जीपीए के प्रपोजल फॉर्म 31 जनवरी तक अपडेट करें

 जीपीए के प्रपोजल फॉर्म 31 जनवरी तक अपडेट करें


उदयपुर 12 जनवरी। राज्य सरकार के आदेशानुसार कार्मिकों के जीपीए के प्रपोजल फॉर्म 31 जनवरी तक अपडेट करने होंगे। विभाग की संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि राज्य कार्मिकों द्वारा वर्ष 2023-24 के सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (जीपीए) के प्रपोजल फॉर्म, प्रस्ताव पत्र, मनोनयन, दावा प्रस्तुतिकरण, प्रीमियम सत्यापन, दावा निस्तारण आदि की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन एवं पेपरलेस पैटर्न होने से समस्त राज्यकर्मी व पुलिसकर्मी को स्वयं का एवं नॉमिनी का विवरण मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना पोर्टल पर दिनांक 31.01.2024 तक आवश्यक रूप से अपडेट कर लेवे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार