तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स का समापन सहेलियों की बाड़ी को पेपर पर उकेरा

 तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स का समापन

सहेलियों की बाड़ी को पेपर पर उकेरा




उदयपुर, 13 जनवरी । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स के अंतिम दिन शुक्रवार को सहेलियों की बाड़ी के सौन्दर्य को पेपर पर उकेरा। शाम को शिल्पग्राम परिसर में कलाकारों ने कलाकृतियां उकेरी।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि आर्ट केम्प में देशभर के 16 वाटर कलर आर्टिस्टों ने सहेलियों की बाड़ी के सौन्दर्य तथा शिल्पग्राम परिसर को अलग-अलग कोने से दृश्यों को पेपर पर उकेरे। उन्होंने बताया कि सभी कलाकार नवीन कलाकारों को इस कला के बारे में सिखाए। समापन समारोह में सभी कलाकारों ने अपने विचार रखे तथा उदयपुर की खूबसूरती के बारे में अपने विचार बताए। अंत में सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट एवं पोर्टफोलियो वितरित किए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई