमृतकाल में गौरवशाली विरासत पर गर्व कर...

उदयपुर टेल्स कहानी महोत्सव का दूसरा दिन कहानी कहने की तीन प्रतिभाओं को महोत्सव में सम्मानित किया हर विधा की कहानियां ने जमाया रंग

चित्र
 उदयपुर टेल्स कहानी महोत्सव का दूसरा दिन कहानी कहने की तीन प्रतिभाओं को महोत्सव में सम्मानित किया  हर विधा की कहानियां ने जमाया रंग विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। शिल्पग्राम स्थित पार्क एक्सजोटिका रिर्सोट में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय कहानी महोत्सव उदयपुर टेल्स के दूसरे दिन आज पहली बार कहानी कहने की तीन प्रतिभाओं को महोत्सव में सम्मानित किया गया। समारोह में तीन प्रतिष्ठित कहानीकारों मनोरम समकालीन कहानीकार और बहुमुखी कलाकार जो अपने नाटकीय वॉयसओवर, मधुर धुनों और मजाकिया कहानियों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की प्रतिभा रखने वाली और मंत्रमुग्ध कर देने वाली टेपेस्ट्री बुनने वाली उषा वेंकटरमण, श्रीमती कमला देवी और सोहन लाल नायक क्रो कहानी कहने की कला में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पश्चिमी सांस्कृतिक क्षेत्र की निदेशक, सम्मानित श्रीमती किरण सोनी गुप्ता और उदयपुर टेल्स की सह-संस्थापक सुश्री सुष्मिता सिंघा ने इन कहानीकारों के अनुकरणीय कार्य को सम्मानित किया। प्रसिद्ध कलाकार असीमा भट्ट ने कहानियाँ सुनाकर उस कालखण्ड से रूबरू कराया तो हास्...

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीसवाली के हाल बैहाल* ! *आधा दर्जन के ऊपर डाक्टर लेकिन देखने वाला एक* !

चित्र
सीसवाली - बारां ! *राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीसवाली के हाल बैहाल* ! *आधा दर्जन के ऊपर डाक्टर लेकिन देखने वाला एक* ! *ड्यूटी समय पर मरीजो को नही मिल रहै कमरो मे डाक्टर एव इलाज* ! *मरीज डाक्टर साहब को दिखाने जाते है तो मिलती है कमरो मे कुर्सीया खाली* ! *कई तो लाइट हिटर की गर्म हवा के साथ मौबाइल मे वेस्त रहते हे*  *मरीज दिखाने के लिए डाक्टरो की तलाश करते है तो पता चलता है कि डाक्टर साहब घर पर खाना खाने गये है तो कुछ धूप का आनंद लेते हुए देखे जाते है*  ! *घन्टो तक मरीजो को डाक्टरो का करना पड़ता है इन्तजार फिर भी नही हो रहा इलाज*! *सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि कुछ डाक्टर साहब तो सरकारी पर्ची पर बाहर की दवाईया लिखते* ! *यह स्वास्वास्थ्य केन्द्र है कि धर्मशाला* ! *हर रोज औपिडी मे 250 से 300 के ऊपर दिखाने को आरहै है मरीज* ! *नगर पालिका सीसवाली मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बिगड़ते हालात*  ! *इस बिगड़ती व्यवस्था का जिम्मेदार कोन* !  *सरकार व सत्ता बदल गई लेकिन व्यवस्था मे कोई बदलाव नहीं*

पतंगबाजी के दौरान बेजुबान पक्षियों का रखे ध्यान

चित्र
 पतंगबाजी के दौरान बेजुबान पक्षियों का रखे ध्यान उदयपुर 13 जनवरी। मकर संक्रांति के पर्व पर शहर भर में पतंगबाजी का आयोजन होता है। इस अवसर पर वन विभाग की ओर से बेजुबान पक्षियों का ध्यान रखने का आह्व्वान किया है। मुख्य वन संरक्षक आर. के. जैन ने पक्षियों के घोंसलों से बाहर निकलने व वापस लौटने के समय पतंग ना उड़ाने आह्वान किया है। उन्हांने यह भी बताया कि आस-पास कई पक्षी मांझे में उलझकर घायल होने की जानकारी मिले तो तुरंत क्षैत्रीय वन अधिकारी व उड़न दस्ता प्रभारी गजेन्द्र सिंह को उनके मोबाईल नंबर 7427819189 पर सूचित करा सकते है।

साधारण सभा की बैठक 16 को

चित्र
 साधारण सभा की बैठक 16 को उदयपुर, 13 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 16 जनवरी सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर पंवार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं के साथ विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने दी। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि पूर्व में बैठक स्थगन के आदेश जारी किये गये थे जिन्हें तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर दिया गया है, अब साधारण सभा की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को सुबह 11 बजे ही आयोजित होगी।

सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह आज

चित्र
 सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह आज उदयपुर, 13 जनवरी। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार देशभर मे 8वां भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस रविवार 14 जनवरी को मनाया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह जिला प्रशासन, 30 इन्फेन्ट्री ब्रिगेड-स्टेशन हेड क्वाटर्स व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे एकलिंगगढ़ छावनी स्थित युद्ध शहीद स्मारक पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के पूर्व सैनिक, वीरांगनायें, पदक धारक, वीरमाता तथा उनके आश्रित सम्मिलित होंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार समारोह में वीरांगनाओं व वीरमाताओं, पदक धारक पूर्व सैनिकों, वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों तथा सहभागी वेटरन्स का सम्मान किया जायेगा । समारोह स्थल पर मेडिकल केम्प ,का आयोजन होगा और विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से पूर्व सैनिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

बर्ड फेस्टिवल 2024 विभिन्न वेटलैंड्स पर पक्षियों की अठखेलियां देख अभिभूत हुए पक्षी प्रेमी

चित्र
 बर्ड फेस्टिवल 2024 विभिन्न वेटलैंड्स पर पक्षियों की अठखेलियां देख अभिभूत हुए पक्षी प्रेमी विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत शनिवार को पक्षी प्रेमियों को उदयपुर के प्रमुख वेटलैंड्स की विजिट करवाई गई। मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आर.के.जैन ने पक्षी पहचान एवं वेटलेण्ड़ संरक्षण संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए टीमों को हरी झण्ड़ी दिखाकर चेटक सर्किल से रवाना किया। इन टीमों द्वारा 6 रूटों में 18 वेटलेण्ड़ जिनमे मेनार, किशन करेरी, रून्द्रेड़ा, चीरवा, मंगलवाड़, पीलादर एवं भूपालसागर आदि प्रमुख वेटलेण्ड्स का विजीट कर पक्षी पहचान व अवलोकन के साथ ही जैव वैज्ञानिक सूचनाओं का संकलन किया। सेवानिवृत सीसीएफ राहुल भटनागर, वी.एस.राणा, पी.एस.चुण्ड़ावत, सुहेल मजबूर एवं साथ ही डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के सीईआ. रवि सिंह पूर्व डूंगरपुर कलक्टर विक्रम सिंह, विशेषज्ञ राजपाल सिंह, डॉ.सुरेश बाबू नवीन शर्मा, डॉ.अनिल छंगानी, डॉ.ममता शर्मा, डॉ.अशोक वर्मा ने प्रमुख वेटलेण्ड़ मेनार का भ्रमण किया। विशेषज्ञों ने स्थानीय लोगां एवं प्रकृति प्रेमियों को जलाशयों को बचाने एवं प्रक...

राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों तथा छात्र छात्रों के दल द्वारा बर्ड फेस्टिवल पर उदयपुर शहर के आसपास के तालाब पर भ्रमण किया

चित्र
 विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों तथा छात्र छात्रों के दल द्वारा  बर्ड फेस्टिवल पर उदयपुर शहर के आसपास के तालाब पर भ्रमण किया प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गोपाल सिंह आसोलिया  प्रेरणा जैन, अर्चना राव ,प्रीति राठौड़ ,नीलम पालीवाल ,खेल प्रभारी धर्मेंद्र सिंह शक्तावत जनप्रतिनिधि राकेश पोरवाल आदि द्वारा छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में खेल समारोह के पुरस्कार वितरित 2200 छात्राओं ने खेल सप्ताह में हिस्सा लिया, जीते पुरस्कार

चित्र
 राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में खेल समारोह के पुरस्कार वितरित 2200 छात्राओं ने खेल सप्ताह में हिस्सा लिया, जीते  पुरस्कार विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शनिवार को  खेल सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने की। मुख्य अतिथि उदयपुर विधायक (उदयपुर शहर)  ताराचंद  जैन रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. अक्षय शुक्ला (पूर्व पी.टी. आई.) रहे।  विधायक ताराचन्द  जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में बालिकाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही  है, बालिकाएं परीक्षा परिणामों में अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण हो रही है। यह देश के विकास के लिये शुभ संकेत है। उन्होंने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये। विशिष्ट अतिथि डॉ. अक्षय शुक्ला ने माननीय प्रधानमंत्री का नारा इंडिया फर्स्ट पर जोर देते हुए छात्राओं को कहा कि सोच हमेषा बड़ी रखनी चाहिए। उन्होंने सभी विजेता छात्राओं को श्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की ...

शिक्षा का अर्थ केवल जानकारी प्राप्त करना ही नहीं है अपितु जो निरंतर विकासरत है, वहीं भावी पीढ़ी के विकास के लिए नींव का निर्माण करता है। प्रो सारंगदेवोत

चित्र
 शिक्षा का अर्थ केवल जानकारी प्राप्त करना ही नहीं है अपितु जो निरंतर विकासरत है, वहीं भावी पीढ़ी के विकास के लिए नींव का निर्माण करता है। प्रो सारंगदेवोत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी । भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राव बहादुर ठाकुर राज सिंह बेदला स्मृति अखिल राजस्थान हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राज्य स्तरीय इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वह निश्चित समय सीमा में संकलित तथ्यों एवं निरंतर हो रहे परिवर्तनों को आत्मसात करते हुए अपनी अभिव्यक्ति को सभी के साथ दृढ़ता पूर्वक साझा करें। सभी प्रतिभागियों ने वैश्वीकरण की नई परिभाषा बताते हुए उसके सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों पर दृष्टि डालते हुए वर्तमान संदर्भ में उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में चल वैजयंती का विजेता महाविद्यालय "द स्कॉलर एरीना गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर" रहा तथा प्रथम पुरस्कार के रू...

लेकसिटी रेडियो श्रोतासंघ द्वारा कैलेंडर का विमोचन

चित्र
 : लेकसिटी रेडियो श्रोतासंघ द्वारा  कैलेंडर का विमोचन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। लेकसिटी रेडियो श्रोतासंघ द्वारा प्रकाशित वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन आकाशवाणी उदयपुर के पूर्व उद्घोषक राजेन्द्र सेन, संरक्षक नरोत्तम गौड़, अध्यक्ष परमानंद कुमावत, महिला प्रमुख सविता शर्मा द्वारा किया गया। कैलेंडर में श्रोतासंघ के सदस्यों के फोटो व फोन नम्बर दिये गये हें। कार्यक्रम में रेडियो श्रोताओं के साथ आकाशवाणी उदयपुर के उद्घोषक बीना चितौडा, ज्योति जगन, मीनाक्षी अग्रवाल, अनिता दिक्षित भी थे। श्रोताओं द्वारा गीत, मीमीक्री, कविता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

निगम को मिले बेंडीकूट रोबोट। अब सीवर हॉल में नहीं उतरेंगे सफाई कर्मी। आज होगा लोकार्पण।

चित्र
 निगम को मिले बेंडीकूट रोबोट। अब सीवर हॉल में नहीं उतरेंगे सफाई कर्मी। आज होगा लोकार्पण। उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना अंतर्गत सीवर मैन होल की सफाई हेतु दो बेंडीकूट रोबोट प्राप्त हुए हैं जिसका लोकार्पण आज असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया जाएगा।  नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 80 लाख रुपए की लागत के राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना अंतर्गत दो बेंडीकूट रोबोट उपलब्ध कराए गए हैं, जिनका लोकार्पण आज गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया जाएगा इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व सभापति रविंद्र श्रीमाली भी उपस्थित रहेंगे।  चौधरी ने बताया कि रोबोट मिलने के कारण सीवरेज में किसी प्रकार की पड़ी हुई गंदगी को आसानी से बाहर निकाला जा सकेगा।

निर्माण समिति अध्यक्ष किया आकस्मिक निरीक्षण। मिली अनियमितता, सुधारने के दिए निर्देश। 15 दिन का दिया समय। जी शेड्यूल के अनुसार काम करना होगा। ठेकेदार को दिया जाएगा नोटिस, कार्य नहीं सुधरा तो होगा ब्लैक लिस्टेड।

चित्र
 निर्माण समिति अध्यक्ष किया आकस्मिक निरीक्षण। मिली अनियमितता, सुधारने के दिए निर्देश। 15 दिन का दिया समय। जी शेड्यूल के अनुसार काम करना होगा। ठेकेदार को दिया जाएगा नोटिस, कार्य नहीं सुधरा तो होगा ब्लैक लिस्टेड। उदयपुर । नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी ने शनिवार को फिर शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए और अनियमितता पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार को लताड़ लगाते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।  नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी ने बताया कि शनिवार को नगर निगम निर्माण समिति सदस्य डॉ शिल्पा पामेचा, पार्षद मदन दवे, लोकेश कोठारी, महेंद्र भगोरा समाजसेवी राजेश वैष्णव आदि भी उपस्थित रहें।  समिति अध्यक्ष कोठारी ने वार्ड 2, 11 एवं 12 का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया। मौके पर चल रहे सीवरेज कार्य में भारी अनियमितता पायी गई। वार्ड 12 स्थित नगर परिषद कॉलोनी में क्षेत्रवासियों ने घर के ट्यूबवेल में सीवरेज का पानी आने की शिकायत की गई जिस पर जेईएन ने बताया कि चट्टानी क्षेत्र होने से खुदाई की समस्या हो रही ह...

संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन 3 बजे

चित्र
 संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन  3 बजे उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। अयोध्या में प्रभु श्री राम लला मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में संगीतमय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन सेक्टर 14 स्थित एमपी कॉलोनी गरबा पार्क में 14 जनवरी रविवार को अपराह्न 3:00 बजे  किया जाएगा। इस आयोजन में पंडित अजय भाई शास्त्री संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन करेंगे। पाठ में आसपास के सभी श्रद्धालुगण हिस्सा लेंगे। यह जानकारी मनीष मेघवाल ने दी।

संक्रान्ति पर चलेगी नारायण संस्थान की सेवा

चित्र
 संक्रान्ति पर चलेगी नारायण संस्थान की सेवा विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। पीड़ित दिव्यांग,आदिवासीजन की सेवा में 39 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति पर रविवार व सोमवार को विशेष शिविर आयोजित हो रहा है।   संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि दान-पुण्य के अवसर संक्रान्ति पर संस्थान द्वारा कोटड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र कऊचा में अन्नदान-वस्त्रदान और भण्डारा चलेगा तथा संस्थान के मुख्यालय पर दिनभर विभिन्न तरह की सेवाएं संचालित होंगी। संस्थान का प्रयास रहेगा कि हर जरूरतमंद और आदिवासी को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल-स्वेटर और भोजन-तिल-गज़क-लड्डू मिले। संस्थान ने अब तक 60 हजार से ज्यादा ऊनी वस्त्र बाँट चुका है।  इस सर्दी में 1 लाख स्वेटर और कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स का समापन सहेलियों की बाड़ी को पेपर पर उकेरा

चित्र
 तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स का समापन सहेलियों की बाड़ी को पेपर पर उकेरा उदयपुर, 13 जनवरी । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स के अंतिम दिन शुक्रवार को सहेलियों की बाड़ी के सौन्दर्य को पेपर पर उकेरा। शाम को शिल्पग्राम परिसर में कलाकारों ने कलाकृतियां उकेरी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि आर्ट केम्प में देशभर के 16 वाटर कलर आर्टिस्टों ने सहेलियों की बाड़ी के सौन्दर्य तथा शिल्पग्राम परिसर को अलग-अलग कोने से दृश्यों को पेपर पर उकेरे। उन्होंने बताया कि सभी कलाकार नवीन कलाकारों को इस कला के बारे में सिखाए। समापन समारोह में सभी कलाकारों ने अपने विचार रखे तथा उदयपुर की खूबसूरती के बारे में अपने विचार बताए। अंत में सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट एवं पोर्टफोलियो वितरित किए गए।

महाराणा फतहसिंह की 174वीं जयन्ती मनाई

चित्र
 महाराणा फतहसिंह की 174वीं जयन्ती मनाई उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। मेवाड़ के 73वें एकलिंग दीवान महाराणा फतहसिंह जी की 174वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से मनाई गई। महाराणा का जन्म पौष शुक्ल द्वितीया, विक्रम संवत 1906 (वर्ष 1849 ई.) को हुआ था। महाराणा फतहसिंह असाधारण प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व के धनी थे कुल-गौरव, देशाभिमान, स्वातंत्र्य-प्रेम एवं आत्मसम्मान उनको अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय था। महाराणा तेजस्वी, कुलाभिमानी, पराक्रमी, धीर वीर, गंभीर, नीडर, सदाचारी एवं आदर्श शासक थे। उनकी शरणागतवत्सलता भारत प्रसिद्ध थी। महाराणा ने लगभग अपने 45 वर्षों तक अदम्य उत्साह, मनोयोगपूर्वक अपने विचारों के अनुकूल निरापद राज्य किया। वे धर्मात्मा और गरीबों, विशेषतया दीन दुखियों एवं अबलाओं के सहारा थे। वे प्रतिवर्ष साधु संतों एवं विद्वानों के आदर-सत्कार में सहस्रों रुपये खर्च करते थे। उन्होंने अपने सुशासन काल में परम बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए सामुदायिक विकास, सिंचाई व्यवस्था तथा वन-संवर्द्धन आदि महत्ता के कारण वे मेवाड़ के अपराजेय और परम प्रतापी महाराण...

जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित

चित्र
 जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित उदयपुर, 12 जनवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए है। कलक्टर ने स्थानीय त्यौहार/मेले के दौरान स्थानीय अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 18 जून को निर्जला एकादशी और 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर उदयपुर जिले में अवकाश रहेगा।

जीपीए के प्रपोजल फॉर्म 31 जनवरी तक अपडेट करें

चित्र
 जीपीए के प्रपोजल फॉर्म 31 जनवरी तक अपडेट करें उदयपुर 12 जनवरी। राज्य सरकार के आदेशानुसार कार्मिकों के जीपीए के प्रपोजल फॉर्म 31 जनवरी तक अपडेट करने होंगे। विभाग की संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि राज्य कार्मिकों द्वारा वर्ष 2023-24 के सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (जीपीए) के प्रपोजल फॉर्म, प्रस्ताव पत्र, मनोनयन, दावा प्रस्तुतिकरण, प्रीमियम सत्यापन, दावा निस्तारण आदि की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन एवं पेपरलेस पैटर्न होने से समस्त राज्यकर्मी व पुलिसकर्मी को स्वयं का एवं नॉमिनी का विवरण मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना पोर्टल पर दिनांक 31.01.2024 तक आवश्यक रूप से अपडेट कर लेवे ।

साधारण सभा की बैठक स्थगित

चित्र
 साधारण सभा की बैठक स्थगित उदयपुर, 12 जनवरी। जिला परिषद उदयपुर की 16 जनवरी को आयोजित होने वाली साधारण सभा की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला परिषद की सीईओ कीर्ति राठौड़ ने दी।

सूचना केंद्र वाचनालय का अवलोकन, विद्यार्थियों को बढ़ाया हौंसला

चित्र
 सूचना केंद्र वाचनालय का अवलोकन, विद्यार्थियों को बढ़ाया हौंसला उदयपुर, 12 जनवरी। सांसद अर्जुन मीणा एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने सूचना केंद्र परिसर में संचालित वाचनालय का शुक्रवार को अवलोकन किया। वाचनालय में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते देखकर सांसद व कलक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने अवगत कराया कि प्रतिदिन सवा सौ से अधिक विद्यार्थी यहां अध्ययन के लिए जाते हैं, उन्हें पहले आओ-पहले पाओ के तहत प्रवेश दिया जाता है। विद्यार्थी पाठ्य सामग्री अपने साथ लाते हैं तथा यहां बैठकर शांत माहौल में परीक्षा की तैयारी करते हैं। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उन्हें मन लगाकर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। सांसद मीणा ने वाचनालय के विकास के लिए अपने मद से राशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी, जिसका विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

शक्तिनगर बोटलनेक हटाने पर मंथन कलक्टर ने ली सिंधी समाज के प्रतिनिधियों एवं नगर निगम अधिकारियों की बैठक

चित्र
 शक्तिनगर बोटलनेक हटाने पर मंथन कलक्टर ने ली सिंधी समाज के प्रतिनिधियों एवं नगर निगम अधिकारियों की बैठक उदयपुर, 12 जनवरी। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल पहल पर फतहपुरा चौराहा, आयड़ पुलिया के समीप, शिल्पग्राम मार्ग आदि स्थलों पर यातायात की सुगम व्यवस्था के बाद अब जिला प्रशासन शक्तिनगर बोटलनेट को हटाकर मार्ग चौड़ा कराने के लिए प्रयासरत है। इसे लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने नगर निगम के अधिकारियों तथा सिंधी समाज के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक कलक्ट्रेट मिनी सभागार में ली। बैठक में टाउनहॉल से शक्तिनगर सड़क को 40 फीट चौड़ा करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सड़क चौड़ी करने के लिए अपेक्षित जमीन को लेकर दो-तीन विकल्पों पर विचार-विमर्श किया गया। सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने भी अपना पक्ष रखा। जिला कलक्टर ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। साथ ही नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश एवं अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिसमें लोगों को कम परेशानी ह...

उदयपुर स्वामी विवेकानंद जयंती पर केरियर डे का आयोजन

चित्र
 उदयपुर स्वामी विवेकानंद जयंती पर केरियर डे का आयोजन  विवेक अग्रवाल    उदयपुर, 12 जनवरी । राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, प्रधानाचार्य चेतन पानेरी, विद्यालय प्रबंधन समिति सचिव गोपाल सिंह आसोलिया, राकेश पोरवाल, मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज, स्वीप देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, बीएन फार्मेसी डॉ प्रियदर्शनी एवं दीपक और अर्हम अकादमी से राजेंद्र कुमार सिंघवी एवं डॉ सोनल पेसिफिक यूनिवर्सिटी से लक्ष्मी नारायण चौबीसा, कृषि पर्यवेक्षक, अंकित दाधीच अंतरंग फाऊंडेशन से देवांश एवं सीमांत एवियशन अकैडमी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे करियर मेले में चार्ट प्रदर्शनी एवं रोजगार परख मुख्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया आयोजना अधिकारी ने वोटर हेल्पलाइन की जानकारी दी मुख्य अतिथि ताराचंद जैन ने विद्यालय की आवश्यकताओं एवं उनका आकलन कर यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में खेल प्रभारी धर्मेंद्र सिंह शक्तावत कार्यालय प्रभारी अरुण दोषी ,विद्याल...

निःशुल्क पंचकर्म शिविर का समापन वर्षो पुराने दर्द से राहत मिलने पर खिले चेहरे

चित्र
 निःशुल्क पंचकर्म शिविर का समापन वर्षो पुराने दर्द से राहत मिलने पर खिले चेहरे उदयपुर 12 जनवरी। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में जारी निःशुल्क पंचकर्म शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया की शीत ऋतू में ठण्ड की वजह से, अत्यधिक खडे रहने एवं अधिक वजन की वजह से लोगो के जोड़ों के दर्द की समस्या बहुत बढ़ रही है और पंचकर्म जैसी निरापद एवं प्राचीन चिकित्सा पद्धति से स्थाई मुक्ति मिल सकती है। शिविर में पंचकर्म विधाओं से किये गये उपचार से कई रोगियों को वर्षो पुराने दर्द से राहत मिली। शिविर में स्थानीय रोगियों सहित गुजरात व अन्य राल्यों से आए रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। वैद्य शोभालाल औदीच्य के नेतृत्व में शिविर में 450 के लगभग पंचकर्म की क्रियाओ से रोगियों को लाभान्वित किया गया। डॉ. औदिच्य ने बताया कि अगला पांच दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर फरवरी माह में आयोजित होगा जिसका पंजीयन औषधालय समय में किया जायेगा। चिकित्सा शिविर में वैद्य शैलेन्द्र शर्मा, वैद्य मिथिलेश शाक्यवाल, वैद्य संजय सोनी,...

हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार

चित्र
 हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। वेदांता समूह की सीसा, जस्ता और चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने नागपुर में आयोजित गुणवत्ता अवधारणाओं, एनसीक्यूसी पर 37 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्कृष्टता की उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त कर 4 इकाइयों ने पुरस्कार प्राप्त किये। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) नागपुर चैप्टर द्वारा श्री रामदेवबाबा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी मुख्य अतिथि थे।  2200 से अधिक क्वालिटी कॉन्सेप्ट टीमों और 12 हजार से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी वाले इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में, हिंदुस्तान जिंक की चार व्यावसायिक इकाइयों ने विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष सम्मान हासिल किया। राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स की इकाई से, सिंदेसर खुर्द माइन की टीम पैलेन टीम विशिष्ट पुरस्कार मेेरिटोरियस अवार्ड, राजपुरा दरीबा माइन अचीवर्स को एक्सीलेंस अवार्ड, जबकि शस्त्रों टीम को मेरिटोरियस अवार्ड म...

सुप्रकाशमति माताजी का 43 वां दीक्षा दिवस कल

चित्र
 सुप्रकाशमति माताजी का 43 वां दीक्षा दिवस कल उदयपुर। राष्ट्र संत उपसर्ग विजेता गुरु माँ गणिनि आर्यिका 105श्री सुप्रकाश मति माताजी का 43वां दिक्षा दिवस 14 जनवरी को ध्यानोदय तीर्थ पर. मनाया जायगा। सुप्रकाश ज्योति मंच के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि सुप्रकाशमति माताजी  42 वर्ष पूर्व मुंबई पोदनपुर त्रिमूर्ति पर आचार्य 108अभिनन्दन सागर एवं मुनि श्री दया सागर के कर कमलो से दीक्षित हुई। 13वर्ष की बालिका सुशीला को उस समय आर्यिका सुप्रकाशमति नाम दिया गया। माताजी ने धर्म के मार्ग पर चलते हुई सम्पूर्ण भारत वर्ष की करीब 75000हजार किलोमीटर की पद यात्रा कर जैन धर्म को प्रचार कर रही है। 14जनवरी को प्रातः 8बजे विशेष प्रभु कामधेनु शांतिनाथ पर कई प्रकार के रसों एवं अमृत के अभिषेक से दीक्षा महोत्सव का शुभारम्भ होगा। उसके बाद शांति विधान विश्व शांति हेतु एवं गुरु माँ को ज्ञान शास्त्र के रूप मे 43शास्त्र भेट किये जायगे।

विवेकानंद युवाओं के पे्ररणास्रोत शिक्षा ही राष्ट्रनिर्माण का मुख्य आधार

चित्र
 विवेकानंद युवाओं के पे्ररणास्रोत शिक्षा ही राष्ट्रनिर्माण का मुख्य आधार एन एस एस का एक दिवसीय शिविर विवेकानंद दिवस के रूप में आयोजित विवेक अग्रवाल  उदयपुर, 12 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूपाल नोबल्स कन्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई, एन सी सी और हार्टफुलनेस स्वयंसेवी संस्था के साझे में विवेकानंद जन्म दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया गया। एन एस एस के एक दिवसीय शिविर में विवेकानंद के व्यक्ति एवं कृतित्व पर एन एस एस की स्वयंसेविकाओं  एवं एन सी सी की कैडेट्स ने विचार व्यक्त किये। शिविर में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने स्वयंसेविकाओं को उद्बोधन देते हुए कहा कि युवाओं को विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। विवेकानंद युवाओं प्रेरणासा्रेत रहे हैं। इसलिए उनका जन्म दिन युवा दिवस से रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद का मानना था कि राष्ट्र निर्माण का मूल आधार शिक्षा है। वे कौशल पूर्ण शिक्षा के पक्षधर रहे हैं। वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मूल ध्येय भी कौशलपूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इस अवसर पर आयोजित आॅ...

राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 38 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया पूर्व कुलपति प्रो. बीपी भटनागर, प्रो. लोकेश भटट्, प्रो. दिव्यप्रभा नागर का किया सम्मान

चित्र
 - राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 38 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया पूर्व कुलपति प्रो. बीपी भटनागर, प्रो. लोकेश भटट्, प्रो. दिव्यप्रभा नागर का किया सम्मान - संस्थापक मनीषी पं. जनार्दनराय नागर को किया नमन -मेरे प्रशासनिक मुकाम में विद्यापीठ का योगदान -राजेन्द्र भट्ट -पिछड़े तबके को मुख्यधारा से जोड़ता है विद्यापीठ-राजेन्द्र भट्ट - विद्यापीठ की प्रगति सामूहिक प्रयासों का परिणाम-प्रो. सारंगदेवोत विवेक अग्रवाल  उदयपुर, 12 जनवरी। सामुदायिक और सामाजिक कार्योंे की विद्यापीठ की विशेष कार्यशैली समाज के पिछडे़ तबके को मुख्यधारा से जोड़ने का द्योतक है। अपनी स्थापना के वक्त की सोच को आज भी बरकरार रखकर संस्था ने समाज के प्रति सेवाभाव और कर्तव्य को निभाया ह । सामुदायिक कार्यों में सहभागिता के साथ शोधकार्यों और नवाचारों में भी विद्यापीठ की भूमिका सराहनीय रही है। बदलते समय के साथ विद्यापीठ ने नवीन व्यवसायिक और अकादमिक पाठ्यक्रमों को हाथ में लिया किन्तु मूल सोच के साथ कभी समझौता नहीं किया। यही बात विद्यापीठ को अन्य संस्थानों से अलग और बेहतर बनाती है। संस्थान ने स्थापना से लेकर वर्तमान त...

महर्षि अरविंद: दर्शन, शिक्षा एवं युवा’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

चित्र
 ’महर्षि अरविंद: दर्शन, शिक्षा एवं युवा’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 12 जनवरी। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान एवं श्रीअरविंद सोसाइटी उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में ’महर्षि अरविंद: दर्शन, शिक्षा एवं युवा’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय महाविद्यालय में किया गया। संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं अध्यापक शिक्षकों को श्रीअरविंद के दर्शन, शिक्षा दर्शन, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ एवं स्वामी विवेकानंद के आलोक में भविष्य के भारत के लिए युवाओं की भूमिका से अवगत कराना था। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, प्रार्थना एवं ध्यान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय प्रस्तुत करते हुए स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भगवती अहीर द्वारा दिया गया। श्रीअरविंद सोसाइटी उदयपुर शाखा के अध्यक्ष प्रोफेसर एम पी शर्मा द्वारा श्री अरविंद सोसाइटी के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. पी. क.े दशोरा, कुलपति मंगलायतन विश्वविद्यालय, बैसला, अलीगढ़ रहे। इन्ह...

स्थापना दिवस- स्वर लहरी -पुराने नगमों से लगाकर श्रीराम लला के भजनों तक किया सभी को भाव विभोर।

चित्र
 स्थापना दिवस- स्वर लहरी -पुराने नगमों से लगाकर श्रीराम लला  के  भजनों तक किया सभी को भाव विभोर। विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। स्वर लहरी समूह ने  अपना छठा स्थापना दिवस लगभग 150 सदस्यों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । चेयरपर्सन श्रीमती पुष्पा  कोठारी ने बताया कि समारोह सम्माननीय अतिथि श्रीमान डॉ अजय जी मुरडीया साहब, श्रीमान अजय जी अग्रवाल साहब ,डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स ,डॉक्टर प्रेम भंडारी साहब, डीवाईएसपी श्रीमती चेतना भाटी, श्रीमती  मोदी एवम् श्रीमती गट्टानी, मनोज मुरडिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ । उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि संगीत में कोई जात-पात नहीं ,यह तो अलग-अलग विधाओं का गुलदस्ता है जिसमें सिर्फ एकता की ही खुशबू आती है । संयोजक श्रीमती पुष्पा लोढ़ा ने बताया कि स्वर लहरी की स्थापना 2017 मे यशवंत  कोठारी साहब की प्रेरणा से हुई  । इस समय इसमें 125 महिला सदस्य है जो संगीत शिक्षक फैयाज  के मार्गदर्शन में हर माह की 7 तारीख को कुम्भा संगीत परिषद में विभिन्न शैली के गीत, भजन...

सुविवि के नि:शुल्क योगाभ्यास शिविर में योग प्रशिक्षक रतन सिंह राजपुरोहित ने कराया अभ्यास

 सुविवि के नि:शुल्क योगाभ्यास शिविर में योग प्रशिक्षक रतन सिंह राजपुरोहित ने कराया अभ्यास विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। सुविवि की सामाजिक सरोकारिता की प्रतिबद्धता के अन्तर्गत विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर  में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के केफैटेरिया हाल में विगत वर्ष के 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे इस नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 2 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 117 सप्ताहों व 819 दिनों से निरंतर  प्रातः 6:00 से 7:15 आयोजित हो रहे इस शिविर में योग अभ्यासियों को  योग प्रशिक्षक श्री रतन सिंह राजपुरोहित द्वारा  शिविर  में इम्यूनिटी बढ़ाने,  हेतु सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, बकासन, गोमुखासन, सर्वांगासन, हलासन, नौकासन, भुजंगासन, वीरभद्रासन, धनुरासन के साथ साथ अनुलोम विलोम कपालभाति एवं भ्रामरी प्राणायाम के अभ्यास के साथ साथ एडवांस आसनों का प्रर्दशन...

शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं खुल्लम खुल्ला के स्तंभकार भूपेंद्र कुमार चौबीसा को मातृ शोक

चित्र
 शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं खुल्लम खुल्ला के स्तंभकार भूपेंद्र कुमार चौबीसा को मातृ शोक उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 13 जनवरी। शहर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं खुल्लम-खुल्ला के लेखक भूपेंद्र कुमार चौबीसा की माताजी श्रीमती प्रभादेवी जी पत्नी स्वर्गीय  गोविंद लाल चौबीसा का आकस्मिक देहावसान शुक्रवार को हो गया । उनकी अंतिम यात्रा शनिवार प्रात 11:00 बजे निज आवास भट्ट जी का दरवाजा कानोड़ से मोक्ष धाम के निकली गई। जानकारी के अनुसार  उनकी माताजी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। प्रसिद्ध पत्रकार भूपेंद्र कुमार चौबीसा अपनी माताजी से मिलने  कानोड गए थे। कुछ तबीयत ठीक होने पर वह पुनः उदयपुर लौट आए। अचानक उनके भाई  का फोन आया की माताजी शांत हो गई है उन्हें तुरंत कानोड रवाना होना पड़ा। पत्रकार जगत के कई साथियों ने उनकी माताजी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सहनशक्ति बनाए रखने की संवेदना प्रकट की है। इस अवसर पर जय राजस्थान के मांगीलाल,विष्णु और उनके साथी अब्दुल अज़ीज़  राजू फोटो पत्रकार राजेंद्र हिलोरिया एवं उनके करीबी साथी विवेक अग्रवाल ने भी गहरा शोक व्यक्त किय...